Posts

Showing posts from July, 2018

अमेरिका ने निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत का स्तर बढ़ाया

Image
विवरण: अमेरिका ने 30 जुलाई 2018 को भारत को सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1 (एसटीए-1) देश का दर्जा देकर उसके लिए हाई-टेक प्रॉडक्ट्स की बिक्री के लिए निर्यात नियंत्रण में छूट प्रदान की. भारत एकमात्र दक्षिण एशियाई देश है, जिसे इस सूची में शामिल किया गया है. वर्ष 2016 में भारत को अमेरिका के प्रमुख रक्षा सहयोगी के रूप में मान्यता मिलने के बाद उसे एसटीए-1 का दर्जा हासिल हुआ है. वहीं, अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पाकिस्तान को राहत पैकेज देने का आग्रह किया है. अमेरिकी घोषणा के मुख्य बिंदु • अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने कहा कि 'हमने भारत को सामरिक व्यापार प्राधिकरण एसटीए-1 का दर्जा प्रदान किया है. निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत की स्थिति में यह 'एक महत्वपूर्ण बदलाव है. • यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत-प्रशांत बिजनस फोरम के पहले आयोजन में रॉस ने कहा कि एसटीए-1 दर्जा भारत-अमेरिका के सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को 'मान्यता' देता है. • यह दर्जा वाणिज्य नियंत्रण सूची (सीसीएल) में निर्दिष्ट वस्तुओं के निर्यात, पुन

14वीं हीरो एमटीबी हिमाचल बाईकिंग दौड़

Image
     27 सितंबर, 2018 से 6 अक्टूबर, 2018 के मध्य 14वीं हीरो एमटीबी हिमालय बाईकिंग दौड़ आयोजित की जाएगी। यह बाईकिंग दौड़ 8 चरणों व 9 दिनों की अवधि में 650 किमी. की दूरी तय करेगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-14वीं हीरो एमटीबी हिमालय बाईकिंग दौड़ 27 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2018 तक किस राज्य में आयोजित की जाएगी? (a) उत्तराखंड (b) जम्मू एवं कश्मीर (c) हिमाचल प्रदेश (d) अरुणाचल प्रदेश उत्तर-(c)

भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) बिल, 2013

Image
 19 जुलाई, 2018 को भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) बिल, 2013 राज्य सभा में पारित किया गया है। यह विधेयक (Bill) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 का संवर्धित रूप है।  ध्यातव्य है कि यह विधेयक, 19 अगस्त, 2013 को तत्कालीन कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्री वी. नारायण सामी द्वारा राज्य सभा में पेश किया गया था।  विधेयक के मुख्य प्रावधान-  विधेयक में रिश्वत लेने संबंधी प्रावधान को व्यापक बनाया गया हैं और सजा का प्रावधान 3 से 7 वर्ष है, जबकि 1988 के अधिनियम में सजा की अवधि 6 महीने से पांच वर्ष तक निर्धारित है।  विधेयक रिश्वत देने संबंधी नए प्रावधान को शामिल करता है और सजा की अवधि 3 से 7 वर्ष व साथ में जुर्माना है।  विधेयक, सभी प्रकार के अपराधों के लिए उकसाना, दंडनीय अपराध मानता है और सजा का प्रावधान तीन से सात वर्ष जबकि 1988 के अधिनियम में सिर्फ रिश्वत लेने के लिए उकसाना, अपराध माना गया है।  1988 के अधिनियम के तहत केंद्र/राज्य सरकार की पूर्व अनुमति बिना कार्यरत सरकारी अधिकारी पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है जबकि इस विधेयक के द्वारा अवकाश प्राप्त अधिकारियों को भी संरक्षण प्रदान

2020 टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालिंपिक खेलों के शुभंकर लांच

Image
जापान ओलंपिक समिति ने 2020 टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के शुभंकर (Moscot) लांच किए। (22जुलाई, 2018)  2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों हेतु नीले चेक धारी शुभंकर को ‘मिराइतोवा’ (Miraitowa) नाम दिया गया है।  मिराइतोवा, भविष्य (Future) और अमरत्व (Eternity) जुड़े जापानी शब्दों का मिश्रण है।  वहीं ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेलों हेतु लाल चेक धारी शुभंकर को ‘सोमाइटी’ (Someity) नाम दिया गया है।  इसका नामकरण जापान के एक खास प्रकार के चेरी के पेड़ (Somei-yoshino) और अंग्रेजी उच्चारण ‘So Mighty’ (इतना शक्तिशाली) से लिया गया है।  दोनों ही काल्पनिक चरित्रों में टेलीपोर्टेशन (किसी भी जगह तुरंत पहुंच जाना) जैसी विभिन्न विशेष शक्तियों से परिपूर्ण हैं। जापानी कलाकार रियो तानीगुची (Ryo Taniguchi) द्वारा निर्मित इन शुभंकरों को प्रतियोगितात्मक प्रक्रिया द्वारा चुना गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में 2020 टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालिंपिक खेलों के शुभंकर लांच किए गए, वे हैं- (a) मुमुक एवं टॉम (b) विनिसिअस एवं मैंडेविले (c) सुहोरांग एवं बंदाबी (d) मिराईतोवा एवं सोमाइटी उत्तर-(d)

हाल ऑफ फेम टेनिस टूर्नामेंट, 2018

Image
विवरण: ATP World Tour, 2018 की हॉल ऑफ फेम टेनिस प्रतियोगिता न्यूपोर्ट, अमेरिका में संपन्न। (16-22 जुलाई, 2018) प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -स्टीव जॉनसन (अमेरिका) उपविजेता -रामकुमार रामनाथन (भारत) पुरुष युगल विजेता -जोनाथन इर्लिच (इस्राइल) एवं अर्टेम सितका (न्यूजीलैंड) उपविजेता -मार्सेलो एरबेलो एरवेलो (अलसल्वाडोर) एवं मिगुएल एंजेल रिएस-वारेला (मैक्सिको) रामकुमार पिछले सात वर्षों में ATP Tour के किसी टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय बने। उनके पूर्व 2011 में सोमदेव देव वर्मन जोहान्सबर्ग में फाइनल में पहुंचे जिसमें वह केविन एंडसन (द.कोरिया) से पराजित हो गए थे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय हॉल ऑफ फेम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में पराजित होने वाले भारतीय कौन हैं? (a) द्विविज शरण (b) रामकुमार रामनाथन (c) पूरव राजा (d) प्रजनेश गुणवेश्वरन उत्तर-(b)

एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018

Image
एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का 21वां संस्करण जकार्ता, इंडोनेशिया में 14-22 जुलाई, 2018 मध्य संपन्न हुआ। टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन ने जीत लिया। जापान को रजत पदक एवं इंडोनेशिया और मलेशिया को कांस्य पदक प्राप्त हुए। मुख्य व्यक्तिगत परिणाम पुरुष एकल विजेता -लक्ष्यसेन (भारत) उपविजेता -कुनलावुत वितिदसरन (थाइलैंड) महिला एकल विजेता -वांग झियी (चीन) उपविजेता -झोउ मेंग (चीन) लक्ष्य सेन, 1965 (गौतम ठक्कर) के बाद यह चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी एवं कुल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पूर्व लक्ष्य सेन, वर्ष 2016 में इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रहे थे। पी.वी. सिंधु, वर्ष 2011 में जूनियर चैंपियनशिप का कांस्य एवं वर्ष 2012 में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इनके अतिरिक्त इस चैंपयिनशिप में प्रणव चोपड़ा/प्राजक्ता सावंत (कांस्य, 2009) तथा समीर वर्मा वर्ष 2011 में रजत और 2012 में कांस्य पदक जीत चुके हैं। प्रश्नोत्तर : प्रश्न-हाल ही में संपन्न एशियाई जूनियर बैडमिंटन के पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय कौन बने? (a) लक्ष्य सेन (b) समीर व

18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव, 2018

Image
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने 25 जुलाई, 2018 को ‘18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ (Unicef 18th International Children’s Film Festival) का उद्घाटन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में किया गया। यह महोत्सव यूनिसेफ के साथ-साथ तलाश, तथा नंदन संस्था के सहयोग से देश के सबसे पुराने सिने क्लबों में से एक सिने सेंट्रल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में 17 देशों की 32 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस महोत्सव की उद्घाटन फिल्म अमेरिका की मोआना (Moana) रही। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ का शुभारंभ कहां हुआ? (a) हैदराबाद (b) कोलकाता (c) लखनऊ (d) इंदौर उत्तर-(b)

भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018

Image
 19 जुलाई, 2018 को लोकसभा में तथा 25 जुलाई, 2018 को राज्य सभा में भी भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 पास हो गया।  इस विधेयक का उद्देश्य आर्थिक अपराध करके भारत की न्यायिक प्रक्रिया से बचने हेतु विदेशों में शरणलेने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। इस विधेयक में ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ ऐसे व्यक्ति को माना गया है जिसके विरूद्ध किसी भारतीय न्यायालय ने अभियोग का सामना करने के लिए वारंट जारी किया हो, लेकिन अभियुक्त मुकदमे से बचने के लिए देश छोड़ दिया हो या अभियोग का समना करने से बचने के लिए देश लौटने से इंकार कर रहा हो। इस विधेयक में आर्थिक अपराध का दायरा 100 करोड़ या उसे अधिक के आर्थिक अपराध तक है। केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त सक्षम प्राधिकरी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर विशेष न्यायालय किसी व्यक्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित करेगा। भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित व्यक्ति की देश या विदेश में स्थित संपत्तियां जब्त की जा सकेंगी।  भारत में विगत कुछ वर्षों में भगोड़ा आर्थिक अपराध में वृद्धि हुयी है। विजय माल्या, नीख मोदी, दीपकतलवार आदि कुछ उल्लेखनीय नाम है जिन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कि

जर्मन ग्रैंड प्रिक्स, 2018

Image
विवरण: फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 की 11वीं रेस जर्मन ग्रैंड प्रिक्स हॉकेनहीम (Hockenheim), जर्मनी में संपन्न। (22 जुलाई, 2018) प्रतियोगिता परिणाम विजेता- लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन), टीम-मर्सिडीज। पोल पोजीशन -सेबास्टियन वेट्टल (जर्मनी) फास्टेस्ट लैप -लुईस हैमिल्टन प्रश्नोत्तर: प्रश्न-22 जुलाई, 2018 को संपन्न फॉर्मूला वन रेस जर्मन ग्रैंड प्रिक्स, 2018 के विजेता कौन हैं? (a) सेबास्टियन वेट्टल (b) लुईस हैमिल्टन (c) वाल्टेरी बोटास (d) डैनियल रिक्किआर्डो उत्तर-(b)

पत्रिका ‘सुमन सुधा’ एवं पुस्तक ‘गुलदस्ता’ का विमोचन

Image
पुस्तक-‘गुलदस्ता’ के लेखक टीकाराम मैठाणी हैं। 25 जुलाई, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन के 74वें बलिदान दिवस पर पत्रिका ‘सुमन सुधा’ और पुस्तक गुलदस्ता का विमोचन किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘गुलदत्ता’ के लेखक कौन हैं? (a) डॉ. एम.आर. सकलानी (b) टीकाराम मैठाणी (c) शैलेश मटियानी (d) गंगा दत्त उप्रेती उत्तर-(b)

BCCI घरेलू सत्र, 2018-19 का कार्यक्रम जारी

Image
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा घरेलू सत्र, 2018-19 का कार्यक्रम जारी किया गया। (18 जुलाई, 2018) यह BCCI का अब तक का सबसे बड़ा घरेलू सत्र है जो अगस्त, 2018 से प्रारंभ होगा।  इस बार रिकॉर्ड 37 टीमें रणजी ट्रॉफी खेलेंगी, जिसमें 9 नई टीमें शामिल हैं।  एलीट ग्रुप ‘A’ और ‘B’ में 9-9 टीमें तथा एलीट ग्रुप ‘C’ में 10 टीमें होंगी।  9 नई टीमों को प्लेट ग्रुप श्रेणी में रखा गया है जिसमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड शामिल हैं।  प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम जो क्वार्टर फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करेगी उसे अगले सत्र में एलीट ग्रुप ‘C’ में रखा जाएगा। एलीट ग्रुप ‘C’ की शीर्ष दो टीमें जो क्वार्टर फाइनल के अर्हता प्राप्त करेंगी उन्हें अगले सत्र में एलीट ग्रुप ‘A’ और ‘B’ में भेजा जाएगा। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में 37 टीमें भाग लेंगी जिसका आयोजन ईरानी ट्रॉफी के बाद किया जाएगा।  रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण (1 नवंबर, 2018 से 10 जनवरी, 2019) में कुल 153 तथा नॉकआउट चरण (15 जनवरी-6 फरवरी, 2019) में कुल 7 मैच खेले जाएंगे। प्रश्

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 155वीं बैठक

Image
 24 जुलाई, 2018 को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 155वीं बैठक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  इस बैठक में संचालक मंडल द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 2,911.8 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया।  इस बजट में मंडी स्थलों के विकास, किसान बाजार, संपर्क मार्गों की मरम्मत, मंडी समितियों के विकास, मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना, अध्ययन योजना, शासकीय कृषि विश्वविद्यालयों में छात्रावास निर्माण योजना आदि हेतु धनराशि का प्रबंध किया गया है।  बैठक में प्रथम चरण में 25 नवीन मंडी स्थलों के विकास से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई।  इसके अंतर्गत इन मंडियों में किसानों हेतु स्वागत कक्ष, सुविधा युक्त विश्रामालय एवं प्रसाधन गृह, वाई-फाई की सुविधा, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चैंबर की व्यवस्था के साथ ही कूड़ा निस्तारण हेतु उन्नत व्यवस्था की जाएगी।  संचालक मंडल द्वारा पोस्ट हार्वेस्ट हानियों को कम करने

BANK BRI इंडोनेशिया ओपन, 2018

Image
विवरण: BANK BRI इंडोनेशिया ओपन गोल्फ प्रतियोगिता, 2018 इंडोनेशिया के जकर्ता में संपन्न। (15 जुलाई, 2018) प्रतियोगिता परिणाम विजेता -जास्टिन हार्डिंग (द. अफ्रीका) हार्डिंग ने अपना पहला एशियाई टूर खिताब जीता। भारत के गगनजीत भुल्लर ने शीर्ष पांच में जगह बनाई और पांचवें स्थान पर रहे। भारत के उदयन माने संयुक्त छठे जबकि खलिन जोशी संयुक्त 13वें स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न इंडोनेशिया ओपन, 2018 गोल्फ प्रतियोगिता का खिताब जिसने जीत लिया? (a) बुब्बा वाटसन (b) गगनजीत भुल्लर (c) उरयन माने (d) जस्टिन हार्डिंग उत्तर-(d)

वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018

Image
 वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 के जुलाई, 2018 में 11वें संस्करण को जारी किया गया। इसे फार्नेलविश्वविद्यालय, पेरिस स्थित बिजनेस स्कूल इन्सीड (Insead) और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा जारी किया जाता है | वर्ष 2018 के इस सूचकांक का मुख्य विषय (Theme) ‘नवाचार से दुनिया को ऊर्जावान करना’ (Energizing The world with Innovation) था।  इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर स्विट्जरलैंडस स्थित है। यह वर्ष 2011 से ही लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद क्रमशः नीदरलैंड्स (दूसरा), स्वीडन (तीसरा), यूनाइटेड किंगडम (चौथा), सिंगापुर (पांचवां) का स्थान है।  भारत को इस वर्ष 57वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले वर्ष भारत 60वें स्थान पर थे।  निम्न-मध्यम-आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न- वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ? (a) 56वें (b) 57वें (c) 58वें (d) 60वें (e) 61वें उत्तर-(b)

2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में नई स्पर्धाएं शामिल

Image
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IoC) के कार्यकारी बोर्ड ने वर्ष 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में सात नई स्पर्धाओं 19 जुलाई, 2018 को शामिल किया। इनमें महिला मोनोबॉब, पुरुषों और महिलाओं के बिग एयर फ्री स्टाइल स्कीइंग, मिश्रित वर्ग में शॉर्ट ट्रैक स्पीड ट्रैकिंग, स्की जंपिग, स्कीइंग एरियल्स और स्नोबोर्ड क्रास को शामिल किया गया है।  इन स्पर्धाओं के जुड़ने से अब 109 पदक शीतकालीन ओलंपिक में दाव पर होंगे। इन पदक स्पर्धाओं के कारण दूसरे खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की जाएगी।  शीतकालीन ओलंपिक खेलों में महिलाओं के कोटे को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 45.44 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IoC) द्वारा बीजिंग शीतकालीन खेल वर्ष 2022 में कितनी नई स्पर्धाएं शामिल किए जाने की घोषणा की है? (a) पांच (b) सात (c) दो (d) दस उत्तर-(d)

लोक सभा ने चेक बाउंस मामलों संबंधी विधेयक पारित किया

Image
केंद्र सरकार द्वारा चेक बाउंस होने की स्थिति में शिकायतकर्ता को त्वरित न्याय देने और चेक की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए जारी करने वाले को सजा देने संबंधी निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स (संशोधन) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. वर्तमान समय में चेक बाउंस होने पर सजा की व्यवस्था है, लेकिन इस तरह के मामलों में अपील करने का प्रावधान होने के कारण लम्बित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे चेक की विश्वसनीयता कम हो रही है और असुविधाएं बढ़ रही है. नये प्रावधानों के तहत शिकायत करने वाले को त्वरित न्याय मिलेगा. विधेयक के प्रमुख तथ्य • मामले की शिकायत करने वाले के लिए 20 प्रतिशत अंतरिम राशि मुआवजे के रूप में देने का प्रावधान किया गया है. • यदि मामला अपीलय अदालत में जाता है तो 20 प्रतिशत और राशि न्यायालय में जमा करनी होगी. • इसके साथ ही चेक जारी करने वाले को 20 प्रतिशत दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा. • मामले में न्यायालय चाहे तो दंड की राशि 100 प्रतिशत भी कर सकता है. कहां हुआ संशोधन?  धारा 138 के तहत अदालत में मुकदमा चलने पर पीड़ित पक्ष को 60 दिन के भीतर 20 प्रतिशत अं

थार्डलैंड ओपन, 2018

Image
विवरण: BWF सत्र, 2018 की बैडमिंटन प्रतियोगिता थाईलैंड ओपन, 2018 बैंकाक, थाईलैंड में 10-15 जुलाई, 2018 मध्य संपन्न हुआ। प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -कांटा सुनेयामा (जापान) उपविजेता -टॉमी सुगियार्तो (इंडोनेशिया) महिला एकल विजेता -नोजोमी ओकुहारा (जापान) उपविजेता -पी.वी. सिंधु (भारत) पुरुष युगल विजेता -ताकेशी कामुरा एवं केइगो सोनोडा (दोनों जापान) उपविजेता -हीरोयूकी एंडो एवं युता वातानाबे (दोनों जापान) महिला युगल विजेता -ग्रेसिया पोली अप्रियानी राहायु (दोनों इंडोनेशिया) उपविजेता -मिसाकी मात्सुमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान) मिश्रित युगल विजेता -हाफिज फैजल एवं ग्लोरिया इमैन्युएले विद्जाजा (दोनों इंडोनेशिया) उपविजेता -क्रिस एडकॉक एवं गैब्रिएले एडकॉक (इंग्लैंड) यह कांटा सुनेयामा और नोजोमी ओकुहारा के कॅरियर का पहला थाईलैंड ओपन खिताब हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत की पी.वी. सिंधु को किसने पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया? (a) झांग बेइवेन (b) सयाका सातो (c) नोंजोमी ओक

इन्द्रधनुष कार्यक्रम का द्वितीय चरण

Image
15 जुलाई, 2018 से हरियाणा के नूंह जिले में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत 299 गांवों के लगभग 27000 बच्चों एवं 8700 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम सात दिन तक चलाया जाएगा।  हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने जानकारी प्रदान की कि नूंह जिले के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 12.50 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 दिसंबर, 2014 को ‘मिशन इन्द्रधनुष’ की शुरुआत की गई थी। इसके तहत वर्ष 2020 तक बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस मिशन के तहत हरियाणा के 5 जिलों का चयन किया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-15 जुलाई, 2018 से हरियाणा के किस जिले में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी? (a) पलवल (b) नूंह (c) मेवात (d) रोहतक उत्तर-(b)

