हाल ऑफ फेम टेनिस टूर्नामेंट, 2018

विवरण:

ATP World Tour, 2018 की हॉल ऑफ फेम टेनिस प्रतियोगिता न्यूपोर्ट, अमेरिका में संपन्न। (16-22 जुलाई, 2018)
प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-स्टीव जॉनसन (अमेरिका)
उपविजेता-रामकुमार रामनाथन (भारत)
पुरुष युगल
विजेता-जोनाथन इर्लिच (इस्राइल) एवं अर्टेम सितका (न्यूजीलैंड)
उपविजेता-मार्सेलो एरबेलो एरवेलो (अलसल्वाडोर) एवं मिगुएल एंजेल रिएस-वारेला (मैक्सिको)
रामकुमार पिछले सात वर्षों में ATP Tour के किसी टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय बने। उनके पूर्व 2011 में सोमदेव देव वर्मन जोहान्सबर्ग में फाइनल में पहुंचे जिसमें वह केविन एंडसन (द.कोरिया) से पराजित हो गए थे।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय हॉल ऑफ फेम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में पराजित होने वाले भारतीय कौन हैं?
(a) द्विविज शरण
(b) रामकुमार रामनाथन
(c) पूरव राजा
(d) प्रजनेश गुणवेश्वरन
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम