Posts

Showing posts from October, 2018

पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय :

Image
पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पंकज आडवाणी ने यह उपलब्धि 31 अक्टूबर 2018 को चीन में आयोजित एशियन स्नूकर टूर के सेकेंड लेग में चीनी खिलाड़ी जु रेती को 6-1 हराकर हासिल की. पद्म  भूषण से सम्मानित पंकज आडवाणी ने मार्च 2018 में एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इसखिताब के जीतने के साथ ही पंकज ने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. गौरतलब है कि म्यांमर में 12 नवंबर से 27 नवंबर 2018 तक प्रतिष्ठित बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का शुभारंभ होने जा रहा है. बीते साल 2017 में भी पंकज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया. पंकज आडवाणी के बारे में : • पंकज आडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. • पंकज आडवाणी स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं. • पंकज ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2001 में जीता था. इससे पहले वे एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे . • उन्होंने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. • पंकज आडवाणी भा

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी राष्ट्र को समर्पित

Image
31 अक्टूबर, 2018 को प्रमुख भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ को राष्ट्र को समर्पित किया।  यह प्रतिमा गुजरात राज्य के नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध से लगभग 3 किमी. की दूरी में साधु द्वीप पर बनी है।  ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ 182 मीटर ऊंची है, जो कि अब विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गई है।  इससे पहले चीन में 153 मीटर ऊंची ‘स्प्रिंग टेंपल बुद्धा’ विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा थी।  विश्व की अन्य ऊंची प्रतिमाएं हैं- उशिकु दाईबुत्सू (Ushiku Daibutsu), जापान (120 मीटर ऊंची), ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, अमेरिका (93 मीटर ऊंची), ‘द मदरलैंड काल्स’, रूस (85 मीटर ऊंची) तथा ‘क्राइस्ट द रेडीमर, ब्राजील (38 मीटर ऊंची)।  ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की आधारशिला 31 अक्टूबर 2013 को उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी।  प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वनजी सुतार ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार किया और बतौर मूर्तिकार मुख्य भूमिका निभाई।  इसका निर्माण

बौद्धिक संपदा पर पहली भारत-यूएस वार्ता, 2018

Image
बौद्धिक संपदा पर पहली भारत-यूएस वार्ता (First India US Dialogue on Intellectual Property), 2018 31 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में संपन्न हुआ। अब यह वार्ता वार्षिक तौर पर नई दिल्ली और वाशिंगटन डी.सी. में बारी-बारी से आयोजित की जाएगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-31 अक्टूबर, 2018 को बौद्धिक संपदा पर पहली भारत-यूएस वार्ता, 2018 कहां संपन्न हुई? (a) मुंबई (b) नई दिल्ली (c) न्यूयॉर्क (d) अहमदाबाद उत्तर-(b)

ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस में भारत 77वें स्थान पर

Image
विश्व बैंक की ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट में भारत ने 23 स्थानों की ज़बरदस्त छलांग लगाते हुए 77वां स्थान हासिल किया है. विश्व बैंक ने 31 अक्टूबर 2018 को वैश्विक कारोबार सुगमता (ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस) रिपोर्ट जारी की. भारत का यह रैंकिंग अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दस में से 8 मानकों में भारत की स्थिति सुधरी है. दरअसल, पिछले वर्ष 190 देशों की सूची में भारत को पहली बार शीर्ष 100 में जगह मिली थी. पिछले 2 वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भारत भी शामिल है. वहीं, दक्षिण एशियाई देशों में भारत की रैंक फर्स्ट है. इससे पहले साल 2014 में भारत 6वें स्थान पर था. दुर्लभ उपलब्धि: भारत द्वारा ‘कारोबार में सुगमता’ सूचकांक में लगाई गई 23 पायदानों की ऊंची छलांग निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले वर्ष इस सूचकांक में भारत ने अपनी रैंकिंग में 30 पायदानों की जबर्दस्त छलांग लगाई थी जो भारत के आकार वाले किसी भी विशाल एवं विविधतापूर्ण देश के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि है. मुख्य बिंदु:  कारोबार सुगमता रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर है.

मालाबार पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए स्माइल योजना

Image
केरल पर्यटन द्वारा 31 अक्टूबर, 2018 को एक उच्च तकनीक डिजिटल सुविधा स्माइल (SMILE) की शुरुआत की गई है। यह उत्तर केरल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मालाबार क्षेत्र के सेवा पैकेज के बारे मे विवरण प्रदान करता है। ‘स्माइल’ (SMILE) लघु एवं मध्यम उद्योग लाभकारी आनुभाविक पर्यटन (Small and Medium Industries Leveraging Experiential Tourism) का संक्षिप्त रूप है। ‘स्माइल’ वर्चुअल टूर गाइड पर्यटकों को आकर्षक स्थानों तथा अनुभवी सेवा प्रदाताओं से जोड़ता है। इस टूर गाइड में मालाबार क्षेत्र के 40 पर्यटन स्थलों का विवरण दिया गया है।

गुरमीत बेदी द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी साहित्यिक कृतियां भेंट

Image
31 अक्टूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कवि गुरमीत बेदी ने अपनी लिखी साहित्यिक कृतियां भेंट की। प्रश्नोत्तर: प्रश्न–कहानी संग्रह ‘कहां से एक चेहरा’ के लेखक कौन हैं? (a) अरिंदम मुखर्जी (b) गुरमीत बेदी (c) अजय ठाकुर (d) ममता कालिया उत्तर-(b)

सौर जलनिधि योजना

Image
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 30 अक्टूबर, 2018 को ‘सौर जलनिधि योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को अपनी भूमि को सिंचित करने में सहायता प्रदान करने हेतु सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजनान्तर्गत राज्य के किसानों को 2500 एकड़ भूमि सिंचित करने हेतु 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर 5000 सौर पंप प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस योजना का वेब पोर्टल भी लांच किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में सौर जलनिधि योजना शुरू की गई है? (a) उत्तराखंड (b) हिमाचल प्रदेश (c) हरियाणा (d) ओडिशा उत्तर-(d)

ग्वाटेमाला, होंडुरास एवं अल सल्वाडोर की अमेरिकी आर्थिक सहायता में कटौती

Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अक्टूबर, 2018 में तीन मध्य अमेरिकी देशों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में कटौती की घोषणा की। ये देश हैं- होंडुरास, अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला। यह फैसला इन देशों से आ रहे प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाने की वजह से लिया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किन मध्य अमेरिकी देशों की आर्थिक सहायता में कटौती की घोषणा की गई? (a) होंडुरास, अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला (b) ग्वाटेमाला एवं कोस्टारिका (c) निकारागुआ एवं पनामा (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर-(a)

चीन द्वारा दक्षिणी ध्रुव पर पहला स्थायी एयरपोर्ट बनाये जाने की घोषणा

Image
चीन द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा. चीन का कहना है कि वह दक्षिणी ध्रुव जैसे ठंडे प्रदेश में एयरपोर्ट बनाने में सक्षम है.

पुस्तक – ‘महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा’

Image
अक्टूबर, 2018 में महाराणा प्रताप पर एक नई पुस्तक महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा का विमोचन किया गया। इस पुस्तक की लेखिका रीमा हूजा हैं। इस पुस्तक में महान राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन और हल्दीघाटी के प्रसिद्ध युद्ध के विषय में उल्लेख किया गया है। कि हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध 1576 ई. में मुगल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुआ था। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक – ‘महाराणा प्रताप : अजेय योद्धा’ के लेखक कौन है? (a) अमिय मजमूदार (b) रीमा हूजा (c) वेद भारवाह (d) शोभा डे उत्तर-(b)

ओडिशा सरकार ने ‘सौरा जलनिधि’ योजना का शुभारंभ किया

Image
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 30 अक्टूबर 2018 को ‘सौरा जलनिधि’ योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का उद्देश्य किसानों द्वारा सिंचाई में सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है. राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में सोलर फोटोवोल्टिक पंप सेट्स का प्रयोग बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि जहां बिजली व्यवस्था बदहाल है, वहां सिंचाई की सुविधा मुहैया कराई जा सके. योजना के बारे में: इस योजना के तहत किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी पर 5,000 सोलर पंप दिए जाएंगे. इससे राज्य के 2,500 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने योजना का वेब पोर्टल भी लांच किया. इस इवेंट में 30 जिलों के किसानों ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये भाग लिया. पहले चरण में यह योजना उन क्षेत्रों में उपलब्ध होगी जहाँ पंप सेट को चलाने के लिए विद्युत् उपलब्ध नहीं है. इस योजना से सालाना 1.52 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन होगा, तथा 5,000 परिवारों की आजीविका में मदद मिलेगी, तथा कार्बन पदचिन्हों में भी कमी आएगी. इस योजना का लाभ उन किसानों को होगा जिनके पास वैध किसान पहचान पत्र होंगे तथा जिनके पास न्यूनतम 0.5 एकड़ क

सौरभ वर्मा ने रूस ओपन खिताब जीत कर इतिहास रचा

Image
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने 29 जुलाई 2018 को रूस ओपन का खिताब अपने नाम किया. उनसे पहले महिला वर्ग में रुत्विका शिवानी ने 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी. विश्व नम्बर-65 सौरभ ने पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान के कोकी वतानाबे को मात दी. वहीं फाइनल तक का सफर तय करने वाली रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. मुख्य तथ्य •    सौरभ ने एक घंटे तक चले इस मुकाबले में वतानाबे को 18-21, 21-12, 21-17 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. •    इसके साथ ही सौरभ ने भारतीय बैडमिंटन में इतिहास रच दिया और वह इस खिताबी को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए. •    कुहू और रोहन की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन क्युंग किम और रूस के व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब से महरूम कर दिया. सौरभ वर्मा के बारे में जानकारी •    उनका जन्म 30 दिसंबर 1992 को हुआ. वे हैदराबाद के रहने वाले हैं. •    सौरभ वर्मा ने पहली बार वर्ष 2011 में राष्ट्रीय एकल ख़िताब जीता. •    इसके बाद उन्होंने उसी व

भारत एवं जापान ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे की 29 अक्टूबर 2018 को हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और जापान ने एक हाई स्पीड रेल परियोजना और नौसेना सहयोग सहित 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके अतिरिक्त दोनों देशों के विदेश मंत्रियों तथा रक्षा मंत्रियों के बीच टू प्लस टू वार्ता करने पर सहमति जताई गई. शिखर वार्ता में दोनों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के हालात सहित विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के बाद कहा, "हम दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि डिजिटल साझेदारी से लेकर साइबर क्षेत्र, स्वास्थ्य, रक्षा, समुद्र से अंतरिक्ष तक, हर क्षेत्र में हम अपनी भागीदारी को मजबूत करेंगे. प्रश्नोत्तर: प्रश्न- हाल ही में भारत और जापान बीच हुई शिखर वार्ता में कितने समझोते हुए है ? (a) 4 समझोते (b) 5 समझोते (c) 6 समझोते (d) 7 समझोते उत्तर-(c)

विश्व का पहला सॉवरेन ब्लू बॉण्ड

Image
29 अक्टूबर, 2018 को बाली, इंडोनेशिया में सेशेल्स के उपराष्ट्रपति विन्सेंट मेरिटन ने विश्व के पहले ‘सॉवरेन ब्लू बॉण्ड’ का शुभारंभ किया। यह संपोषणीय समुद्री और मत्स्ययन परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए निर्मित एक अग्रणी वित्तीय युक्ति है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस देश द्वारा विश्व का पहला ‘सॉवरेन ब्लू बॉण्ड’ का शुभारंभ किया गया? (a) सेशेल्स (b) मालदीव (c) म्यांमार (d) थाईलैंड उत्तर-(a)

जापान अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल

Image
29 अक्टूबर, 2018 को जापान ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने वाला जापान 71वां देश बना। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क की पुष्टि करने वाला 48वां देश बन गया।  भारत द्वारा वर्ष 2022 तक सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 100 गीगावॉट करने की घोषणा की गई है। भारत का लक्ष्य वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 175 गीगावॉट विद्युत उत्पादन का है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला जापान कौन-सा देश बना? (a) 71वां (b) 70वां (c) 69वां (d) 68वां उत्तर-(a) प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क की पुष्टि करने वाला जापान कौन सा देश बन गया ? (a) 71वां (b) 70वां (c) 69वां (d) 48वां उत्तर-(d) प्रश्न-भारत द्वारा वर्ष 2022 तक सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता कितने गीगावॉट करने की घोषणा की गई है ? (a) 100 गीगावॉट (b) 125 गीगावॉट (c) 150 गीगावॉट (d) 200 गीगावॉट उत्तर-(d)

पुस्तक ‘ललिता ऑफ्टर शास्त्रीजी’

Image
इस पुस्तक के लेखक संजय पति तिवारी है। यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पत्नी ललिताजी पर केंद्रित है। 29 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह पुस्तक – ललिता ऑफ्टर शास्त्रीजी का विमोचन किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘ललिता ऑफ्टर शास्त्रीजी’ के लेखक कौन है? (a) सिद्धार्थनाथ (b) संजय पति तिवारी (c) सुनील शास्त्री (d) अंश मालवीय उत्तर-(b)

मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

Image
भारत दिसंबर 2018 में यूनिसेफ की मातृत्व, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य हितधारकों की भागादीरी बैठक की मेजबानी करेगा. इसमें करीब 100 देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निम्न होंगे : यूनिसेफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिली के पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचेलेट और पीएमएनसीएच के अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे. यूनिसेफ के अनुसार, भारत ने मातृ स्वास्थ्य और बाल मृत्यु दर संकेतकों में सुधार करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. प्रश्नोत्तर: प्रश्न- मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी निम्न में से कौन से देश करेंगे ? (a) भारत (b) अमेरिका (c) चीन (d) पाकिस्तान (e) नेपाल उत्तर - (a)

वायु प्रदूषण से हर साल 6,00,000 बच्चों की मौत: डब्ल्यूएचओ

Image
वायु प्रदूषण से हर साल 6,00,000 बच्चों की मौत हो जाती है जो  पांच साल से कम उम्र के होते हैं. यह दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में प्रदूषण के कारण 2016 में करीब एक लाख से अधिक बच्चों को जान गवांनी पड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की मौत का कारण भारत की जहरीली होती हवा

एशियन गेम्स 2018 के लिए 524 सदस्यों वाले भारतीय दल की घोषणा

Image
  भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने 03 जुलाई 2018 को एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल की घोषणा की. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में 524 सदस्यों का भारतीय दल हिस्सा लेगा. यह खेल 18 अगस्त से 2 सितंबर 2018 तक जकार्ता में आयोजित किये जायेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा पूर्व घोषणा में बड़े दल के बारे में घोषणा की थी जिसके तहत 524 खिलाड़ियों को जकार्ता का टिकट दिया गया. आईओए के अनुसार इन खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने खेलों में पदक जीतने की संभावना अधिक है. इससे पहले 2014 के एशियाई खेलों में भारत ने 541 खिलाड़ी भेजे थे जिन्होंने 28 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था. एशियाई खेल 2018 के लिए भारतीय दल की विशेषताएं • इन खेलों के लिए भारतीय दल में 277 पुरुष और 247 महिलाएं शामिल हैं. • आईओए ने एथलेटिक्स से सबसे अधिक 52 प्रतिभागियों को जकार्ता भेजने की घोषणा की है. • एशियाई खेलों में इस बार आठ और नए खेलों को शामिल किया गया है. • बैडमिंटन में भारत की ओर से 20 और साइक्लिंग में 15 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि कुश्ती में 18, निशानेबाजी में 28 और टेनिस से 12 खिलाड़ी हैं. •

खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना हेतु खेल प्राधिकरण ने 734 युवाओं का चयन किया

Image
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के सफल संचालन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने 22 जुलाई 2018 को खेलों के विकास की दिशा में एक अन्य उल्लेखनीय कदम उठाया है. खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया प्रतिभा पहचान विकास छात्रवृत्ति योजना के तहत एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए 734 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. उच्च स्तरीय समिति के समक्ष लाभार्थियों के नामों का चयन करने एवं प्रस्तावित करने के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेताओं एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं से निर्मित एक प्रतिभा पहचान समिति गठित की गई जिसने निरीक्षण करने के बाद नामों को अंतिम मंजूरी दी. खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना खेलो इंडिया प्रतिभा पहचान विकास योजना के तहत 734 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें सरकार से मान्याता प्राप्त आवासीय अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.   इन खिलाड़ियों को दैनिक खर्चे, इलाज और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.     यह राशि उन्हें चार भागों में तीन-तीन महीने पर दी जाएगी.      इन खिलाड़ियों को खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रशिक्षण मिलेगा.     