द. अफ्रीका ओपन शतरंज चैंपियनशिप, 2018

Image
विवरण:  द. अफ्रीका ओपन शतरंज चैंपियनशिप, 2018 ब्लूमफोन्टेन, द. अफ्रीका में संपन्न। (7-14जुलाई,2018)  प्रतियोगिता परिणाम  विजेता-सहज ग्रोवर (भारत)  गोवर ने चैंपियनशिप में अजेय रहते हुए 11 राउंड में 10 अंक अर्जित किए।   दक्षिण अफ्रीका के उच्चतम रेटेड खिलाड़ी डैनिएल कॉउड्रे 9 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तर:- प्रश्न-हाल ही में संपन्न द. अफ्रीका ओपन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब किसने जीत लिया? (a) सहज ग्रोवर (b) डैनिएल काउड्रे (c) पाविया डोनाल्डो (d) विश्वनाथन आनंद उत्तर-(a)

11वीं सेंट्रल जोन नेशनल-रैंकिंग

Image
 विवरण: टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) द्वारा आयोजित 11वीं स्पोटर्स सेंट्रल जोन नेशनल-रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट, 2018 इंदौर, मध्य प्रदेश में संपन्न। (12-17 जुलाई, 2018) प्रतियोगिता परिणाम पुरुष वर्ग विजेता -मानव ठक्कर (PSPB) उपविजेता -जीत चंद (हरियाणा) महिला वर्ग विजेता -पूजा सहस्रबुद्धे (PSPB) उपविजेता -अर्चना कामथ (PSPB) युवा बालक वर्ग विजेता -मानव ठक्कर (PSPB) उपविजेता -मानुष शाह (गुजरात) युवा बालिका वर्ग विजेता -सेलेना सेल्वाकुमार (तमिलनाडु) उपविजेता -याशिनी शिवशंकर (तमिलनाडु) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न 11वीं स्पोर्ट्स सेंट्रल जोन नेशनल-रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का युवा बालक एवं पुरुष वर्ग दोनों का ही खिताब किसने जीत लिया? (a) मानव ठक्कर (b) राज मोंडल (c) मानुष शाह (d) अनिबनि घोष उत्तर-(a)

फॉर्च्यूनः 40 अंडर 40 सूची, 2018

Image
विवरण  19 जुलाई, 2018 को फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा वर्ष 2018 के सर्वाधिक प्रभावी युवा लोगों की वार्षिक सूची ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) जारी की गई।  इस सूची में 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं को जगह दी गई है जिन्होंने अपने काम से अन्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया है।  पत्रिका ने ऐसे लोगों को नवप्रवर्तक, विद्रोही और कलाकार तथा अन्य को प्रोत्साहित करने वाला बताया।  इस सूची में इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक एवं सीईओ केविन सिस्ट्रॉम (Kevin Systrom) तथा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।  इसके पश्चात इस सूची में लोगन ग्रीन एवं जॉन जिगर संयुक्त रूप से दूसरे तथा वैंग जिंग (Wang Xing) तीसरे स्थान पर रहे।  इस सूची में भारतीय मूल के 4 व्यक्तियों को शामिल किया गया है।  जिसमें जनरल मोटर्स की सीएफओ दिव्या सूर्यदेवरा चौथे, वीमियो की सीईओ अंजली सूद 14वें, रॉबिनहुड के सह- संस्थापक एवं सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बैजू भट्ट एवं व्लाद तेनेव (Vlad Tenev) के साथ संयुक्त रूप से 24वें तथा फीमेल फाउंडर्स फंड की संस्थापक पार्टनर अनु दुग्गल 32वें स्थान पर रहीं।

36वां गोल्डेन ग्लव ऑफ वोज्वोदीना, 2018

Image
विवरण: 36वां गोल्डेन ग्लव ऑफ वोज्वोदीना युवा मुक्केबाजी टूर्नामेंट सुबोटिका (सर्बिया) में संपन्न। (15 जुलाई, 2018) भारतीय मुक्केबाजों ने 7 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में कजाख्स्तान दूसरे स्थान (5 स्वर्ण) तथा रूस तीसरे स्थान (3 स्वर्ण) पर रहा। भारतीय 7 स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार रहे- 1. अमन (+91किग्रा. भार वर्ग) 2. आकाश कुमार (56 किग्रा. भार वर्ग) 3. एस. वरुण सिंह (49 किग्रा. भार वर्ग) 4. विजयदीप (69 किग्रा. भार वर्ग) 5. नीतू (48 किग्रा. भार वर्ग) 6. दिव्या पवार (54 किग्रा. भार वर्ग) 7. ललिता (69 किग्रा. भार वर्ग) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न 36वें गोल्डेन ग्लव ऑफ वोज्वोदीना मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने पदक तालिका में कौन-सा स्थान प्राप्त किया? (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ उत्तर-(a)

बॉल टेंपरिंग एवं खेल भावना के उल्लंघन में कोच, कप्तान एवं मैनेजर निलंबित

Image
 ICC के स्वतंत्र न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ क्यूसी ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंडिका हथुरुबिंधा और मैनेजर अशांका गुरुसिन्हा को खेल भावना के उल्लंघन मामले में द. अफ्रीका के विरुद्ध (जुलाई-अगस्त, 2018) दोनों टेस्टों और और वनडे सीरीज के शुरूआती चार मैचों से भी निलंबन की सजा सुनाई। (16 जुलाई, 2018)  जून, 2018 में वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लूसिया में दूसरे टेस्ट में चंदीमल को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी ठहराया गया था। इसके विरोध में श्रीलंकाई टीम ने मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया था जिससे मैच शुरु होने में दो घंटे की देरी हुई थी।  ICC ने कप्तान चंडीमाल को शृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में निलंबित कर दिया था।  आईसीसी के आचार संहिता आयोग में 11 जुलाई, 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई की थी और 16 जुलाई, 2018 को अपना फैसला सुनाया।  तीनों को 8 निलंबन अंक दिए गए हैं और इनके अनुशासन रिकॉर्ड में भी छह डी-मेरिट अंक जोड़ा जाएगा। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में ICC ने बॉल टेंपरिंग एवं खेल भावना के उल्लंघन में किस देश की क्रिकेट टीम के कोच, कप्तान एवं मैनेजर को

केंद्र सरकार द्वारा 6 शैक्षणिक संस्थानों को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया गया

Image
9 जुलाई, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा 6 शैक्षणिक संस्थानों को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया गया। जिनमें 3 संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र के और 3 संस्थान निजी क्षेत्र के हैं। एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति (EEC) ने अपनी रिपोर्ट में 6 संस्थानों का चयन ‘उत्कृष्ट संस्थानों’ के रूप में करने की सिफारिश की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान हैं- (i) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बंगलुरू, कर्नाटक (ii) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई, महाराष्ट्र (iii) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली। निजी क्षेत्र के संस्थान हैं- (i) जियो इंस्टीट्यूट (रिलायंस फाउंडेशन) पुणे, (ग्रीन फील्ड श्रेणी के तहत), (ii) बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, पिलानी, राजस्थान (iii) मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक। ‘उत्कृष्ट संस्थान’ के रूप में चयनित संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता सुनिश्चित होगी और उन्हें काफी तेजी से विकसित होने में मदद मिलेगी। इससे इन संस्थानों को और अधिक कौशल एवं गुणवत्ता में सुधार के साथ अपने परिचालन स्तर को बढ़ाने के लिए और अधिक अवसर प्राप्त होंगे, जिससे कि

