सौर जलनिधि योजना

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 30 अक्टूबर, 2018 को ‘सौर जलनिधि योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को अपनी भूमि को सिंचित करने में सहायता प्रदान करने हेतु सौर ऊर्जा के
उपयोग को बढ़ावा देना है। योजनान्तर्गत राज्य के किसानों को 2500 एकड़ भूमि सिंचित करने हेतु 90 प्रतिशत
की सब्सिडी पर 5000 सौर पंप प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस योजना का वेब पोर्टल भी लांच किया।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में सौर जलनिधि योजना शुरू की गई है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम