विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2018


  •  5 जून, 2018 को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा ‘विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों (The World’s Highest-Paid Athletes), 2018 की सूची जारी की गई। इस सूची में अमेरिका के प्रसिद्ध पेशेवर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) 285 मिलियन अमेरिकी डॉलर आय के साथ शीर्ष पर रहे।
  •  इस सूची में अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी 111 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पुर्तगाल के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 108 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  •  इस वर्ष की सूची में भारत के एक ही खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ 83वें स्थान पर रहे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-फोर्ब्स द्वारा विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2018 जारी की गई। इस सूची
में किस खिलाड़ी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) फ्लॉयड मेवेदर
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) रोजर फेडरर
(d) लियोनेल मेसी
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम