Posts

Showing posts from June, 2018

केमिस्ट्रिी वर्ल्ड कप ऑफ ओलंपिक बॉक्सिंग, 2018

Image
विवरण: हाल ही में (जर्मनी) संपन्न। (19-24 जून, 2018) भारत ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य कुल 6 पदक पदक जीतकर पदक तालिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्यूबा कुल 9 पदक (6 स्वर्ण, 3 रजत) जीतकर टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा। भारतीय पदक विजेता इस प्रकार रहे- 1. स्वर्ण पदक – गौरव सोलंकी (फ्लाई 52 किग्रा. भार वर्ग) 2. स्वर्ण पदक – मोहम्मद हुशामुद्दीन (बैंटम 56 किग्रा. भार वर्ग) 3. रजत पदक – लाल मदन (बैंटम 56 किग्रा. भार वर्ग) 4. कांस्य पदक – अमित (लाइट फ्लाई 46-49 किग्रा. भार वर्ग) 5. कांस्य पदक – धीरज (लाइट वेल्टर 64 किग्रा. भार वर्ग) 6. कांस्य पदक – नरेंदर (सुपर हैवी 91+ किग्रा. भार वर्ग) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न केमिस्ट्री वर्ल्ड कप ऑफ ओलंपिक बॉक्सिंग, 2018 में भारत ने पदक तालिका में कौन-सा स्थान प्राप्त किया? (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ (e) पंचम उत्तर-(b)

उलान बटोर कप, 2018

Image
विवरण: मंगोलिया के उलानबटोर में संपन्न। (24 जून, 2018) भारत ने टूर्नामेंट में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते। भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा. भार वर्ग) ने जीता। रजत पदक प्राप्तकर्ता भारतीय मुक्केबाज 1. सोनिया लाथेर (57 किग्रा. भार वर्ग) 2. लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा. भार वर्ग) 3. हिमांशु शर्मा (49 किग्रा. भार वर्ग) 4. इतास खान (56 किग्रा. भार वर्ग) प्रश्नोत्तर प्रश्न-24 जून, 2018 को संपन्न अंतरराष्ट्रीय उलानबटोर कप, 2018 बॉक्सिंग टूर्नामेंट में किसने भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता? (a) हिमांशु शर्मा (b) इतास खान (c) मनदीप जांगड़ा (d) सोनिया लाथेर उत्तर-(c)

ई-कचरा के शीर्ष उत्पादकों में भारत

Image
 एसोचैम-एनईसी द्वारा जून, 2018 में जारी अध्ययन के अनुसार भारत शीर्ष पांच ई-कचरा उत्पादक देशों में शामिल है। इस संदर्भ में चार अन्य देश हैं-चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी।  भारत में ई-कचरे में सर्वाधिक योगदान महाराष्ट्र (19.8 प्रतिशत) का है पर वह ऐसे सिर्फ 47,810 टन कचरे को सालाना रीसाइकिल करता है। तमिलनाडु का योगदान 13 प्रतिवर्ष है और वह प्रतिवर्ष 52,427 टन कचरे को रिसाइकिल करता है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश (10.1 प्रतिशत) प्रतिवर्ष 86,130 टन कचरा रिसाइकिल करता है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-एसोचैम-एनईसी द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार कौन ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल नहीं है? (a) भारत (b) चीन (c) अमेरिका (d) यूनाइटेड किंगडम उत्तर-(d)

पुस्तक-‘श्रीखंड महादेव’

Image
इस पुस्तक के लेखक जगमोहन शर्मा (पत्रकार) हैं। 2 अगस्त, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुस्तक ‘श्रीखंड महादेव’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में श्रीखंड महादेव के गंतव्य मार्ग सहित ऐतिहासिक एवं पौराणिक संबंधित विभिन्न धार्मिक स्थलों के विषय में उल्लेख किया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक-‘श्रीखंड महादेव’ के लेखक कौन है? (a) राम किशोर शर्मा (b) संतराम सेठ (c) जगमोहन शर्मा (d) प्रेम कुमार धूमल उत्तर-(c)

पुस्तक-‘‘ऊर्जा राज्य का सपना नकारात्मकता के मायाजाल में’’

Image
इस पुस्तक के लेखक राजकुमार वर्मा (सेवानिवृत्त इंजीनियर) हैं। 26 जून, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुस्तक ‘ऊर्जा राज्य का सपना नकारात्मकता के मायाजाल में’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में राज्य की बिजली क्षमता के समुचित उपयोग हेतु व्यवहारिक सुझाव दिया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक- ‘ऊर्जा राज्य का सपना नकारात्मकता के मायाजाल में’ के लेखक कौन हैं? (a) राम कुमार वर्मा (b) राजकुमार वर्मा (c) हिमांशु खरे (d) विमल ठाकुर उत्तर-(b)

एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की तीसरी वार्षिक बैठक, 2018

Image
 25-26 जून, 2018 के मध्य ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की तीसरी वार्षिक बैठक’ (AIIB’S Third Annual Meeting), 2018 मुंबई में आयोजित की गई।  इसका आयोजन वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  इस वर्ष की बैठक का मुख्य विषय (Theme) ‘‘बुनियादी ढांचे के लिए वित्त जुटानाः नवाचार एवं सहयोग’’ (Mobilizing Finance for Infrastructure: Innovation and Collaboration) है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक का उद्घाटन किया।  इस दो दिवसीय बैठक में शीर्ष नीति निर्माता एआईआईबी सदस्य देशों के मंत्री विभिन्न संस्थानों, निजी क्षेत्र और सिविल संगठन सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इस वर्ष एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर फोरम का भी शुभारंभ हुआ।  इसमें विशेषज्ञों परियोजना विशेष पर चर्चा की और महत्वपूर्ण अवसंरचना आवश्यकताओं के लिए नवाचारी वित्त पोषण पर चर्चा की।  ज्ञातव्य है कि एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया एवं उससे परे सामाजिक और आर्थिक विकास को बेहतर करना है, जिसने जनवरी, 2016 से काम करना प्रार

भारत का सबसे युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर

Image
विवरण:  भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर. प्रागनानंदा।  भारत के सबसे युवा (12 वर्ष, 10 माह, 13 दिन) और विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने। (24 जून, 2018)  चेन्नई निवासी प्रागनानंदा ने अपना आखिरी और तीसरा नार्म चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव, इटली में प्राप्त किया।  विश्व के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर होने का रिकॉर्ड यूक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन के नाम (12 वर्ष, 7 महीने में) है। भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर होने का रिकॉर्ड परिमार्जन नेगी के नाम था जब उन्होंने 1 जुलाई, 2006 को 13 वर्ष, 4 माह और 22 दिन में यह उपलब्धि प्राप्त की थी।   इससे पूर्व वर्ष 2016 में प्रागनानंदा 10 वर्ष, 10 माह एवं 19 दिन की आयु में विश्व के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर (IM) बने थे।     प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में भारत के सबसे युवा एवं विश्व के दूसरे सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टार कौन बने? (a) श्रीधर कामते (b) अर्जुन ठाकुर (c) मोहित कुंठले (d) आर. प्रागनानंदा उत्तर-(d)

106वां भारतीय विज्ञान कांग्रेस, 2019

Image
3-7 जनवरी, 2019 के मध्य 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस (106th Indian Science Congress, 2019) का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), जालंधर, पंजाब में किया जाएगा।  इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि जालंधर में पहली बार भारतीय विज्ञान कांग्रेस आयोजित की जाएगी।  इस पांच दिवसीय आयोजन में चिकित्सा, रसायन, पर्यावरण और विज्ञान के अन्य क्षेत्रों सहित 18 पूर्ण सत्र होंगे।  106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘भविष्य का भारतः विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ (Future India: Science and Technology) होगा।  इस विज्ञान कांग्रेस, की अध्यक्षता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल करेंगे।  साथ ही इसके समानांतर चार मेगा कार्यक्रम बाल विज्ञान सम्मेलन, महिला विज्ञान सम्मेलन, साइंस कम्युनिकेटर्स मीट और विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।  ज्ञातव्य है कि 105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 16-20 मार्च, 2018 के मध्य मणिपुर विश्वविद्यालय, इंफाल (मणिपुर) में किया गया था। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-3-7 जनवरी, 2019 के मध्य 106 वे

18वां अंतरराष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन, 2018

Image
‘18वां अंतरराष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन’ (18th International ICT Conference), 2018 17-18 जून, 2018 के मध्य काठमांडू, नेपाल में आयोजित किया जाएगा । इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ कंम्प्यूटर एसोसिएशन नेपाल (CAN Federation) द्वारा किया जाएगा। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-18वें अंतरराष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा? (a) काठमांडू (b) नई दिल्ली (c) ढाका (d) कोलंबो उत्तर-(a)

ब्रिटिश सरकार की नई आव्रजन नीति

Image
 ब्रिटिश सरकार ने देश के विश्वविद्यालयों में वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 16 जून, 2018 को बनाई एक नयी ‘कम जोखिम’ सूची से भारतीय विद्यार्थियों को अलग कर दिया है। देश की आव्रजन नीति में बदलाव के प्रस्ताव को 15 जून 2018 को संसद में पेश किया गया।  ब्रिटिश गृह मंत्रालय ने 25 देशों के विद्यार्थियों के लिए टियर-4 वीजा श्रेणी में ढील की घोषणा की। इस सूची में अमेरिका, कनाडा व न्यूजीलैंड जैसे देश पहले से शामिल थे और अब चीन, बहरीन व सर्बिया जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है।  इन देशों के विद्यार्थियों को ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए शिक्षा, वित्त व अंग्रेजी भाषा संबंधित मानक के आधार पर जांच से गुजरना होगा। ये बदलाव 6 जुलाई, 2018 से प्रभावी होंगे तथा इनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ब्रिटेन में अध्ययन को आसान बनाना है।  यद्यपि भारत विस्तारित सूची में शामिल नहीं है तथापि समान पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों को कड़ी जांच व दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्र श्नोत्तर: प्रश्न-ब्रिटिश सरकार की नई आव्रजन नीति में किस

सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, 2018

Image
‘सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी’ का आयोजन 20-21 जून, 2018 के मध्य वियना (ऑस्ट्रिया) में किया गया।इस संगोष्ठी का मुख्य विषय Theme)-‘पेट्रोलियम-एक सतत भविष्य के लिए सहयोग’ (Petroleum-Cooperation for a Sustainable Future) है। इसमें केंद्रीय एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के साथ भारत की सहभागिता विशेष मायने रखती है, क्योंकि भारत अपने कुल कच्चे तेल का लगभग 82 प्रतिशत, कुल प्राकृतिक गैस का 75 प्रतिशत और कुल एलपीजी का 97 प्रतिशत ओपेक के सदस्य देशों से ही प्राप्त करता है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कहां आयोजित की गई? (a) वियना (b) आबुधाबी (c) न्यूयार्क (d) मास्को उत्तर-(a)

केंद्र सरकार द्वारा अपतटीय पवन ऊर्जा के लिए राष्ट्रीय लक्ष्य घोषित

Image
19 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने पवन उद्योग का भरोसा बढ़ाने हेतु अपतटीय पवन ऊर्जा के लिए राष्ट्रीय लक्ष्य घोषित किया।  इसके अनुसार, सरकार ने वर्ष 2022 तक 5 गीगावाट का मध्यकालिक लक्ष्य और वर्ष 2030 तक 30 गीगावाट का दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया है।  गौरतलब है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने भारत में एक गीगावाट की प्रथम अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिए हाल ही में अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं जिसमें देश-विदेश के उद्योग जगत ने काफी रुचि दिखाई है।  इसलिए सरकार ने पवन उद्योग का भरोसा बढ़ाने हेतु अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता बढ़ाने हेतु मध्यम एवं दीर्घकालिक लक्ष्य घोषित किया। ज्ञातव्य है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अक्टूबर, 2015 में राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति अधिसूचित की थी, ताकि देश में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य को पाया जा सके।  विश्व स्तर पर ब्रिटेन, जर्मनी, डेनमार्क, नीदरलैंड्स और चीन की अगुवाई में लगभग 17-18 गीगावाट की अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने पवन उद्योग का भरोसा बढ़ाने हेतु

23वां यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव, 2018

Image
 18 जून, 2018 को यूरोपीय सिनेमा पर प्रकाश डालने के लिए 23वें यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव (EUFF), 2018 का शुभारंभ सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में हुआ।  इसका आयोजन यूरोपीय संघ और विभिन्न सिटी फिल्म क्लब में यूरोपीय संघ के सदस्य राष्ट्रों के दूतावासों के प्रतिनिधियों के साथ भागीदारी कर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्मोत्सव निदेशालय द्वारा किया जा रहा है।  फिल्म महोत्सव के दौरान 18 जून से 31 अगस्त, 2018 तक नई दिल्ली, चेन्नई, पोर्ट ब्लेयर, पुडुचेरी, कोलकाता, जयपुर, पुणे, विशाखापत्तनम, त्रिशुर, हैदराबाद और गोवा सहित देश के 11 शहरों में फिल्मों का  प्रदर्शन किया जाएगा। 23 यूरोपीय देशों की 24 नई यूरोपीय फिल्में इस फिल्म महोत्सव के दौरान देश के उपर्युक्त 11 शहरों में प्रदर्शित की जाएंगी।  इस फिल्म महोत्सव की उद्घाटन फिल्म स्लोवाकिया की ‘लिटल हार्बर’ रही।  फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाने वाली कुछ प्रमुख फिल्में हैं-‘द मैजिक ऑफ चिल्ड्रन’ (ऑस्ट्रिया), लेबिरिंथम (बेल्जियम), ‘विक्टोरिया’ (बुल्गारिया) ‘काउब्वॉयज’ (क्रोएशिया), ‘ब्वॉय ऑन द ब्रिज (साइप्रस), टाइगर थ्योरी/ति

राष्ट्रीय योग ओलंपियाड, 2018

Image
18-20 जून, 2018 के मध्य तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2018’ का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन यूनेस्को में निदेशक और इसके दिल्ली में स्थित कार्यालय में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल तथा मालदीव के लिए प्रतिनिधि एरिक फाल्ट ने किया।  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन कर रही है।  इसमें 26 राज्यों और चार क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-18-20 जून, 2018 के मध्य ‘राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2018’ कहां आयोजित किया जा रहा है? (a) मुंबई (b) चंडीगढ़ (c) जयपुर (d) नई दिल्ली उत्तर-(d)

कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018

Image
विवरण: सत्र-2018 की सातवीं फॉर्मूला-1 रेस कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स मॉन्ट्रियल, कनाडा में संपन्न। (8-10 जून, 2018) यह रेस फेरॉरी टीम के ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) ने जीता। मर्सिडीज टीम के ड्राइवर बाल्टेरी बोट्टास (फिनलैंड्स) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रेड बुल टीम के ड्राइवर मैक्स वर्सट्पेन (नीदरलैंड्स) और रेड बुल टीम के ड्राइवर डेनियल रिक्कीआर्डो क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। पोल पोजीशन -सेबेस्टियन वेट्टल, टीम-फेरारी फास्टेस्ट लैप -मैक्स वर्सट्पेन, टीम-रेड बुल वेट्टल ने 14 वर्षों में फेरारी के लिए पहली बार कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स जीता है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेस कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018 का खिताब किसने जीता है? (a) लुईस हैमिल्टन (b) बाल्टेरी बोटास (c) सेबेस्टियन वेट्टल (d) डेनियल-रिक्कीआर्डो उत्तर-(c)

हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018

Image
विवरण:  फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 मुंबई में संपन्न। (1-10 जून, 2018)  प्रायोजनक-हीरो  आयोजक-अखिल भारतीय फुटबाल संघ (All India Football Federation)  प्रतिभागी टीमें-भारत, केन्या, न्यूजीलैंड, चीनी ताइपे 10 जून, 2018 को मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने केन्या की टीम को 2-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।  इस प्रतियोगिता में सुनील छेत्री को ‘बेस्ट प्लेयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।  प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल सुनील छेत्री (8 गोल) ने किए। प्रश्नोत्तर प्रश्न-हाल ही में संपन्न फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीता? (a) भारत (b) केन्या (c) चीनी ताइपे (d) न्यूजीलैंड उत्तर-(a)

भारत का पहला आपदा जोखिम सूचकांक

Image
 जून, 2018 में भारत का पहला आपदा जोखिम सूचकांक जारी किया गया।  संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से गृह मंत्रालय द्वारा तैयार सूचकांक अभी एक मसौदा रिपोर्ट (Draft Report) के रूप में है।  जिसके अनुसार महाराष्ट्र भारत को सर्वाधिक भेद्य राज्य है।  अर्थात् रैंकिंग (सूचकांक) में शीर्ष पर है।  यह सूचकांक आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सेनदाई फ्रेमवर्क (जिसने ह्योगो फ्रेमवर्क का स्थान लिया है) के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक आपदा जोखिम वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे एवं मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर है।  जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली सर्वाधिक आपदा जोखिम प्रवण है। ध्यातव्य है कि सूचकांक देश के 640 जिलों के नुकसान मानचित्रण एवं सुभेद्यता पर आधारित है।  इसमें आपदाओं के प्रति आबादी, पशु, कृषि एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसानों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है।  सूचकांक के अनुसार गुजरात, तमिलनाडु, असम, त्रिपुरा एवं हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने आपदाओं से सुरक्षा के लिए आधारिक संरचना में निवेश कर आपदा जोखिम से

पुस्तक-‘बैंक ऑफ पोलमपुर’

Image
इस पुस्तक (हॉस्य उपन्यास) के लेखक वेद माथुर हैं। 15 जून, 2018 को हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने हास्य उपन्यास ‘बैंक ऑफ पोलमपुर’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में लेखक द्वारा बैंकिंग व्यवस्था और कर्ज नही अदा करने वाले बकाएदारों तथा जालसाजी के माध्यम से लाभ अर्जित करने के तौर-तरीकों पर हास्य व व्यंग के माध्यम से अपना विचार प्रस्तुत किया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘बैंक ऑफ पोलमपुर’ के लेखक कौन हैं? (a) श्रीकांत शर्मा (b) वेद माथुर (c) नरेश कपूर (d) मोहनीश मेहरा उत्तर-(b)

समग्र जल प्रबंधन सूचकांक, 2016-17

Image
14 जून, 2018 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (Composite Water Management Index), 2016-17 जारी किया।  इस सूचकांक को नीति आयोग द्वारा विकसित किया गया है।  इसमें भूजल, जल निकायों की पुनर्स्थापना, सिंचाई, खेती के तरीके, पेयजल, नीति और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के 28 विभिन्न संकेतकों के साथ 9 विस्तृत क्षेत्र शामिल हैं। समीक्षा के उद्देश्य से राज्यों को दो विशेष समूहों-‘पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्य’ और ‘अन्य राज्य’ में बांटा गया है।  यह सूचकांक जल संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रदर्शन के आकलन और उनमें सुधार लाने का एक प्रमुख साधन है।  यह सूचकांक राज्यों और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों को उपयोगी सूचना उपलब्ध कराएगा जिससे वे अच्छी रणनीति बना सकेंगे और जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन में उसे लागू कर सकेंगे।  इस रिपोर्ट के अनुसार गैर-हिमालयी राज्यों में गुजरात को सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात मध्य प्रदेश को दूसरा, आंध्र प्रदेश को तीसरा, कर्नाटक क

जी-7 राष्ट्रों का 44वां शिखर सम्मेलन, 2018

Image
 जी-7 राष्ट्रों का 44वां शिखर सम्मेलन 8-9 जून, 2018 के मध्य चार्लेवोइक्स (Charlevoix) क्यूबेक सिटी कनाडा में संपन्न हुआ। यह छठा अवसर है जब कनाडा ने इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।  जी-7 के शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे (Giuseppe Conte) शामिल हुए।  वर्ष 1970 के दशक की वैश्विक आर्थिक मंदी एवं तेल संकट की पृष्ठभूमि में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति वैलेरी जिस्कार्ड डी एस्टेइंग के आह्वान पर विश्व के सर्वाधिक औद्योगीकृत, लोकतांत्रिक एवं गैर-समाजवादी 6 राष्ट्रों-फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, एवं जापान ने पेरिस के निकट रम्बोइलेट में वर्ष 1975 में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें इस समूह का गठन हुआ।  वर्ष 1976 में कनाडा की सहभागिता के पश्चात यह समूह ‘जी-7’ के नाम से जाना जाने लगा।  वर्ष 1994 में जी-7 में रूस के शामिल होने से यह समूह वर्ष 1997 से जी-8 के नाम

ट्रम्प-किम की सिंगापुर शिखर वार्ता

Image
12 जून, 2018 को संयुक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग उन के बीच सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप स्थित कैपेला होटल में शिखर वार्ता हुई। डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तर कोरिया, दोनों देशों के लोग शांति और समृद्धि के लिए नए द्विपक्षीय संबंधों को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल में संपन्न ट्रम्प-किम की सिंगापुर शिखर वार्ता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और बताये निम्नलिखित में से कौन से सही है? (1) यह बैठक 12 जून, 2018 को सेंटोसा द्वीप स्थित कैपेला होटल में हुई थी। (2) दोनों देशों द्वारा जारी संयुक्त घोषणापत्र में कुल 4 मुद्दे थे। (3) पैनमुजोम घोषणापत्र उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच हस्ताक्षरित हुआ था। (a) 1, 2, 3 (b) 1 और 2 (c) केवल 1 (d) 1 और 3 उत्तर-(d)

फ्रेंच ओपन, 2018

Image
फ्रेंच ओपन, 2018 (रोलैंड गैरोस) पेरिस, फ्रांस में संपन्न। (21 मई, 2018-10 जून, 2018) लॉन टेनिस की इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता (वर्ष की दूसरी) के परिणाम इस प्रकार रहे- पुरुष एकल विजेता -राफेल नडाल (स्पेन) उपविजेता -डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया) महिला एकल विजेता -सिमोना हालेप (रोमानिया) उपविजेता -स्लोन स्टीफेंस (अमेरिका) पुरुष युगल विजेता -पियरे ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस महुत (दोनों फ्रांस) उपविजेता -ओलिवर माराच (ऑस्ट्रिया) और मेट पैविक (क्रोएशिया) महिला युगल विजेता -कैटरीना सिनियाकोवा और बारबोरा क्रेजसिकोवा (दोनों चेक गणराज्य) उपविजेता -मकोटो निनोमिया और इरी होजुमी (दोनों जापान) मिश्रित युगल विजेता -लतीशाचान (चान युंग-जन) (चीनी ताइपे) और इवान डोडिंग (क्रोएशिया) उपविजेता -गैब्रिएला डाब्रोवस्की (कनाडा) और मेट पैविक (क्रोएशिया) राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब 11वीं बार जीता है। सिमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन का खिताब पहली बार जीता है। सिमोना हालेप तीसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थीं। फ्रेंच ओपन में महिला एकल का खिताब सर्वाधिक बार

पुस्तक ‘कर्मयोगी’

Image
इस पुस्तक के लेखक रामेंद्र सिन्हा (पत्रकार एवं लेखक) हैं। 10 जून, 2018 को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने लखनऊ में गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के ऑडिटोरियम में पुस्तक ‘कर्मयोगी’ का लोकार्पण किया। इस पुस्तक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया है। इस अवसर पर ‘सामाजिक समरसता से राजनीति, धर्म, मीडिया और युवाओं की भूमिका’ विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘कर्मयोगी’ के लेखक कौन हैं? (a) रामेन्द्र बाजपेई (b) रामेन्द्र सिन्हा (c) प्रसून बाजपेई (d) आर.के. अग्रवाल उत्तर-(b)

विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2018

Image
 5 जून, 2018 को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा ‘विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों (The World’s Highest-Paid Athletes), 2018 की सूची जारी की गई। इस सूची में अमेरिका के प्रसिद्ध पेशेवर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) 285 मिलियन अमेरिकी डॉलर आय के साथ शीर्ष पर रहे।  इस सूची में अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी 111 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पुर्तगाल के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 108 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।  इस वर्ष की सूची में भारत के एक ही खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ 83वें स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-फोर्ब्स द्वारा विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2018 जारी की गई। इस सूची में किस खिलाड़ी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ? (a) फ्लॉयड मेवेदर (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (c) रोजर फेडरर (d) लियोनेल मेसी उत्तर-(a)

पुस्तक-‘संभवामि युगे युगे’

Image
इस पुस्तक की लेखिका विद्या सिंह हैं। जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस सभागार में पुस्तक ‘संभावामि युगे युगे’ का लोकार्पण किया। इस पुस्तक में हरि के दशावतार की काव्यात्मक प्रस्तुति की गई है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक-‘संभवामि युगे-युगे’ के लेखक कौन हैं? (a) नलिन रंजन सिंह (b) सुदामा पाडेय (c) दिव्य प्रकाश दुबे (d) विद्या सिंह उत्तर-(d)

वैश्विक शांति सूचकांक, 2018

Image
\ लंदन स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा 6 जून, 2018 को ‘वैश्विक शांति सूचकांक (Global Peace Index), 2018’ जारी किया गया। वर्ष 2018 के वैश्विक शांति सूचकांक का मुख्य विषय (Theme)-‘‘एक जटिल विश्व में शांति का मापन’’ (Measuring Peace in a Complex World) है। वर्ष 2018 के सूचकांक के अनुसार, वर्तमान यूरोप विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण क्षेत्र (Most Peaceful Region) रहा। वैश्विक शांति सूचकांक (GPI), 2018 के अनुसार  1.096 स्कोर के साथ आइसलैंड  को इस सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। अर्थात आइसलैंड विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है। इसके पश्चात सर्वाधिक शांत  4 देशों का क्रम इस प्रकार है-(2) न्यूजीलैंड (स्कोर-1.192), (3) ऑस्ट्रिया (स्कोर-1.274) (4) पुर्तगाल (स्कोर-1.318) तथा (5) डेनमार्क (स्कोर-1.353) । इस सूचकांक में  सीरिया (स्कोर-3.6)  को सबसे निचला  163वां स्थान  प्राप्त हुआ है। अर्थात सीरिया विश्व का सर्वाधिक अशांत देश है। इसके पश्चात सर्वाधिक अशांत  4 देशों का क्रम इस प्रकार हैः (162) अफगानिस्तान (स्कोर-3.585), (161) दक्षिण सूडान (स्कोर-3.508), (160) इरा

थॉमस एवं उबेर कप, 2018

Image
विवरण: पुरुषों की बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता ‘थॉमस कप’ और महिलाओं की बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता उबेर कप बैंकाक, थाईलैंड में 20-27 मई, 2018 के मध्य संपन्न हुआ। थॉमस कप का यह 30 वां संस्करण तथा उबेर कप का 27वां संस्करण था। प्रायोजक -टोटल (TOTAL) थॉमस कप बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) का परिणाम स्वर्ण पदक -चीन (3-1) रजत पदक -जापान कांस्य पदक -डेनमार्क एवं इंडोनेशिया उबेर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता (महिला) का परिणाम स्वर्ण पदक -जापान (3-0) रजत पदक -थाईलैंड कांस्य पदक -दक्षिण कोरिया एवं चीन जापान ने 37 वर्ष बाद उबेर कप जीता है। इससे पूर्व वर्ष 1981 में जापान ने उबेर कप जीता था। चीन ने 10वीं बार थॉमस कप का खिताब जीता। अंतिम बार वर्ष 2012 में चीन ने यह खिताब जीता था। जापान ने अंतिम और मात्र एक बार वर्ष 2014 में थॉमस कप जीता था। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता उबेर कप, 2018 का खिताब किसने जीता? (a) जापान (b) थाइलैंड (c) दक्षिण कोरिया (d) चीन उत्तर-(a)

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन

Image
 1 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल एवं पुडुचेरी के बीच जल के बंटवारे संबंधी विवाद को निपटाने हेतु कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CMA) का गठन किया।  केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इस प्राधिकरण का गठन किया।  गौरतलब है कि 16 फरवरी, 2018 को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को 6 सप्ताह के भीतर इस प्राधिकरण के गठन करने का निर्देश दिया था।  इस प्राधिकरण में एक अध्यक्ष, 8 सदस्यों के अलावा एक सचिव होगा। अध्यक्ष की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा 5 वर्षों के लिए या आयु के 65 वर्ष पूरे होने तक की जाएगी।  इसके 8 सदस्यों में से 2 पूर्णकालिक, 2 अंशकालिक जबकि शेष 4 अंशकालिक सदस्य राज्यों से रहेंगे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-1 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने किन राज्यों के बीच जल के साझाकरण विवाद को निपटाने हेतु कावेरी  जल प्रबंधन प्राधिकरण (CMA) का गठन किया? (a) तमिलनाडु, केरल एवं कर्नाटक (b) तमिलनाडु, कर्नाटक एवं पुडुचेरी (c) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल एवं पुडुचेरी (d) केरल, कर्नाटक एवं पुडुचेरी उत्तर-(c)