देवधर ट्रॉफी, 2018-19

Image
विवरण:  23-27 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी, 2018-19 (46वां संस्करण) नई दिल्ली में आयोजित हुई।  27 अक्टूबर, 2018 को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच फिरोजशाह कोटला मैदान, नई दिल्ली में खेला गया।  फाइनल मैच में इंडिया ‘सी’ ने इंडिया ‘बी’ को 29 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।  इंडिया ‘बी’ के विरुद्ध 144 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले इंडिया‘सी’ के कप्तान अजिंक्य रहाणे को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।  इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों इंडिया ‘ए’, इंडिया ‘बी’ और इंडिया ‘सी’ ने प्रतिभाग किया।  इंडिया ‘ए’ के कप्तान दिनेश कार्तिक और इंडिया ‘बी’ के कप्तान श्रेयस अय्यर थे।  प्रतियोगिता में सर्वाधिक 199 रन श्रेयस अय्यर (इंडिया ‘बी’) ने बनाए।  सर्वाधिक विकेट इंडिया ‘सी’ के गेंदबाज विजय शंकर (7) ने प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि देवधर ट्रॉफी ‘A’ श्रेणी की घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता है, जिसका नामकरण प्रो. डी.बी. देवधर के नाम पर किया गया है।  डी.बी. देवधर को ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडियन क्रिकेट’ अर्थात भारतीय क्रि

ट्रेन-18, भारत ने तैयार की देश की पहली इंजन रहित रेल

Image
भारतीय रेलवे देश की पहली इंजन रहित हाई स्पीड ट्रेन तैयार की गई. रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में इस ट्रेन की जानकारी जारी की गई. इस ट्रेन का नाम ट्रेन-18 रखा गया है. इसे 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा. यह ट्रेन पूरी तरह से तैयार है और इसका पहला ट्रायल रन 29 अक्टूबर को तय किया गया है. इस विशेष ट्रेन की रफ्तार 160 किमी/घंटे होगी. इसे ट्रेन-18 इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसे 2018 में लॉन्च किया जा रहा है. इसी तरह की खास तकनीक का इस्तेमाल करते हुए "ट्रेन 20" नामक एक और ट्रेन का निर्माण किया गया है. यह ट्रेन 2020 से पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन-18 की विशेषताएं • चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री में इन दोनों ट्रेनों का निर्माण "मेक इन इंडिया" अभियान के तहत किया जा रहा है. • इनके निर्माण की लागत विदेशों से आयात ट्रेनों की कीमत से आधी होगी. • इस ट्रेन में लोकोमोटिव इंजन नहीं होगा. इसकी जगह ट्रेन के हर कोच में ट्रेक्शन मोटर्स लगी होंगी, जिनकी मदद से सभी कोच पटरियों पर दौड़ेंगे. रेल मंत्रालय का दावा है कि इस ट्रेन से सामान्य ट्रेन के मुकाबले यात्रा समय 20 फी

योग और माइंडफुलनेस (Yoga and Mindfulness)

Image
29 अक्टूबर, 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने योग और माइंडफुलनेस (Yoga and Mindfulness) नामक पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में किया। यह पुस्तक योग प्रवक्ता ‘मांसी गुलाटी’ ने लिखी है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-निम्नलिखित में से किस लेखक ने योग और माइंडफुलनेस (Yoga and Mind -fulness) नामक पुस्तक लिखी है? (a) मांसी गुलाटी (b) इरा त्रिवेदी (c) श्री श्री रविशंकर (d) बाबा रामदेव उत्तर-(a)

पुस्तक – ‘एंटस एमांग एलीफेंट : एन अनटचेबल फैमिली एंड द मेकिंग ऑफ मार्डन इंडिया’

Image
अक्टूबर, 2018 में अमेरिका स्थित दलित लेखिका सुजाता गिडला को उनकी पुस्तक – ‘एंटस एमांग एलीफेंट : एन अनटचेबल फैमिली एंड द मेकिंग ऑफ मार्डन इंडिया’ के लिए वर्ष 2018 का शक्ति भट्ट प्रथम किताब पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक -‘एंटस एमांग एलीफेंट : एन अनटचेबल फैमिली एंड द मेकिंग ऑफ मार्डन इंडिया’ की लेखिका कौन हैं? (a) शोभा डे (b) सुजाता गिडला (c) अरुंधति राय (d) कैमिला पार्कर उत्तर-(b)

भारत में कार्य का भविष्य रिपोर्ट

Image
 अक्टूबर, 2018 में विश्व आर्थिक मंच (WEF) और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा ‘भारत में कार्य का भविष्य : समावेशन, वृद्धि एवं परिवर्तन, एक उद्यम सर्वेक्षण’ रिपोर्ट प्रकाशित की गई।  रिपोर्ट में छोटी-बड़ी समेत 774 भारतीय कंपनियों और 5000 से अधिक युवाओं के सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है।  रिपोर्ट के अनुसार भारत में 92% रोजगार अनौपचारिक है।  अधिकांश अन्य देशों के 35-40% की तुलना में भारत में महिलाओं का जीडीपी में योगदान 17% है।  भारत का महिला श्रम बल भागीदारी दर 27% है जो वैश्विक औसत 50% से कम है।  विगत 5 वर्षों में तीव्र गति से बढ़ते रोजगार में नई नियुक्तियों में महिलाओं की भागादारी केवल 26% थी।  अनुमान है कि यदि पुरुष श्रम बल के बराबर महिला श्रमबल की भागीदारी होगी तो भारतीय अर्थव्यवस्था में 27% की वृद्धि होगी।  रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15-30 वर्ष आयु के 64% युवा व्यक्ति शिक्षा या रोजगार में नहीं हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित ‘भारत में कार्य का भविष्य रिपोर्ट’ से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? (a) भारत में 92% रोजगार अनौपच

जेयर बोलसोनारो ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति चयनित किए गये

Image
ब्राजील राष्ट्रपति चुनावों में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो को विजेता घोषित किया गया. सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल ने 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें विजेता घोषित किया. बोलसोनारो का कार्यकाल एक जनवरी 2019 से शुरू होगा.

तीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा टी-10 क्रिकेट लीग में खेलने हेतु अनुबंध(27

Image
विवरण:  22 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारतीय क्रिकेटर जहीर खान, बद्रीनाथ और आर.पी. सिंह ने दूसरी टी-10 क्रिकेट लीग खेलने हेतु अनुबंध किया। दूसरी टी-10 लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर, 2018 तक शारजाह में आयोजित की जाएगी। जहीर खान, आर.पी. सिंह, बद्रीनाथ के अलावा प्रवीण कुमार और रीतिंदर सिंह सोढ़ी भी इस लीग में खेलेंगे।  भारत के वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को टी-10 क्रिकेट लीग का आइकॉन नामित किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे। इस लीग मे कुल आठ टीमें खेलेंगी। इस वर्ष दो नई टीमें द कराचियंस और नार्दन वॉरियर्स खेलेंगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-21 नवंबर से 2 दिसंबर, 2018 तक शारजाह में आयोजित की जाने वाली टी-10 क्रिकेट लीग में कौन भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं है? (a)  जहीर खान (b) पार्थिव पटेल (c)  आर.पी. सिंह (d) प्रवीण कुमार उत्तर-(b)

पुस्तक -‘सुबह-शाम की धूप’

Image
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 27 अक्टूबर, 2018 को उपन्यास – ‘सुबह -शाम की धूप’ का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक संजय ठाकुर हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘सुबह-शाम की धूप’ के लेखक कौन हैं? (a) बलदेव भंडारी (b) जयदेव नागपाल (c) संजय ठाकुर (d) अनंत कुमार धूमल उत्तर-(c)

प्रत्यक्ष कर के आंकड़े

Image
  विवरण:  22 अक्टूबर, 2018 को वंफ्रेद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने प्रत्यक्ष कर के आंकड़े जारी किए।  जिसके अनुसार पिछले चार वित्त वर्षों के दौरान दाखिल किए गए आयकर रिटर्न की संख्या में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।  पिछले तीन वर्षों से प्रत्यक्ष कर – जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) अनुपात में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है और वित्त वर्ष 2017-18 में आंकलित 5.98 प्रतिशत का प्रत्यक्ष कर – जीडीपी अनुपात पिछले 10 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रहा है।  पिछले चार वित्त वर्षों के दौरान दाखिल किए गए आय कर रिटर्न की संख्या वित्त वर्ष 2013-14 (आधार वर्ष) के 3.79 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2017-18 में 6.85 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई है।  इस अवधि के दौरान आयकर रिटर्न भरने वाले लोगों की संख्या भी लगभग 65 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2017-18 में 5.44 करोड़ के आंकड़े को स्पर्श कर गई।  वित्त वर्ष 2013-14 में कुल मिलाकर 3.31 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किए थे।  वित्त वर्ष 2013-14 (आधार वर्ष) से जुड़े कर निर्धारण वर्ष 2014-15 के दौरान आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों ने कुल मिलाकर 26.92 लाख करोड़ रुप

पुस्तक-द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर : नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया

Image
26 अक्टूबर, 2018 को पुस्तक ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टरः नरेद्र मोदी एंड हिज इंडिया’ एलेफ बुक कंपनी द्वारा प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तक के लेखक शशि थरूर हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टरः नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया’’ के लेखक कौन है? (a) अभिषेक मनु सिंघवी (b) शशि थरूर (c) कपिल सिब्बल (d) अरविंद केजरीवाल उत्तर-(b)

नीति व्याख्यान शृंखला का चौथा संस्करण

Image
 22 अक्टूबर, 2018 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में नीति व्याख्यान शृंखला का चौथा संस्करण आयोजित हुआ।  इसका मुख्य विषय (Theme) ‘सभी के लिए कृत्रिम आसूचना : समावेशी संवृद्धि हेतु कृत्रिम आसूचना को प्रोत्साहन’ था।  एनवीआईडीआईए कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं सहसंस्थापक जेन्सेन हुआंग इस व्याख्यान शृंखला के मुख्य वक्ता थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस व्याख्यान शृंखला में शामिल हुए।  उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नीति व्याख्यान : भारत का रूपांतरण’ का उद्घाटन किया था।  तब से इस व्याख्यान शृंखला का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें विश्वभर के प्रसिद्ध वक्ता शामिल होते है।  नीति व्याख्यान शृंखला में पहला महत्वपूर्ण संबोधन सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री थरमन षनमुगरत्नम ने ‘भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था’ पर दिया था।  बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने 16 नवंबर, 2016 को दूसरा महत्वपूर्ण व्याख्यान ‘प्रौद्योगिकी और परिवर्तन’ विषय पर दिया था।  25 मई, 2017 को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में बिशप विलियन लारेंस यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. माइकल पोर्टर

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की

Image
विवरण: वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 24 अक्टूबर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. हालांकि, वह विश्व की विभिन्न टी20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ब्रावो ने अचानक ये फैसला लिया है. संन्यास लेने के बाद ब्रावो ने कहा की जुलाई 2004 में डेब्यू के समय जो जोश मेरे अंदर था, उसे मैंने पूरे करियर के दौरान बरकरार रखा. ब्रावो ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो साल पहले सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. ड्वेन ब्रावो ने अपने ऑलराउंड खेल से दुनिया भर में अच्छी पहचान बनाई. ब्रावो ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ष 2010 में खेला था और पिछले कुछ वर्षों से वह टी20 विशेषज्ञ कहलाने लगे हैं. भारत के खिलाफ आखिरी वनडे: ब्रावो ने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ धर्मशाला में 2014 में खेला था. इस दौरे के दौरान बोर्ड के साथ वेतन विवाद के कारण वेस्टइंडीज की पूरी टीम दौरे के बीच से ही स्वदेश लौट गई. ब्रावो उस समय टीम के कप्तान थे. करियर के दौरान: ब्रावो ने

भारत और बांग्लादेश के बीच जलमार्ग संपर्क बढ़ाने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर

Image
22 जुलाई, 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी राज्यमंत्री मनसुख लाल मांडविया के अनुसार भारत सरकार और बांग्लादेश की सरकार ने ब्रह्मपुत्र नदी के उपयोग से दोनों देशों के बीच जलमार्गों की स्थापना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर है। भारत-बांग्लादेश समझौतों के मुख्य बिंदु  दोनों देशों के मध्य हुए समझौते के तहत बांग्लादेश में चट्टोग्राम और मोन्गला गोदियों को भारत से आने वाले और भारत को भेजे जाने वाले सामान के आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के आने-जाने और नौवहन सेवाओं के लिए भी एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी हस्ताक्षर किए गए.  इस प्रक्रिया के लिए तटीय नौवहन मार्गों और अंतर्देशीय मार्गों को अंतिम रूप दे दिया गया है.  नदी रास्ते नौवहन सेवाएं कोलकाता-ढाका-गुवाहाटी-जोरहट के बीच शुरू की जाएगी.  आगामी 1 वर्ष के भीतर नए जलमार्ग में परिचालन शुरू होगा। अन्य प्रमुख तथ्य  भारत और बांग्लादेश के बीच 2990 किमी. भूमि सीमा और 1116 किमी. नदी की सीमा साझा है।  इसके अलावा दोनों देशों ने ब्रह्मपुत्र सहित 54 आम नदियों की भी साझेदारी की है। भारत-बांग्लादेश

भारत और म्यांयार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक

Image
 25-26 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत और म्यांमार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक (22nd National Level Meeting between India and Myanmar) नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व गृह सचिव राजीव गौबा ने किया था।  जबकि म्यांमार के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के गृहमंत्री मेजर जनरल आंग-थू ने किया।  बैठक में दोनों देशों ने अपने-अपने भू-भाग में सक्रिय उग्रवादी समूहों के विरुद्ध कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की।  दोनों देश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा सहयोग प्रदान करने और लोगों की आवाजाही और व्यापार में सहायता देने पर सहमत हुए।  इसके अलावा दोनों देशों ने वन्यजीवों तथा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।  साथ ही दोनों देश सीमा के बेहतर रेखांकन के लिए सहायक खंभों का निर्माण करने सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रबंधन पर सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत हुए। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-25-26 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत और म्यांमार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक कहां संपन्न हुई? (a) न्यापीटॉ (b) नई दिल्ली (c) मुंबई (d) कोलकाता उत्तर-(b)

पुस्तक-‘द लीडरशिप’

Image
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अक्टूबर, 2018 को पुस्तक-‘द लीडरशिप’ का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक प्रमोद शर्मा हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक-‘द लीडरशिप’ के लेखक कौन हैं? (a) हिमांशु धूलिया (b) प्रमोद शर्मा (c) अमरकांत ठाकुर (d) राकेश महाजन उत्तर-(b)

भारतीय तटीय समुदायों हेतु अनुदान

Image
17-20 अक्टूबर, 2018 को मनामा, बहरीन में हरित जलवायु कोष (GCF) बोर्ड की 21वीं बैठक संपन्न हुई।  यह वर्ष 2018 में हरित जलवायु कोष बोर्ड की तीसरी एवं अंतिम बैठक थी।  उल्लेखनीय है कि हरित जलवायु कोष संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित कोष है।  बैठक में विकासशील देशों में जलवायु कार्रवाई समर्थन के लिए नए कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं हेतु एक बिलियन डॉलर से अधिक की मंजूरी प्रदान की गई।  19 नई परियोजनाओं में हरित जलवायु कोष से 1038 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा।  इसके साथ ही निम्न उत्सर्जन एवं जलवायु-लोचशील विकास हेतु जलवायु वित्तीयन के लिए 4244 मिलियन डॉलर की परियोजनाओं का सह-वित्तीयन किया जाएगा।  बैठक में भारत के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लाखों व्यक्तियों की जलवायु लोचशीलता में वृद्धि के लिए 43.4 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी गई। नई परियोजनाओं को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के माध्यम से समर्थन दिया जाएगा।  यह भारत द्वारा पेरिस समझौते और सतत विकास हेतु एजेंडा 2030 के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदमहै।  उल्लेखनीय है कि 2030 तक प्रत्येक राष्ट्र को गरीबी एवं मुख

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन

Image
विवरण:  15-25 नवंबर, 2018 तक एआईबीए (AIBA-International Boxing Association) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप भारत में आयोजित की जाएगी।   इससे पूर्व यह चैंपियनशिप भारत में वर्ष 2006 में आयोजित हुई थी।   एआईबीए महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप का पहला संस्करण वर्ष 2001 में स्क्रैंटन, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूनाइटेड स्टेट्स) में आयोजित हुआ था।  एआईबीए (International Boxing Associtaion) का मुख्यालय लुसाने, स्विट्जरलैंड में स्थित है।  वर्तमान में इसके अंतरिम अध्यक्ष गफूर रहीमोव हैं। प्रश्नोत्तर  प्रश्न-15-25 नवंबर, 2018 तक एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप किस देश में आयोजित की जाएगी?  (a) ब्रिटेन  (b) कनाडा  (c) भारत  (d) ऑस्ट्रेलिया  उत्तर-(c)

इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (नियमन जारी करने के लिए तंत्र) नियमन, 2018

