क्लेयर पोलोसॉक पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं

Claire Polosac
ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं. 
पोलोसॉक ने 27 अप्रैल 2019 को ओमान और नामीबिया के बीच 'विश्व क्रिकेट लीग डिवीज़न 2' के फाइनल में मैदान पर उतरने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले, 48 वर्षों में तकरीबन 4,124 मैचों में पुरुष अंपायर रहे हैं
क्लेयर इससे पहले महिलाओं के 15 वनडे मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच हुए वनडे मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की थी. उन्होंने साल 2018 में वुमन्स टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की थी. वह मैच इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम