Posts

Showing posts from April, 2019

Indian Navy launches INS Imphal battleship

Image
 INS Imphal The Indian Navy recently launched the INS Imphal sea in the sea. INS Imphal built for Indian Navy specializes in demolition of guided missiles. The main thing about its construction is that it has been designed and built in India. INS Imphal was launched in Mumbai's Manjgon Docks by the Indian Navy. According to tradition, the name of the destructive weapons or warships that are made in the country is named after either the state capital or the big city. These INS destroyer come in second place after aircraft carriers in terms of size and destruction. The weight of this warship is currently 3,037 tonnes.

भारतीय नौसेना ने आईएनएस इम्फाल युद्धपोत लॉन्च किया

Image
 INS Imphal भारतीय नौसेना ने हाल ही में आईएनएस इम्फाल का समुद्र में जलावतरण किया. भारतीय नौसेना के लिए निर्मित आईएनएस इम्फाल गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में माहिर है. इसके निर्माण की मुख्य बात यह है कि इसे भारत में ही डिजाइन किया व बनाया गया है.  भारतीय नौसेना द्वारा आईएनएस इम्फाल का मुंबई के मंझगांव डॉक्स में जलावतरण किया गया. परंपरा के अनुसार जिन विध्वंसक हथियारों या युद्धपोतों का निर्माण देश में किया जाता है उनका नाम या तो राज्य की राजधानी या फिर बड़े शहर के नाम पर रखा जाता है.  यह आईएनएस विध्वंसक आकार और विनाश करने के मामले में एयरक्राफ्ट कैरियर्स के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं.इस युद्धपोत का वजन फिलहाल 3,037 टन है.

World's First Maleriya Vaccine Launched

Image
World's First Maleriya Vaccine  The world's first malaria vaccine has been launched in the African country of Malawi. The first vaccine of malaria has been launched due to millions of deaths worldwide this year. Attempts were made to bring this vaccine from the last 30 years to save the children from this deadly disease. This vaccine is for children from five months to two years. The introduction of malaria vaccine will be started in Ghana and Kenya soon. The vaccine has been given the name RTS-S.

विश्व में मलेरिया का पहला टीका लॉन्च

Image
World's First Maleriya Vaccine  विश्व का पहला मलेरिया का टीका अफ्रीकी देश मलावी में लॉन्‍च कर दिया गया है. विश्वभर में प्रत्येक साल लाखों मौतों के कारण मलेरिया का पहला टीका लॉन्च किया गया है.  इस जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए पिछले 30 साल से इस टीके को लाने के प्रयास किए जा रहे थे. यह टीका पांच महीने से दो साल तक के बच्चों के लिए है. मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत जल्द ही घाना और केन्या में भी की जाएगी. वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस (RTS-S) दिया गया है.

NASA first recorded earthquake on Mars

Image
Mars The NASA-launched robotic lander 'Insight' has recorded Earthquake on Mars for the first time. This information was given by the American Space Agency. On 6 April 2019, Insight was 128th on Mars. Explain that scientists are researching on human habitation on Mars. Lander's seismometer instruments' Saismic Experiment for Interior Structure (Siais) explored the weak seismic signals on April 6, 2019. However, the scientists are still exploring the exact reasons for the stir.

नासा ने पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज किया

Image
Mars नासा द्वारा प्रक्षेपित रोबोटिक लैंडर ‘इनसाइट’ ने पहली बार मंगल पर भूकंप दर्ज किया है. यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी. इनसाइट का 6 अप्रैल 2019 को मंगल पर 128वां दिन था. बता दें कि मंगल ग्रह पर वैज्ञानिक मानव बस्‍ती बसाने पर शोध कर रहे हैं. लैंडर के भूकंपमापी यंत्र ‘साइस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटीरियर स्ट्रक्चर’ (एसईआईएस) ने 6 अप्रैल 2019 को कमजोर भूकंपीय संकेतों का पता लगाया. हालांकि, वैज्ञानिक अभी भी हलचल के सही कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.

CJI Ranjan Gogoi case involved in Indu Malhotra inquiry committee

Image
CJI Ranjan Gogoi  Justice Indu Malhotra has been included on April 25, 2019, in a three-member probe committee set up to investigate allegations of sexual harassment against Supreme Court Chief Justice Ranjan Gogoi. The Supreme Court had set up a committee of three sitting judges - Justice SA Bobde, N.V. Raman and Indira Banerjee, while ordering departmental inquiry in this matter, but Justice NV Raman has refused to join the investigation.

CJI रंजन गोगोई मामला इंदू मल्होत्रा जांच समिति में शामिल

Image
CJI Ranjan Gogoi  सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में 25 अप्रैल 2019 को जस्टिस इंदू मल्होत्रा को शामिल किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस इस मामले में विभागीय जांच के आदेश देते हुए तीन सिटिंग जज- जस्टिस एसए बोबड़े, एनवी रमन और इंदिरा बनर्जी की समिति का गठन किया था लेकिन जस्टिस एनवी रमन ने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

भारत ने 2030 तक मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा

Image
India aims to eliminate malaria भारत ने साल 2027 तक मलेरिया मुक्त और साल 2030 तक मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है. भारत में हर साल लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत मलेरिया से हो जाती है.  भारत ने मलेरिया से बचने के लिए इसे पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) को 'राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया था.  आईसीएमआर ने भारत से साल 2027 तक मलेरिया को मुक्त करने और साल 2030 तक मलेरिया को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है.

RBI will release a new note of Rs 20,

Image
RBI will release a new note of Rs 20, Reserve Bank of India (RBI) will release the new notes of Mahatma Gandhi Series 20 soon. RBI has issued the notification. The notes issued in the old series will continue as usual. RBI has already issued new notes worth 10, 50, 100 and 500 rupees. Apart from this, notes of 200 and 2,000 rupees have also been issued. This new note of 20 rupees will be the 7th note issued after the note-taking.

आरबीआई जल्द जारी करेगी 20 रुपए का नया नोट,

Image
RBI will release a new note of Rs 20, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) महात्मा गांधी सीरीज के 20 रुपए के नए नोट को जल्द ही जारी करेगा. आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे. आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है. इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं. 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा.

America puts India in primary surveillance list

Image
America puts India in primary surveillance list On April 25, 2019, the United States has placed India in the list of countries for which it is closely monitored in violation of intellectual property (IP) rights. According to the US, India has not made any significant improvements in dealing with the long-standing complaints regarding intellectual property protection arrangements here. This has affected American patent rights.

अमेरिका ने भारत को प्राथमिक निगरानी सूची में रखा

Image
America puts India in primary surveillance list अमेरिका ने 25 अप्रैल 2019 को भारत को बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों के उल्लंघन के लिए ऐसे देशों की सूची में रखा है, जिनकी वह इस मामले में प्राथमिकता के साथ निगरानी करेगा. अमेरिका के अनुसार भारत ने अपने यहां बौद्धिक संपदा संरक्षण व्यवस्था को लेकर लंबे समय से चली आ रही शिकायतों से निपटने की दिशा में अभी कोई उल्लेखीय सुधार नहीं किया है. इससे अमेरिकी पेटेंटधारकों का अधिकार प्रभावित हुआ है.

Recommendation of Bajrang Punia for the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award

Image
 Bajrang Punia Indian Wrestling Federation (WFI) has recommended the name of Indian wrestler Bajrang Punia and Vineesh Phogat for the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award on April 29, 2019. Indian National Rifle Association (NRAI) has recommended to give game Ratna to Heena Sidhu and Ankur Mittal. Rajiv Gandhi Khel Ratna is the biggest sports award given to India. This award has been named after the former Prime Minister of India, Rajiv Gandhi. The award is given to a medal, a citation and Rs 7.5 lakh rewarded person. Free pass facility of Railway is provided to the people of India by the respected persons.

राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड हेतु बजरंग पुनिया के नाम की सिफारिश

Image
 Bajrang Punia भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (डब्‍ल्‍यूएफआई) ने 29 अप्रैल 2019 को राजीव गांधी खेल रत्‍न अवॉर्ड के लिए भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के नाम की सिफारिश की है.  भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल को खेल रत्न देने की सिफारिश की है. राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है.  इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपय पुरुस्कृत व्यक्ति को दिये जाते है. भारत सरकार द्वारा सम्मानित व्यक्तियों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा प्रदान की जाती है.

Banned on burqa in Sri Lanka

Image
Banned on burqa in Sri Lanka After the serial bomb blasts in Sri Lanka, the Sri Lankan Government has banned clothing covering faces like Burka. According to reports, this decision has been taken by Presidential Guardian Sirisena. He also gave information on the government's decision to Twitter. The government has said that any face covering which has difficulty in identifying someone has been banned under emergency provisions.

.श्रीलंका में बुर्के पर लगा बैन

Image
Banned on burqa in Sri Lanka श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बुर्का जैसे चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है.  रिपोर्ट्स के अनुसार ये फैसला राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लिया है. उन्होंने साथ ही सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्विटर पर भी दी है. सरकार ने बताया है कि चेहरा ढकने वाली ऐसी कोई भी चीज़ जिससे किसी की पहचान करने में दिक्कत होती है उसे आपातकालीन प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है.

Amit Pangal and Gaurav Bidhudi nominated for Arjuna Award

Image
 Arjuna Award Asian Games and Asian Championships gold medalist Amit Pangal and world championship 2017 bronze medalist Gaurav Bidhudi were nominated for the Arjuna Award by the Indian Boxing Federation on 30 March 2019. Amit won the gold medal in defeating the current Olympic champion Hasanbay Odamatov of Uzbekistan in 49kg of Asian Games in Jakarta. Amit's name was recommended in the year 2018 for the Arjuna Award. Amit's name was not considered as though he had failed to test the dope in 2012. For this, he also had a one-year ban. Bidhudi's name has also been re-sent. Bidhury, who recently won silver in the national championship, was the only Indian to win medal in the 2017 World Championship in Hamburg.

अमित पंघाल और गौरव बिधूड़ी अर्जुन पुरस्कार हेतु नामित

Image
 Arjuna Award एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और विश्व चैंपियनशिप 2017 के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को 30 मार्च 2019 को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया. अमित ने जकार्ता में एशियाई खेलों में 49 किग्रा में उज्बेकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनबाय दुसमातोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. अर्जुन पुरस्कार के लिये अमित के नाम की सिफारिश साल 2018 में भी की गयी थी. अमित के नाम पर हालांकि विचार नहीं किया गया था क्योंकि वह साल 2012 में डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे. इसके लिये उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था.  बिधूड़ी का नाम भी दोबारा भेजा गया है. हाल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बिधूड़ी हैम्बर्ग में 2017 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय थे.

Announcing to launch Indian Boxing League

Image
Boxing League The Indian Boxing Federation (BFI) announced on April 30, 2019 that the franchise based league for Indian boxers may start in July-August this year. Work is going on since the beginning of the league since 2017. BFI released tender for commercial and organizing rights in the professional-style league in the year 2017. Atul Pandey, Managing Director of SportsLive, Delhi's sports management company, which has the right to league, said that we are trying to organize it after the elections are over. SportsLive is already organizing the Premier Badminton League. Indian boxers such as Amit Pangal, Shiv Thapa and veteran S Sarita Devi, who recently became Asian champions in the tournament, will face challenge with foreign boxers.

भारतीय मुक्केबाजी लीग लांच करने की घोषणा

Image
Boxing League भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 30 अप्रैल 2019 को घोषणा की कि भारतीय मुक्केबाजों के लिए फ्रेंचाइजी आधारित लीग इस साल जुलाई-अगस्त में शुरू हो सकती है.  इस लीग को शुरू करने पर साल 2017 से काम चल रहा है. बीएफआई ने साल 2017 में पेशेवर शैली की लीग के व्यावसायिक और आयोजन अधिकार के लिए निविदा जारी की थी. इस लीग का अधिकार रखने वाली दिल्ली की खेल प्रबंधन कंपनी स्पोर्ट्सलाइव के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने कहा की हम चुनाव खत्म होने के बाद इसके आयोजन का प्रयास कर रहे हैं. स्पोर्ट्सलाइव पहले ही प्रीमियर बैडमिंटन लीग का आयोजन कर रहा है. टूर्नामेंट में हाल में एशियाई चैंपियन बने अमित पंघाल, शिव थापा और अनुभवी एस सरिता देवी जैसे भारतीय मुक्केबाज विदेशी मुक्केबाजों के साथ मिलकर चुनौती पेश करेंगे.

More than 2000 matches played in India's 2018-19 domestic season

Image
domestic season More than 2000 matches were held in India's 2018-19 domestic season and it ended with Women Under-23 Challenger Trophy Final in Ranchi. India's 2018-19 cricket season will be formal end with the final of the Indian Premier League on May 12 in Hyderabad. For the first time in India domestic season 2024 matches were played between 37 teams, including 3444 match days. Earlier, during the 2017-18 season, 1032 matches were played between 28 teams, including 1892.5 match days. According to the BCCI release, 81 percent of the match was increased, during which time only 21 percent increase in session window. During the session, 13015 players applied for registration whereas 6471 players participated in the 2018-19 season. According to the release, the BCCI also took the services of 170 video analysts and the same scorers who ensured that every match on the official website is live scoring.

भारत के 2018-19 घरेलू सत्र में 2000 से अधिक मैच खेले गये

Image
domestic season भारत के 2018-19 घरेलू सत्र में 2000 से अधिक मैचों का आयोजन किया गया और इसका अंत रांची में महिला अंडर 23 चैलेंजर ट्राफी फाइनल के साथ हुआ.  इंडियन प्रीमियर लीग के 12 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल के साथ भारत के 2018-19 क्रिकेट सत्र का औपचारिक अंत होगा.  भारत घरेलू सत्र में पहली बार 37 टीमों के बीच 2024 मैच खेले गए जिसमें 3444 मैच दिन शामिल हैं. इससे पहले 2017-18 सत्र में 28 टीमों के बीच 1032 मैच खेले गए थे जिसमें 1892.5 मैच दिन शामिल हैं. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार मैच के दिनों में 81 प्रतिशत का इजाफा हुआ जबकि इस दौरान सत्र की विंडो में सिर्फ 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. सत्र के दौरान 13015 खिलाड़ियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया जबकि 6471 खिलाड़ियों ने साल 2018-19 सत्र में हिस्सा लिया. विज्ञप्ति के अनुसार बीसीसीआई ने इस दौरान 170 वीडियो विश्लेषकों और इतने ही स्कोरर की सेवाएं भी ली जिन्होंने सुनिश्चित किया कि आधिकारिक वेबसाइट पर प्रत्येक मैच की लाइव स्कोरिंग हो.

Akihito first Japanese emperor to leave the throne in 200 years

Image
Akihito first Japanese Emperor Akihito of Japan left the throne on April 30, 2019 and he is the first Japanese emperor to do this in the last 200 years. Akihito has left the throne while talking about not being able to properly discharge responsibilities due to his growing age and poor health. After Akihito, Rajkumar Naruhesho will sit on this throne. Naruhito is the eldest son of Emperor Akihito. Japan's 126th emperor will be crowned on 01 May 2019. He has studied at Oxford University. For the first time in nearly 200 years, the first emperor to leave the throne in the two centuries was the first to be retired in the world's oldest royal family. Akihito has sacrificed his throne with his will. They gave signs of leaving the throne in 2016. Japan was formally held in the royal palace about leaving the throne of Emperor Akihito.

अकिहितो 200 साल में सिंहासन छोड़ने वाले पहले जापानी सम्राट

Image
Akihito first Japanese जापान के सम्राट अकिहितो ने 30 अप्रैल 2019 को सिंहासन छोड़ दिया और पिछले 200 साल में ऐसा करने वाले वह पहले जापानी सम्राट हैं. अकिहितो ने अपनी बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य के कारण ज़िम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं करने की बात कहते हुए सिंहासन छोड़ा है अकिहितो के बाद राजकुमार नारुहितो इस सिंहासन पर बैठेंगे. नारुहितो सम्राट अकिहितो के सबसे बड़े बेटे हैं. जापान के 126वें सम्राट के तौर पर उनकी ताजपोशी 01 मई 2019 को होगी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. दो सदी में राजगद्दी छोड़ने वाले पहले सम्राट करीब 200 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब दुनिया के सबसे पुराने शाही परिवार में कोई सेवानिवृत्त हुआ. अकिहितो ने अपनी इच्छा से राजगद्दी का त्याग किया है. उन्‍होंने साल 2016 में गद्दी छोड़ने के संकेत दिए थे. जापान में सम्राट अकिहितो के गद्दी छोड़ने को लेकर शाही महल में औपचारिक आयोजन किया गया.

Anti-Naxal operations 1,125 soldiers killed

Image
Anti-Naxal operations  In response to an RTI in the reply of an RTI, the Home Ministry said that 1,225 jawans of security forces were martyred in the anti-Naxal operations from 2009 to January 2019. The maximum number of 287 jawans in 2009 and the lowest in the year of 2015 was 34. Earlier, in response to an RTI, the ministry had told that 1,190 left wing extremists were killed since 2010. According to the RTI, 112 in 2011, 108 in the year 2012, 93 in the year 2013, 81 in the year 2014, 34 in the year 2015, 40 in the year 2016, 56 in 2017 and 52 in 2018 were lost. By the end of January this year, the life of any security personnel was not carried out in anti-Naxal operations.In response to an RTI in the reply of an RTI, the Home Ministry said that 1,225 jawans of security forces were martyred in the anti-Naxal operations from 2009 to January 2019. The maximum number of 287 jawans in 2009 and the lowest in the year of 2015 was 34. Earlier, in response to an RTI, the ministry had

नक्सल-रोधी अभियानों में 1,125 जवान हुए शहीद

Image
Anti-Naxal operations  गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए.  सबसे ज़्यादा 287 जवान 2009 में और 2015 में सबसे कम 34 जवान शहीद हुए. इससे पहले, मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया था कि साल 2010 से 1,190 वामपंथी उग्रवादी मार गिराए गए. आरटीआई के अनुसार साल 2011 में 112, साल 2012 में 108, साल 2013 में 93, साल 2014 में 81, साल 2015 में 34, साल 2016 में 40, साल 2017 में 56 और साल 2018 में 52 सुरक्षा कर्मियों की जान गई. इस वर्ष जनवरी अंत तक किसी भी सुरक्षा कर्मी की जान नक्सल विरोधी अभियान में नहीं गई थी.

Sri Lanka began after the blasts to remove restrictions on social media

Image
 social media Sri Lanka has now lifted the ban imposed on social media to prevent rumors from spreading after the serial blasts that took place on Easter occasions. Security arrangements are still tight. According to reports in the blasts, about 250 people were killed, out of which 42 were foreign nationals. Immediately after the bombings, officials declared an emergency in the country and blocked social media services such as Facebook, WhatsApp, Viber and Snapchat messaging app.

श्रीलंका ने धमाकों के बाद लगे सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटा

Image
 social media श्रीलंका ने ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाके के बाद अफवाह फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को अब हटा लिया है.  सुरक्षा के इंतज़ाम अब भी पुख्ता हैं. धमाकों में रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 250 लोग मारे गए थे जिनमें से लगभग 42 विदेशी नागरिक थे. बम विस्फोटों के तुरंत बाद, अधिकारियों ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी और सोशल मीडिया सेवाओं जैसें फेसबुक, व्हाट्सएप, वाइबर और स्नैपचैट मैसेजिंग ऐप को ब्लॉक कर दिया गया.

ITTF First ranking position Indian sathiyan

Image
 sathiyan India's G. Sathyan became the first Indian to make the top 25 in Table Tennis World Ranking on April 29, 2019. In the latest rankings released by ITTF, Sathiyan has reached 24th position with the advantage of four positions. He had secured sixth position in the Asia Cup in Yokohama this month, which helped him. He was the only player in India to make the rounds of World Championship in Hungary in Hungary. Veteran Sharath Kamal, who suffered a run of 64 in the round-of-64 in Hungary, has moved up to 46th from nine places. India's number one female player Manika Batra has also lost three places and is at 59th place. G Sathiyan was born on January 08, 1993 in Chennai. Sajiyan was also given the Arjuna Award in the year 2018. He has shown tremendous game in the last 18 months and has made it to the top-100 and now the top-25. They have to play in Pro Turas, Ultimate Table Tennis League and Commonwealth Championships in the coming months. After that he will take p

ITTF रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने साथियान

Image
 sathiyan भारत के जी साथियान 29 अप्रैल 2019 को टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने. आईटीटीएफ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में साथियान चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस महीने योकोहामा में एशिया कप में छठा स्थान हासिल किया था जिसका उन्हें फायदा मिला. वे हंगरी में विश्व चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 32 में जगह बनाने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी थे. हंगरी में राउंड आफ 64 में शिकस्त झेलने वाले अनुभवी शरत कमल नौ स्थान के नुकसान से 46वें स्थान पर आ गए हैं. भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को भी तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 59वें स्थान पर हैं. जी साथियान का जन्म 08 जनवरी 1993 को चेन्नई में हुआ था. साथियान को साल 2018 में अर्जुन अवार्ड भी दिया गया था. उन्होंने पिछले 18 महीने में जबरदस्‍त खेल दिखाया है और पहले टॉप-100 और अब टॉप-25 में जगह बनाई है. उन्हें आने वाले कुछ महीनों में प्रो ट्यूर्स, अल्‍टीमेट टे‍बल टेनिस लीग और कॉमनवेल्‍थ चैंपियनशिप में खेलना हैं. इसके बाद वह विश्व कप में हिस्‍सा लेंगे. साथियान पहले इंजीनियर थे

GST e-invoice facility start

Image
GST e-invoice facility start  The goods and services tax (GST) officers are working on a system in which companies having more than a certain limit will have to remove 'e-challan' for each sale on government or GST portal. This will reduce the scope of tax evasion to a great extent. At the beginning, units with more than a certain limit will get a specific number on each electronic or e-invoice. Further, companies must remove the full electronic tax invoice or e-invoice at the full price of the sale.

जीएसटी ई- चालान निकालने की सुविधा

Image
GST e-invoice facility start  माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारी एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहे हैं जिसमें एक निश्चित सीमा से अधिक कारोबार करने वाली कंपनियों को सरकारी या जीएसटी पोर्टल पर प्रत्येक बिक्री के लिए ‘ई- चालान’ निकालना होगा. इससे कर चोरी की गुंजाइश काफी हद तक कम हो सकेगी. शुरुआत में एक निश्चित सीमा से अधिक के कारोबार वाली इकाइयों को प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक या ई- चालान पर एक विशिष्ट संख्या मिलेगी. आगे चलकर कंपनियों को बिक्री के पूरे मूल्य पर पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कर चालान या ई-इनवॉइस निकालना होगा.

Barcelona for the eighth time champions

Image
Barcelona  With the sole goal of legendary footballer Lionel Messi, Barcelona defeated Levante 1-0 on April 27, 2019 and confirmed the title of La Liga after remaining three matches. With this win, Barcelona have won nine points victory over Madrid's Atletico Madrid in second place. In the 62nd minute of this Argentinian player, Barcelona's team became the eighth time Spain's domestic league champions. This is Barcelona's 26th La Liga title, so that he reached the title of Real Madrid, winning the record 33 times.

आठवीं बार बार्सीलोना बना चैम्पियन

Image
Barcelona  दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल से बार्सीलोना ने 27 अप्रैल 2019 को यहां लेवांटे को 1-0 से हराकर तीन मैच बाकी रहते ही ला लीगा का खिताब पक्का कर लिया.  इस जीत से बार्सीलोना ने दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर नौ अंकों की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के 62वें मिनट में किये गये गोल से बार्सीलोना की टीम 11 साल में आठवीं बार स्पेन की घरेलू लीग की चैम्पियन बनीं. बार्सिलोना का यह 26वां ला लीगा खिताब है जिससे वह इस खिताब को रिकार्ड 33 बार जीतने वाले रीयाल मैड्रिड के और करीब पहुंच गया.

चिली में 15,600 साल पुराना मनुष्य का पदचिह्न मिला

Image
footprint  शोधकर्ताओं ने बताया है कि चिली में मनुष्य का 15,600 साल पुराना पदचिह्न मिला है जो दोनों अमेरिकी महाद्वीपों में मिलने वाला मनुष्य का सबसे पुराना पदचिह्न है. दरअसल, इस पदचिह्न को 2010 में खोजा गया था लेकिन वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि कहीं यह किसी जानवर का तो नहीं है.

