Posts

Showing posts from January, 2018

10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2018

Image
विवरण: अखिल भारतीय शतरंज फेडरेशन (AICF) के निर्देशन में तमिलनाडु राज्य शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2018 संपन्न। (18-25 जनवरी, 2018)   स्थलः-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई (तमिलनाडु)   पूर्व राष्ट्रमंडल चैंपियन और भारतीय ग्रैंडमास्टर आर.आर. लक्ष्मण ने टूर्नामेंट के 10वें और अंतिम चक्र में 8 अंक प्राप्त करते हुए बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर चैंपियनशिप जीत ली।   पांच खिलाड़ियों लक्ष्मण, इवान रोजुम (रूस), तिमुर गारेयेब (अमेरिका), मरात जुमाएव (उज्बेकिस्तान) और अर्जुन एरिगैसी (भारत) के 10 दौर में 8 अंक थे।   इस स्थिति में लक्ष्मण को बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर विजेता घोषित किया गया।   पुरस्कार स्वरूप उन्हें शक्ति समूह डॉ. एन. महालिंगम ट्रॉफी तथा 2 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। प्रश्नोत्तर : प्रश्न-25 जनवरी, 2018 को चेन्नई में संपन्न 10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट, 2018 का खिताब किस शतरंज खिलाड़ी ने जीत लिया?  (a) इवान रोजुम (b) अर्जुन एरिगैसी (c) तिमुर गारयेव (d) आर.आर. लक्ष

कोलकाता ओपन अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण स्नूकर चैंपियनशिप, 2018

Image
चौथे कोलकाता ओपन अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण एवं प्रो-एम (Pro-Am) स्नूकर चैंपियनशिप, 2018 कोलकाता में संपन्न। (3-8 जनवरी, 2018) आयोजक  - हिन्दुस्तान क्लब, कोलकाता आमंत्रण प्रतियोगिता परिणाम विजेता-आदित्य मेहता (इंडियन ऑयल कॉरपारेशन) उपविजेता-एल्फी बॅर्डन (इंग्लैंड) प्रो-एम प्रतियोगिता परिणाम विजेता-श्री सीमेंट (एल्फी बॅर्डन एवं राजेश तुलसियान) उपविजेता-जेनिथ सीमेंट (लकी वतनानी एवं सुनील सराओगी)