100 रुपये का नया नोट होगा जारी, जानिए विशेषताएं

Image
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा. यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज़ का ही होगा जिस परवर्तमान गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. यह नोट बैंगनी रंग का होगा.  भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस नए नोट के पिछले हिस्से पर गुजरात के पाटन जिले में स्थित रानी की वाव का चित्र होगा जो भारत की विरासत को प्रदर्शित करेगा. इसका आकार 66 mm × 142 mm का होगा. नोट का अगला भाग:- • छोटे अक्षरों में RBI भारत India और100 लिखा हुआ है. • नोट पर अंकों में ही 100 लिखा हुआ है. • छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं. • सुरक्षा के लिहाज से इसमें सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाई गई है जिसमें कलर शिफ्ट भी है. • देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है. • महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है. • नोट को टेढ़ा करने में उसके धागे का हरा रंग नीला हो जाता है. इस धागे में भारत और RBI लिखा हुआ है. • आरबीआई के गवर्नर का गारंटी देने वाला कथन महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिने ओर लिखा हुआ है. • नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है. नोट का पिछला भाग:-

पुस्तक-‘अल्से युसुफ’ का विमोचन

Image
इस पुस्तक के लेखक यूसुफ कमाल बुखारी हैं। 18 जुलाई, 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 20 जुलाई, 2018 को रविन्द्र भवन भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पुस्तक ‘अल्से युसुफ’ का विमोचन करेंगे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘अल्से यूसुफ’ के लेखक हैं- (a) मुहम्मद युसुफ (b) यूसुफ कमाल बुखारी (c) यूसुफ अखलाक अहमद (d) कमालुद्दीन कुरैशी उत्तर-(b)

एडीबी ने बिहार में सोन नहर परियोजना को मंजूरी दी

Image
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बिहार के शाहाबाद भोजपुर क्षेत्र में सोन नहर की पानी का रिसाव रोकने (लाइनिंग) की परियोजना के लिए 503 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण मंजूर किया है. विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने दिल्‍ली में बिहार के शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्‍कीकरण प्रोजेक्‍ट की प्रगति की समीक्षा के लिए एशियाई विकास बैंक के अधिकारियों एवंवित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य बिंदु :- इस परियोजना से इलाके के कृषि क्षेत्र को काफी फायदा होगा. इस बैठक में सोन नहर पर लाइनिंग परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान, आर.के. सिंह ने एडीबी के प्रतिनिधियों एवं वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि परियोजना के विभिन्‍न चरणों को संपन्‍न करने हेतु समय सीमा तय की जानी चाहिए. बैठक में तय हुआ कि वित्‍त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग 17 जुलाई 2018 तक कंसलटेंट बहाल करने के लिए स्‍वीकृति दे देगा एवं एडीबी के कंसलटेंट जुलाई के अंत तक अपना काम शुरू कर देंगे. आर.के. सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि कंसलटेंट क

भारत विश्व सीमा शुल्क संगठन के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बना

Image
भारत जुलाई, 2018 से जून, 2020 तक दो वर्ष की अवधि के लिए विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बन गया है. डब्ल्यूसीओ ने अपनी सदस्यता को छह क्षेत्रों में विभाजित कर दिया है. छह क्षेत्र में से प्रत्येक का प्रतिनिधित्व डब्ल्यूसीओ परिषद में क्षेत्रीय रूप से निर्वाचित उपाध्यक्ष द्वारा किया जाता है. डब्ल्यूसीओ दुनिया भर में 182 सीमा शुल्क प्रशासकों का प्रतिनिधित्व करता है जो सामूहिक रूप से विश्व व्यापार के लगभग 98 प्रतिशत को प्रोसेस करते हैं. भारत के लिए महत्व:- • डब्ल्यूसीओ के एशिया प्रशांत (एपी) क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनना भारत को नेतृत्व की भूमिका में सक्षम बनाएगा. • उपाध्यक्ष पद ग्रहण करने के अवसर पर 16 जुलाई, 2018 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की साझीदारी में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क (सीबीआईसी) द्वारा एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. • इस समारोह में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 33 देशों के सीमा शुल्क शिष्टमंडल, भारत में विभिन्न बंदरगाहों के सीमा शुल्क अधिकारी, साझीदार सरकार एजेन्सियां तथा प्रतिनिधि भाग लेंगे. • डब्ल्यूसीओ के म

भूटान के प्रधानमंत्री की भारत की आधिकारिक यात्रा

Image
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे (Dasho Tshering Tobgay) भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।  उनकी यह यात्रा भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्णिम जयंती के उपलक्ष्य में हुई थी।  ज्ञातव्य है कि भारत और भूटान के बीच राजनयिक संबंध थिंपू में भारत के रेजीडेंट प्रतिनिधि की नियुक्ति के साथ वर्ष 1968 में स्थापित हुए।  उनके साथ भूटान की रॉयल सरकार के वित्त मंत्री लिओन्पो नामगे दोरजी और वरिष्ठ अधिकारी भी आए थे।   6 जुलाई,  2018 को भूटान के  प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात  की।  इस  यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक  की।  दोनों प्रधानमंत्रियों ने आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।  उन्होंने भूटान में भारत सरकार की सहायता से संचालित जल विद्युत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में प्रगति सहित द्विपक्षीय आर्थिक और जल विद्युत सहयोग की समीक्षा की।  वे इस बात पर सहमत हुए कि जल विद्युत में मजबूत भागीदारी परस्पर लाभकारी थी।  उन्

हिमा दास ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

Image
भारतीय तेज धाविका हिमा दास ने 12 जुलाई 2018 को इतिहास रचा. उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में गोल्ड स्वर्ण पदक जीता. वह ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट हैं. हिमा दास से पहले भारत की कोई महिला या पुरुष खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण या कोई मेडल नहीं जीत सका था. मुख्य बिंदु •    चौथे नंबर की लेन में दौड़ रही हिमा दास अंतिम राउंड में रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस से पिछड़ रही थी लेकिन फिनिश लाइन के नजदीक आकार उन्होंने तेज़ी दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया. • अठारह वर्षीय दास ने 51.46 सेकंड का समय निकालकर टॉप पोजीशन हासिल की. • उन्होंने सेमीफाइनल में भी 52.10 सेकंड का समय निकालकर टॉप किया था. पहले राउंड में उन्होंने 52.25 सेकंड का रेकॉर्ड समय निकाला था. • हिमा हालांकि 51.13 सेकेंड के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रही. • मिकलोस ने 52 .07 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया जबकि अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52 .28 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. स्मरणीय तथ्य आईएएएफ में स्वर्ण प

फ्रांस ने 20 वर्ष बाद फुटबॉल विश्व कप जीता, हैरी केन को मिला गोल्डन बूट

Image
फ्रांस की फुटबॉल ने टीम पहली बार फीफा फाइनल खेल रहे क्रोएशिया की टीम को 4-2 से पराजित कर फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. फ्रांस ने 20 साल बाद यह ख़िताब जीता है. मैच के फर्स्ट हाफ तक स्कोर 2-1 था जिसमें फ्रांस की ओर से दो गोल शामिल थे. जबकि दूसरे हाफ में फ्रांस ने 2 और गोल करके मैच जीता हालांकि क्रोएशिया ने दूसरा गोल करके फ्रांस को कड़ी टक्कर दी. फ्रांस ने 1998 में अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व कप जीता था और उस कामयाबी के 20 साल बाद उसने एक बार फिर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. फ्रांस का यह दूसरा खिताब है और इसके साथ ही वह दो बार विश्व खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना और उरुग्वे की श्रेणी में आ गया है. हैरी केन को गोल्डन बूट अवार्ड इंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप के सेमीफानल में हार गयी थी लेकिन उसके कप्तान और स्ट्राइकर हैरी केन को टूर्नामेंट में सर्वाधिक छह गोल करने के लिए गोल्डन बूट का अवार्ड से सम्मानित किया गया. सेमीफाइनल में पराजित हुए बेल्जियम के गोलकीपर तिबौत कोर्टियस को गोल्डन ग्लव्स का अवार्ड मिला जबकि स्पेन को फीफा फेयर प्ले ट्रॉफी से नवाजा गय

छठवां विश्व शहर शिखर सम्मेलन, 2018

Image
छठवें ‘विश्व शहर शिखर सम्मेलन’ (The World Cities Summit), 2018 का आयोजन 8-12 जुलाई, 2018 के मध्य सिंगापुर में किया गया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-छठवें ‘विश्व शहर शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया? (a) नई दिल्ली (b) सिंगापुर (c) बर्लिन (d) टोरंटो उत्तर-(b)

मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

Image
विवरण: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. लगभग 12 साल पहले टीम इंडिया के लिए मैच खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने अपने रिटायर होने की जानकारी ई मेल के जरिए दी है. मोहम्मद कैफ के बारे में: • मोहम्मद कैफ का जन्म 01 दिसंबर 1980 को इलाहाबाद में हुआ था. • वे एक पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट खिलाड़ी हैं. • मोहम्मद कैफ ने वर्ष 2000 से 2006 तक क्रिकेट खेला. • वे विश्व कप 2003 में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. • वे युवराज सिंह के साथ अंडर 19 क्रिकेट से चमके थे. • मोहम्मद कैफ ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 624 रन बनाए हैं. • इसके अलावा, उन्होंने 125 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2753 रन बनाए हैं. वनडे में मोहम्मद कैफ का उच्चतम स्कोर नाबाद 111 रन है जबकि टेस्ट में नाबाद 148 रन है. • कैफ क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में करियर की दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. • उत्तर प्रदेश के लिये रणजी ट्राफी जीतने वाले कैफ ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच छत्तीसगढ़ के लिये खेला था. • विश्वक

ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स, 2018

Image
विवरण: फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप सत्र, 2018 की 10वीं रेस ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स सिल्वरस्टोन सर्किट, सिल्वरस्टोन (इंग्लैंड) में 8 जुलाई, 2018 के मध्य संपन्न हुआ। प्रतियोगिता परिणाम विजेता -सेबास्टियन वेट्टल (जर्मनी), टीम-फेरारी (इटली) पोल पोजीशन -लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) फास्टेस्ट लैप -सेबास्टियन वेट्टल (जर्मनी) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-8 जुलाई, 2018 को संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स के विजेता चालक कौन हैं? (a) सेबास्टियन वेट्टल (b) डैनिएल रिक्किआर्डो (c) लुईस हैमिल्टन (d) वाल्टेरी बोटास उत्तर-(a)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज स्टार्टअप को सूचीबद्ध करने के लिए नया मंच प्रारंभ की घोषणा की

Image
विवरण  बीएसई 9 जुलाई, 2018 से स्टार्टअप को आकर्षक रूप से सूचीबद्ध करने के लिए एक नया मंच प्रारंभ करेगी।  यह स्टार्टअप को सूचीबद्ध करने के साथ-साथ इसे तकनीकी रूप से आसान एवं सुविधाजनक बनाएगी।  यह मंच आईटी, बायो-टेक्नोलॉजी, लाइफ साइसेंज, 3D प्रिटिंग, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स, रक्षा तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमता, आभाषी वास्तविकता (Virtual Reality), ई-गेमिंग, रोबोटिक्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग जैसी क्षेत्रों की फर्मों को सुविधाजनक बनाएगा।  बीएसई की स्थापना 1875 ई. को मुंबई में हुयी थी।  बीएसई एशिया का पहला शेयर सूचकांक बाजार है जिसकी स्थापना प्रेमचंद्र रायचंद्र ने की थी प्रश्नोत्तर : प्रश्न-कौन-सी संस्था स्टार्टअप सूचीबद्ध के लिए नया मंच प्रारंभ करने की घोषणा की हैं? (a) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (b) स्टार्टअप इंडिया (c) बीएसई (बॉम्बे) स्टॉक एक्सचेंज (d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय उत्तर-(c)

हिन्दी काव्य संग्रह-‘कोशिशों की उड़ान’ का विमोचन

Image
12 जुलाई, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने निवास कार्यालय में हिन्दी काव्य संग्रह ‘कोशिशों की उड़ान’ का विमोचन किया। इस काव्य संग्रह की लेखिका पूजा अग्रवाल हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हिन्दी काव्य संग्रह-‘कोशिशों की उड़ान’ की लेखिका कौन हैं? (a) संध्या अग्रवाल (b) पूजा अग्रवाल (c) स्मृति सिंह (d) सुमन बाजपेई उत्तर-(b)

छठवीं ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक, 2018

Image
‘छठवीं ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक’ 9-10 जुलाई, 2018 के मध्य, केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय (theme) “Deepeing BRICS Education Partner ship and Exchanges” था। इस बैठक में ब्रिक्स देशों के शिक्षा मंत्रियों ने भाग लिया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यापाल सिंह ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-9-10 जुलाई, 2018 के मध्य छठवीं शिक्षा मंत्रियों की बैठक’ कहां संपन्न हुई? (a) नई दिल्ली (b) वुहान (c) केपटाउन (d) सेंटपीटर्सबर्ग उत्तर-(c)

व्हाइट नाइट्स, 2018

Image
विवरण: BWF सत्र 2018 की बैडमिंटन प्रतियोगिता व्हाइट नाइट्स गात्चिना, रूस में 4-8 जुलाई, 2018 बीच संपन्न हुआ। प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -पाब्लो अबियान (स्पेन) उपविजेता -अजय जयराम (भारत) महिला एकल विजेता -जोए शुआन डेंग (हांगकांग) उपविजेता -जियामिन ईओ (सिंगापुर) पुरुष युगल विजेता -ब्जार्ने गेइस एवं जान कोलिन वोल्कर (दोनों जर्मनी) उपविजेता -डैनिएल हेस एवं जोहानेस पिस्टोरियस (दोनों जर्मनी) कांस्य पदक-तरूण कोना एवं सौरभ शर्मा (दोनों भारत) महिला युगल विजेता -अकाने अराकी एवं रिको लमाई (दोनों जापान) उपविजेता -गुआंग लियांग जैसन वोंग एवं पुत्री सारी देवी सित्रा (दोनो सिंगापुर) प्रश्नोत्तर प्रश्न-हाल ही में संपन्न व्हाइट नाइट्स, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत के अजय जयराम को किसने पराजित कर खिताब जीत लिया? (a) डैनियल हेस (b) पाब्लो अबियान (c) सर्गेइ सिरांट (d) थॉमस रोडक्सेल उत्तर-(b)-पाब्लो अबियान (स्पेन)

वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018

Image
वर्ष 2018 के वैश्विक नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index) 10 जुलाई, 2018 को जारी किया गया।इसका मुख्य विषय (Theme)-“Energizing the World with Innovation” है। इस रिपोर्ट के माध्यम से विश्व भर की 126 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की गई। वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 के अनुसार स्विट्जरलैंड (स्कोर-68.40) शीर्ष स्थान पर है। इसके पश्चात नीदरलैंड्स (स्कोर-63.32) दूसरे, स्वीडन (स्कोर-63.08) तीसरे, यूनाइटेड किंगडम (स्कोर-60.13) चौथे तथा सिंगापुर (स्कोर-59.83) पांचवें स्थान पर है। वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 के अनुसार भारत का 126 देशों की सूची में 57वां स्थान (स्कोर-35.18) है। जबकि गतवर्ष (2017) भारत 127 देशों की सूची में 60वें स्थान पर था। वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 का प्रकाशन ‘विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) कॉरनेल विश्वविद्यालय तथा INSEAD : The Business School for the World द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018’ के अनुसार भारत का कौन-सा स्थान है? (a) 60वां (b) 65वां (c) 57वां (d) 55वां (e)61वां उत्तर-(c) प्रश्न-‘वैश्व

उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली, 1998 में संशोधन का निर्णय

Image
10 जुलाई, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वाहनों के परमिट शुल्क में वृद्धि तथा उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली, 1998 में संशोधन का निर्णय किया गया।  इस नियमावली के नियम-125 में निर्धारित परमिट शुल्क में परिवर्तन किया जाएगा। यह परिवर्तन मध्य प्रदेश और बिहार राज्यों में लागू (वर्तमान में) परमिट शुल्क की दरों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाना प्रस्तावित है।  संशोधन के तहत अस्थायी परमिट से भिन्न परमिट-मंजिली गाड़ी/माल वाहन हेतु क्रमशः 25-25 प्रतिशत, बड़ी टैक्सी-एक संभाग के लिए 50 प्रतिशत व संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए 33.33 प्रतिशत, मोटर टैक्सी एक संभाग के लिए 100 प्रतिशत वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव है।  इसके अलावा संपूर्ण उत्तर प्रदेश व इससे जुड़े तीन राज्यों के लिए क्रमशः 50-50 प्रतिशत एवं संपूर्ण भारतवर्ष के लिए 56.25 प्रतिशत, वाहन रिप्लेसमेंट हेतु 23.08 प्रतिशत तथा अनुज्ञप्ति की दूसरी प्रति जारी करने हेतु 33.33 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है।  ज्ञातव्य है कि मोटरयान अधिनियम, 1998 की धारा-96 के अंतर्गत परमिट संबंधी विभिन्न कार्यों के संबंध में शुल्क निर्धा

सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के वृद्धि अनुमान

Image
विवरण  जून, 2018 में जारी अपनी एक रिपोर्ट में सीआईआई ने भारत की जीडीपी की वृद्धि दर अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 8 प्रतिशत के करीब आ जाने का अनुमान व्यक्त किया है।  इसका कारण सरकार की ओर से पिछले कुछ साल में बड़े सुधार और राजकोषीय साझेदारी है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय इंडस्ट्रीज नए निवेश के लिए तैयार है।  हाल ही में अर्थव्यवस्था में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई है।  रिपोर्ट (सीईओज ओपीनियन पोल) में लगभग 82 प्रतिशत सीईओज ने कहा कि वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7 प्रतिशत की दर से ज्यादा रहेगी।  जबकि 10 प्रतिशत की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7.5 प्रतिशत से ऊपर रह सकती है।  अर्थव्यवस्था में मांग बरकार है लेकिन इनपुट कॉस्ट बढ़ने की प्रवृत्ति देखी गई है। प्रश्नोत्तर प्रश्न-हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने जीडीपी की वृद्धि दर बढ़ाकर कितने प्रतिशत के करीब हो जाने का अनुमान व्यक्त किया है? (a) 8 प्रतिशत (b) 9 प्रतिशत (c) 7 प्रतिशत (d) 6 प्रतिशत उत्तर-(a)

एसबीआई कार्ड ने ‘ईएलए’ लांच किया

Image
विवरण   देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एसबीआई कार्ड ने 4 जुलाई, 2018 को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) संचालित इलेक्ट्रॉनिक आभासी सहायक (Virtual Assistant) ईएलए (Electronic live Assistant) लांच किया।  ईएलए, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म द्वारा संचालित होगा।  ईएलए ग्राहकों के प्रश्नों जैसे बैंक उत्पाद, सेवाएं, खाता विवरण, बिल भुगतान, कार्ड बंद करना, ईनामी रिवार्ड प्वाइंट्स जैसे बैंक ग्राहकों के प्रश्नों पर त्वरित कार्रवाई करके प्रासंगिक और तत्काल प्रतिक्रिया प्रदान करेगा।  ईएलए वर्तमान में एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर लांच हुआ है, जल्दी ही इसका स्मार्ट फोन ऐप संस्करण भी विकसित करने की योजना हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘ईएलए’ क्या हैं? (a) दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर (b) कृत्रिम बुद्धिमता संचालित ड्रोन (c) एसबीआई कार्ड का कृत्रिम बुद्धिमता आधारित आभासी सहायक (d) भारतीय खुफिया मिशन कृत्रिम उत्तर-(c)

आरबीआई द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र उधार मानदंडों में संशोधन

Image
विवरण  जून, 2018 में आरबीआई द्वारा आवास (Housing) प्राथमिकता क्षेत्र उधार मानदंडों में संशोधन किया गया।  संशोधन के तहत मेट्रो से इतर शहरों में आवास ऋण सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रु. कर दिया गया है।  जबकि मेट्रो शहरों में आवास ऋण सीमा को 28 लाख रुपए से बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया गया है।  यहां मेट्रो शहर से तात्पर्य दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों से है।  आवास ऋण सीमा में संशोधन से आवासीय इकाई की कुल लागत मेट्रो और मेट्रो से इतर शहरों में क्रमशः 45 लाख रु. और 30 लाख रुपये से ऊपर नहीं जाएगी।  संशोधन के तहत ऋण प्राप्त करने हेतु पारिवारिक आय सीमा में भी संशोधन किया गया है, जो इस प्रकार है-  इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन्स के लिए अब पारिवारिक आय सीमा 3 लाख रुपये वार्षिक जबकि निम्न आय समूह (लो इनकम ग्रुप्स) हेतु अब 6 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है।  प्राथमिकता क्षेत्र उधार हेतु श्रेणियां हैं-कृषि, एमएसएमई, निर्यात ऋण, शिक्षा, आवास, सामाजिक अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा एवं अन्य। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही आरबीाआई द्वारा किस श्रेणी के प्राथमिकता क्षेत्र उधार मानदंडों में सं

सकल घरेलू उत्पाद में भारतीय अर्थव्यवस्था की 6वीं रैंक

Image
विवरण  ‘विश्व बैंक की सकल घरेलू उत्पाद आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारत 2.597 में ट्रिलियन डॉलर के साथ छठी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया हैं जिसने यह स्थान फ्रांस को पछाड़कर प्राप्त किया हैं।  अमेरिका 19.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।  12.23 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन दूसरे पर, 4.87 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे पर, 3.67 ट्रिलियन डॉलर के साथ जर्मनी चौथे स्थान पर तथा 2.62 के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर काबिज हैं।  आंकड़ों के अनुसार फ्रांस की कुल जीडीपी पिछले वित्त वर्ष में 2.58 ट्रिलियन डॉलर थी तो वही भारत की जीडीपी 2.597 ट्रिलियन डॉलर रही।  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2019 में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमान लगाया हैं।  भारत में व्यवसाय को सरल बनाने, वस्तु एवं सेवाकर को लागू करने, दिवाला एवं दिवालियापन संहिता जैसे कानून पारित करने से इस प्रकार के वृहत आर्थिक परिवर्तन संभव हुए हैं। प्रश्नोत्तर प्रश्न-विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत सकल घरेलू उत्पाद के मामले में विश्व 6वीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया हैं,

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ‘संकल्प-2427’

Image
9 जुलाई, 2018 को संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सशस्त्र संघर्ष के दौरान बच्चों के संरक्षण, अधिकार, कल्याण और सशक्तीकरण के लिए एक ढ़ाचा तैयारकरने के उद्देश्य से संकल्प 2427 को अपनाया।  यह संकल्प सशस्त्र संघर्ष के सभी पक्षों द्वारा बच्चों की भर्ती, उपयोग और शोषण का विरोध करती हैं। यहसंकल्प स्कूलों और अस्पतालों के खिलाफ हमलों तथा सशस्त्र संघर्ष के समय बच्चों के साथ किए गए अंतरराष्ट्रीय कानून के सभी उल्लंघन और मानवातावादी पहुंच से इंकार की निंदा करता हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 15 सदस्यीय संस्था ने 9 जुलाई 2018 को सशस्त्र संघर्ष के दौरान बच्चों की रक्षा के लिए एक संकल्प को सर्वसम्मति से अपनाया। वह संकल्प हैं- (a) 2724 (b) 2729 (c) 2303 (d) 2427 उत्तर-(d)

भारत का एक और स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल

Image
 24 जून से 4 जुलाई, 2018 के मध्य ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति’ (World Heritage Committee) की 42वीं बैठक मनाम, बहरीन में आयोजित की गई।  इस बैठक के दौरान 30 जून, 2018 को विश्व के 4 सांस्कृतिक स्थलों को यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर सूची’(World Heritage List) में शामिल किया गया।  इसमें मुंबई के विक्टोरियन गोथिक एवं आर्ट डेको इंसेंबल (Victorian Gothic and Art Deco Ensemble of Mumbai) को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया।  गौरतलब है कि एलिफैंटा गुफाओं और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन (विक्टोरिया टर्मिनल) के बाद ‘विक्टोरियन गोथिक एवं आर्ट डेको इंसेंबल’ यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल होने वाला महाराष्ट्र राज्य का पांचवां और मुंबई का तीसरा ऐतिहासिक स्थल है।  यह इंसेंबल मुख्य रूप से 19वीं सदी के विक्टोरियन गोथिक पुनर्जागरण के भवनों एवं 20वीं सदी के आरंभ की आर्ट डेको शैली के वास्तुशिल्प से निर्मित है जिसके मध्य ओवल मैदान है।  ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व यूनेस्को की विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समित

चीन ने भारत से आयात होने वाली दवाइयों पर टैक्स घटाया

Image
भारत और चीन भारतीय दवाओं खासतौर पर कैंसर की दवाओं पर चीन में आयात पर लगने वाले सीमा-शुल्क (टैरिफ) में कटौती पर सहमत हुए हैं. यह भारत के लिए बड़ी कामयाबी है, क्योंकि वह लंबे समय से चीन से औषधि और आईटी सेक्टर के दरवाजे उसके लिए खोलने की मांग करता रहा है. व्यापार युद्ध के बाद से चीन अब तक 8500 भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क में कमी कर चुका है. चीन के अमेरिका से व्यापार युद्ध तेज होने के साथ भारत और अन्य देशों के उत्पादों पर आयात शुल्क में और कटौती करेगी. पृष्ठभूमि:- चीन में हर साल करीब 43 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं. भारतीय दवाओं विशेषकर कैंसर की दवाओं की चीन में बड़ी मांग हैं क्योंकि ये बहुत सस्ती हैं. चीन ने भारत से पांच लाख गांठों का आयात करने का अनुबंध किया है. दरअसल, चीन ने अमेरिका से आयातित कपास पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाया है. सितंबर 2018 तक भारत का कपास निर्यात 21 प्रतिशत तक उछलकर 70 लाख गांठ पर पहुंचने के आसार हैं. चीन ने जून 2018 में ही भारत से आयातित अन्य उत्पादों जैसे रसायन, कृषि उत्पादों, मेडिकल उपकरणों, कपड़ों, स्टील-एल्युमिनियम पर भी सीमा शुल्क घटाया

दीपा करमाकर जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

Image
भारत की प्रसिद्ध जिम्नास्टिक महिला खिलाड़ी दीपा करमाकर ने 8 जुलाई 2018 को जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. यह विश्व कप तुर्की में वर्ल्ड चैलेंज कप के नाम से आयोजित किया गया. दीपा ने जिमनास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा में 14.150 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. लगभग दो साल के बाद वापसी करने वाली स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने यह उपलब्धि हासिल की. मुख्य बिंदु • त्रिपुरा की 24 वर्षीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने 14.150 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि क्वॉलिफिकेशन राउंड में वो 13.400 अंकों के साथ टॉप पर थी. • यह वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा का पहला मेडल है. • दीपा ने बैलेंस टीम इवेंट के फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन क्वॉलिफिकेशन राउंड में वो 11.850 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं. • गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में वॉल्ट स्पर्धा में वे चौथे स्थान पर रही थीं. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पुरुषों की रंग्स स्पर्धा के फाइनल्स में राकेश पात्रा मेडल हासिल करने से चूक गये. वह 13.650 के स्कोर से चौथे स्थान पर रहे. मेजबान देश के इब्राहिम कोलाक ने 15.100 स्कोर से गोल्ड जबकि रोमानिया के