Chile's 15,600 years old man's footprint was found

Image
footprint  Researchers have said that Chile has a 15,600-year-old footprint of humans, which is the oldest footprint of humans found in both continents. Actually, this footprint was discovered in 2010, but the scientists were confirming that it was not an animal either.

Kolkata beat Mumbai 4 years later in IPL-12

Image
Kolkata Knight Riders Kolkata Knight Riders defeated Mumbai Indians on 28 April, 2019 and won their first and total 5th win after consecutive defeats in IPL-12. Calcutta also won its 100th match in T20 cricket This is also the first win after Kolkata Knight Riders (from year 2015) in the IPL against the Mumbai Indians team Mumbai Indians.

आईपीएल-12 में कोलकाता ने 4 साल बाद मुंबई को हराया

Image
Kolkata Knight Riders कोलकाता नाइट राइडर्स ने 28 अप्रैल 2019 को मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल-12 में लगातार छह हार के बाद अपनी पहली और कुल 5वीं जीत हासिल की. साथ ही कोलकाता ने टी-20 क्रिकेट में अपना 100वां मैच भी जीत लिया यह कोलकाता टीम की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में लगातार 8 हार के बाद (साल 2015 से) पहली जीत भी है.

Delhi Capitals reached IPL playoff for the first time since 2012

Image
Delhi Capitals Delhi Capitals beat Royal Challengers Bangalore by 16 runs in a match played at Feroze Shah Kotla of Delhi on 28 April 2019. The team of Delhi became the second team to reach the play-off of IPL-12 after Chennai. The team of Delhi reached the playoff for the last time in 2012.

दिल्ली कैपिटल्स 2012 के बाद पहली बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची

Image
Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स ने 28 अप्रैल 2019 को दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 16 रनों से हरा दिया. दिल्ली की टीम चेन्नई के बाद आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई. दिल्ली की टीम आखिरी बार 2012 में प्लेऑफ में पहुंची थी.

BCCI recommends Arjuna Award for four cricketers including Jaspreet Bumrah

Image
Jaspreet Bumrah The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has recommended the Arjuna Award for the names of four cricketers, including Jaspreet Bumrah, on April 27, 2019. This prestigious award is given by the Sports Ministry to the players who have achieved outstanding achievement in the field of sports. The names of Mohammed Shami, Jaspreet Bumrah and Ravindra Jadeja have been recommended by the Indian Men's Cricket Team, while the Board of Poonam Yadav has recommended the Indian women's cricket team. Poonam Yadav has performed a lot in Indian Women's Cricket Team in limited overs cricket. He is also a leg-spinner as well as a useful contributor to the bat. Shami, Jadeja and Bumrah have done the best in all three formats of the game. Shami had a great performance on India's tour of New Zealand. At the same time Ravindra Jadeja has made a comeback in limited overs cricket from the Asia Cup.

BCCI ने जसप्रीत बुमराह सहित चार क्रिकेटरों की अर्जुन अवॉर्ड हेतु सिफारिश की

Image
Jaspreet Bumrah भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 अप्रैल 2019 को जसप्रीत बुमराह सहित चार क्रिकेटरों के नाम की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की है. यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड खेल मंत्रालय द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडि़यों को दिया जाता है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरफ से मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के नाम की सिफारिश की गई है जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूनम यादव की बोर्ड ने सिफारिश की है. पूनम यादव ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में गजब का प्रदर्शन किया है. वह लेग स्पिनर होने के साथ-साथ बल्‍ले से भी उपयोगी योगदान देती हैं.  शमी, जडेजा और बुमराह ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने भारत के न्‍यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं रवींद्र जडेजा ने एशिया कप से सीमित ओवर क्रिकेट में बेहतरीन वापसी की.

Claire Polosac became the first woman to officiate in the men's one-day internationals

Image
Claire Polosac Claire Poloscock of Australia has become the first woman umpire to officiate in the men's international one-day match. Poloscock achieved this feat on April 27, 2019 with the arrival of Oman and Namibia on the field in the final of the "World Cricket League Division 2". Prior to this, in 48 years, there have been male umpires in about 4,124 matches Claire has previously officiated in women's 15 ODIs. In the 2016 one-day match between Australia and South Africa's women's team, he had the umpiring for the first time. He also had umpiring in the Women's T20 World Cup semi-final in 2018. That match was played between England and India.

क्लेयर पोलोसॉक पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं

Image
Claire Polosac ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं.  पोलोसॉक ने 27 अप्रैल 2019 को ओमान और नामीबिया के बीच 'विश्व क्रिकेट लीग डिवीज़न 2' के फाइनल में मैदान पर उतरने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले, 48 वर्षों में तकरीबन 4,124 मैचों में पुरुष अंपायर रहे हैं क्लेयर इससे पहले महिलाओं के 15 वनडे मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच हुए वनडे मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की थी. उन्होंने साल 2018 में वुमन्स टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की थी. वह मैच इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था.

England opener Alex Hales banned

Image
Alex Hales  Just before the World Cup starting on May 30, 2019 in England, England Cricket Board's batsman Alex Hales has imposed a 21-day ban on England Cricket Board. Hales has been found guilty of taking restricted drugs. Because of that, he will no longer play cricket for 21 days. Hales is England's finest top order batsman; in such a situation, being found guilty in the drug testing again, the World Cup 2019 is being questioned. Hales is included in the England team's World Cup team and is also part of the team for the cricket series against Pakistan. This is the second mistake of Hales, due to which they have been banned. Prior to this, he was involved with Ben Stokes in a fights in Bristol Club in the year 2017.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर लगा बैन

Image
Alex Hales  इंग्लैंड में 30 मई 2019 से शुरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिन का बैन लगा दिया है.  हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया है. जिसके चलते अब वो 21 दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. हेल्स इंग्लैंड के शानदार टॉप आर्डर बल्लेबाज है ऐसे में उनके दोबारा ड्रग परीक्षण में दोषी पाए जाने से विश्वकप 2019 खेलने पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. हेल्स इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं. ये हेल्स की दूसरी गलती है जिसकी वजह से उन पर बैन लगाया गया है. इससे पहले साल 2017 में ब्रिस्टल क्लब में हुए झगड़े वाले मामले में वो बेन स्टोक्स के साथ शामिल थे.

Rohit Sharma records of winning Man of the Match most often in IPL

Image
 Man of the Match most Rohit Sharma  Rohit Sharma has become the Indian player to win the Man of the Match award most often in IPL history. Rohit Sharma has won Man of the Match award for 17 times so far. Rohit Sharma was also the man of the match in the match against Chennai Super Kings in the April 26, 2019 match. In this match, Rohit Sharma scored 67 runs off 48 balls with the help of 6 fours and 3 sixes. This was his first half-century in this season. Rohit Sharma outwitted Mahendra Singh Dhoni and Yusuf Pathan in the race to win the most Man of the Match award in Indian players. Both of these players jointly played Man of the Match 16-16 times.

रोहित शर्मा ने IPL में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड बनाया

Image
 Man of the Match most Rohit Sharma  रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा अब तक कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल कर चुके हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 अप्रैल 2019 को खेले गए मुकाबले में भी रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे थे. इस मैच में रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. यह उनका इस सीज़न में पहला अर्धशतक रहा. भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने की रेस में रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान को पछाड़ा है. ये दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से 16-16 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं.

Putin offered to help break the nuclear deadlock at Kim Jong-those Summit

Image
 Kim Jong-those Summit Russian President Vladimir Putin has said that North Korea's leader Kim Jong-he will need a "security guarantee" to leave his nuclear program, after the first summit between the two leaders. Putin and Kim promised to build strong relations during a two-hour meeting in the Russian city Vladivostok, where the Russian President offered to help break the deadlock in North Korea's nuclear weapons program. The meeting was deliberately planned to present an image of friendship between the two countries, with the performance of champagne toast and Russian folk dances, when the talks with North Korea had stalled the United States. Putin said after the conversation, "We have just made quite a solid discussion. "We were able to discuss the history of our relations. We also talked about the possibility of developing the current day and bilateral relations. Of course, we also discussed the situation of the Korean Peninsula. &quo