Image
विवरण  अक्टूबर, 2018 में विभिन्न अवधारणाओं और वैधानिक आवश्यकताओं के अनुरूप IBBI ने ‘इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (नियम जारी करने के लिए प्रक्रिया/तंत्र) नियमन, 2018 को अधिसूचित किया।  जिससे नियम-कायदे बनाने और आम जनता से सुझाव मांगने की प्रक्रिया का संचालन किया जा सके।  IBBI आम जनता से सुझाव आमंत्रित करने के लिए उन्हे कम से कम 21 दिन का समय देगा। यह आम जनता से प्राप्त सुझावों पर गौर करेगा और इस सुझावों पर अपनी सामान्य प्रक्रिया के साथ उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।  नियम-कायदों की अधिसूचना जारी करने की तिथि से पहले ही यह काम IBBI को पूरा करना होगा।  दिवाला एंव दिवालियापन संहिता, 2016 (The Insolvency and Bankrupty code, 2016) एक आधुनिक आर्थिक कानून है।  ध्यातव्य है कि इस संहिता की धारा 240 के तहत भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (IBBI) को नियमन बनाने का सर्शत अधिकार दिया गया है।  इसकी एक शर्त है कि इन्हें सरकारी राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना (Notification) के जरिए बनाना होगा।  नियम-कायदों की अधिसूचना जारी करने की तिथि से पहले ही यह काम IBBI को

मुख्यमंत्री लोक भवन योजना

Image
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 अक्टूबर, 2018 को मुख्यमंत्री लोक भवन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का शुभारंभ उन्होंने कांगड़ा जिले के पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सारस मेला, 2018 के शुभारंभ के अवसर पर किया। मुख्यमंत्री लोक भवन योजनान्तर्गत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। इन सामुदायिक भवनों की लागत राशि 30 लाख रुपये होगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री लोक भवन योजना शुरू की गई है? (a) बिहार (b) झारखंड (c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड उत्तर-(c)

पाकिस्तान साल 2022 में भेजेगा पहला अंतरिक्ष यात्री

Image
पाकिस्तान के पहले अंतरिक्ष मिशन की योजना 2022 के लिए बनाई गई है और प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई. पाकिस्तान चीन की मदद से वर्ष 2022 में पहली बार किसी पाकिस्तानी को अंतरिक्ष में भेजेगा. इसकी घोषणा पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने 25 अक्टूबर 2018 को की. उन्होंने यह घोषणा प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली चीन यात्रा से पहले की है.

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी का 24वां दौर

Image
ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में अक्टूबर, 2018 के मध्य क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) वार्ता का 24वां दौर आयोजित किया गया। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी 16 देशों के मध्य एक वृहद क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौता है। इसमें 10 आसियान देश नामतः ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। समझौता भागीदार के साथ ही इसमें 6 आसियान मुक्त व्यापार देश ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी वार्ता का 24वां कहां आयोजित किया जाएगा? (a) ऑकलैंड (b) सिडनी (c) बैंकाक (d) नई दिल्ली उत्तर-(a)

एयरटेल दिल्ली : हाफ मैराथन

Image
विवरण:  चार बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी एथलीट सान्या रिचर्ड्स-रोस को दिल्ली ऑफ मैराथन का एंबेसडर बनाया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर, 2018 को दिल्ली में होगा।  सान्या रिचर्ड्स ने 2004, 2008, 2012 में संपन्न ओलंपिक प्रतियोगिता के 4 गुणा 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता एवं 2012 ओलंपिक में ही 400 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था।  सान्या रिचर्ड्स ने आईएएएफ विश्वकप 2006 में 400 मी. की दौड़ में 48.70 सेकंड के साथ अमेरिकी रिकॉर्ड बनाया।  एयरटेल दिल्ली ऑफ मैराथन का आयोजन वार्षिक रूप से 2005 से किया जा रहा है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-एयरटेल दिल्ली आफ मैराथन, 2018 का एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया? (a) विराट कोहली (b) उसैन बोल्ट (c) हिमा दास (d) सान्या रिचर्ड्स-रोस उत्तर-(d)

आईडीएफसी बैंक ने अपना नाम बदलकर ‘आईडीएफसी फर्स्ट’ बैंक रखा

Image
आईडीएफसी बैंक ने अपना नाम बदलकर ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड’ करने का प्रस्ताव किया है. बैंक अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट को खुद के साथ मिलाने की प्रक्रिया में है. बैंक का नाम बदलकर ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड’ करने का प्रस्ताव है. बैंक ने नाम बदलने का प्रस्ताव आरबीआई को भेजा है. अगर आरबीआई की मंजूरी मिल जाती है तो बैंक का नाम बदलकर ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड’ हो जाएगा. बैंक अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट को खुद के साथ मिलाने की प्रक्रिया में है. बैंक ने शेयर बाजार को 25 अक्टूबर 2018 को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने हुई बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक से नाम बदलने की मंजूरी मांगने का फैसला किया है. नाम बदलने के लिए मंजूरी: नाम बदलने के लिए इसके बाद विधायी एवं नियामकीय प्राधिकरणों, कंपनियों के रजिस्ट्रार, शेयरधारकों तथा अन्य संबंधित पक्षों की मंजूरी की भी जरूरत होगी. ग्राहकों पर असर: ऐसे में बैंक ग्राहकों पर ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि बैंक खुद चेकबुक बदल देता है. साथ ही, ग्राहकों को पासबुक, चेकबुक बदलवाने के लिए ज्यादा समय दिया जाएगा. ब

क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक साल में 7300 नये करोड़पति बने

Image
  विवरण: वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बढ़ती असमानताओं और चिंताओं के बीच देश में करोड़पतियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. क्रेडिट सुईस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में भारत में करोड़पतियों के क्लब में 7,300 नए लोग जुड़े हैं. इस प्रकार भारत में करोड़पतियों की संख्या लगभग 3.43 लाख हो चुकी है, जिनके पास सामूहिक रूप से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थात लगभग 441 लाख करोड़ रुपये की धनराशि मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार भारत सबसे अधिक महिला अरबपतियों (एक अरब डॉलर यानी 73.5 अरब रुपये से ज्यादा संपत्ति वाली अमीर महिलाओं) वाले देशों में शामिल है. रिपोर्ट के मुख्य बिंदु • क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक, '2018 के मध्य तक भारत में कुल 3 लाख 43 हजार करोड़पति थे. पिछले एक साल में इनकी तादाद में 7,300 का इजाफा हुआ है. • क्रेडिट सुइस की 2018 ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में नए बने करोड़पतियों में से 3,400 के पास 5- 5 करोड़ डॉलर यानी 368-368 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि 1500 के पास 10-10 करोड़ डॉलर यानी

आईबीबीआई ने भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन नियमन, 2018 अधिसूचित किए

Image
  विवरण:  भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) द्वारा 22 अक्टूबर 2018 को दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड नियमन, 2018 अधिसूचित किये गये हैं. जारी किए गए नियमन 22 अक्टूबर 2018 से ही प्रभावी हो चुके हैं. संहिता के तहत विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए अधीनस्थ कानूनों के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि आईबीबीआई में एक सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ व्यवस्था हो जिसमें नियम-कायदे बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ कारगर संवाद करना भी शामिल है. मुख्य बिंदु • इस अवधारणा और वैधानिक आवश्यकता के अनुरूप आईबीबीआई ने भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (नियम जारी करने के लिए प्रक्रिया) नियमन, 2018 अधिसूचित किए हैं, ताकि नियम-कायदे बनाने और आम जनता से सुझाव मांगने की प्रक्रिया का संचालन किया जा सके. • संहिता की धारा 196 (1) के तहत आईबीबीआई के लिए यह आवश्य्क है कि वह नियमन की अधिसूचना से पहले नियम-कायदे जारी करने के लिए आवश्यक व्यवस्था को निर्दिष्ट करे, जिसमें सार्वजनिक परामर्श प्रक्रियाओं का संचालन करना भी शामिल है. • दिवाला एवं दिवालियापन संहिता, 2016 एक आधुनिक आर्थिक कानून है. इस स

उच्च स्तरीय वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद से वार्ता

Image
विवरण : 24 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (Trade Promotion Council of India : TPCI) से वार्ता संपन्न हुई। वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वियतनाम के उपमंत्री ट्रान थान तथा टीपीसीआई के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया। यह वार्ता दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से हुई। उल्लेखनीय है कि भारत और वियतनाम के मध्य द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2015-16 में लगभग 7.8 अरब अमेरिकी डॉलर था। वर्ष 2020 तक दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर तक करने का लक्ष्य है। प्रश्नोत्तर  प्रश्न-हाल ही में वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद से वार्ता कहां संपन्न हुई? (a) नई दिल्ली में (b) बंगलुरू में (c) मुंबई में (d) अहमदाबाद में उत्तर-(a)

रबी फसलों का समर्थन मूल्य

Image
विवरण: केंद्र सरकार ने 3 अक्टूबर, 2018 को रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोत्तरी की घोषणा की। समर्थन मूल्य की घोषणा कृषि लागत व मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिश के आधार पर की जाती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ जाने से किसानों को 62635 करोड़ रु. की अतिरिक्त आय होगी। सभी फसलों (रबी सीजन) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की घोषणा की गई है। गेंहू का समर्थन मूल्य 105 रु. बढ़ाकर 1840 रु. प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जौं की खेती की लागत 860 रु. आंकी गई हैं, जिसका समर्थन मूल्य 67% बढ़ाकर 1440  रु. कर दिया गया हैं। जो पिछले साल के समर्थन मूल्य के तुलना में 30 रु. अधिक है। चना की लागत 2637 रु. प्रति क्विंटल के सापेक्ष समर्थन मूल्य 4620 रु. प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मसूर की MSP बढ़ाकर 4475 रु. प्रति क्विंटल कर दी गई हैं। जो पिछले साल की तुलना में 225 रु. अधिक हैं। रबी की प्रमुख तिलहन फसल तोरिया व सरसों का MSP 200 रु. प्रति क्विंटल बढ़ाकर 4200 रु. प्रति क्विंटल कर दिया गया है। तिलहन की फसल के अंतर्गत कुसुम के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत की वृद्धि की ग

विश्व बैंक तथा एशियन विकास बैंक के अनुसार केरल में 25,050 करोड़ का नुकसान

Image
विवरण: 4 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक तथा एशियन बैंक (ADB) के एक आकलन के मुताबिक केरल राज्य में कुल 25,050 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह नुकसान केरल में हाल ही में आई बाढ़ के उपरांत हुआ है। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन के अनुसार वास्तविक नुकसान इस आकलन से कहीं ज्यादा है। इनके द्वारा किए गए इस आकलन में औद्योगिक सेक्टर तथा बेरोजगार हुए लोगों के नुकसान को समाहित नहीं किया गया है। केरल के पुनर्निमाण के लिए नीदरलैंड द्वारा मदद की पेशकश को प्रधानमंत्री के अपना समर्थन प्रदान किया है।

विराट कोहली बने सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़

Image
विवरण: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच को मिलाकर, कुल 213 वनडे मुक़ाबलों की 205 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है. कोहली ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे सीरीज में 81 रन बनाते ही सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले सबसे कम वनडे मैचों में ये रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 259वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी. 5वें भारतीय बल्लेबाज: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस मुकाम तक पहुँचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक: कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा शतक लगाया. हशिम अमला, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच शतक लगाए हैं. चौथे कप्तान: कोहली ऐसे चौथे

भारत ने इज़राइल के साथ 77.7 करोड़ डॉलर की डिफेंस डील पर हस्ताक्षर किये

Image
भारत ने रूस के बाद इज़राइल के साथ रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए समझौता किया है. इसके तहत इज़राइल की प्रमुख सरकारी रक्षा कंपनी ने 24 अक्टूबर 2018 को भारतीय नौसेना के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत इजरायल भारत को सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल और मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच करीब 77.7 करोड़ डॉलर के रक्षा सौदों पर समझौता हस्ताक्षर किये गये हैं.