Posts

Showing posts from March, 2018

8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप ‘ए’ डिविजन), 2018

Image
विवरण:  8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (‘ए’ डिविजन), 2018 लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में संपन्न। (15-25 मार्च, 2018) फाइनल स्थल  - पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम प्रतियोगिता परिणाम - स्वर्ण पदक - हॉकी पंजाब (2-1 से) रजत पदक-पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB),कांस्य पदक-रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) और चौथा स्थान-एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (AISPB) को प्राप्त हुआ | प्रश्नोत्तर- प्रश्न-25 मार्च, 2018 को लखनऊ में संपन्न 8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिविजन), 2018 काखिताब किसने जीत लिया? (a) रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) (b) पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) (c) एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (AISPB) (d) हॉकी पंजाब उत्तर-(d)

मैक्सिकन ओपन, 2018

Image
विवरण: प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (अर्जेंटीना) उपविजेता -केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका) महिला एकल विजेता -लेसिया तुरेंको (यूक्रेन) उपविजेता -स्टेफनी वोगेले (स्विट्जरलैंड) पुरुष युगल विजेता -जेमी मूरे (यूनाइटेड किंगडम) और ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील) उपविजेता -बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन (दोनों अमेरिका) महिला युगल विजेता -ततजना मारिया (जर्मनी) और हीथर वाटसन (यूनाइटेड किंगडम) उपविजेता -कैटलिन क्रिश्चियन और सबरीना संतामारिया (दोनों अमेरिका) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-मार्च, 2018 में मैक्सिकन ओपन, 2018 पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता? (a) केविन एंडरसन (b) जुआन माट्रिन डेल पोत्रो (c) जेमी मुर्रे (d) जॉर्डन थॉम्सन उत्तर-(b)

बीएनपी परिबास ओपन, 2018

Image
विवरण: ATP वर्ल्ड टूर सत्र, 2018 की मास्टर्स 1000 श्रेणी तथा WTA प्रीमियर इवेंट की संयुक्त स्पर्धा बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स, कैलीफोर्निया (अमेरिका) में संपन्न। (5-18 मार्च, 2018) इसे इंडियन वेल्स 2018 के नाम से भी जाना जाता है। प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (अर्जेंटीना) उपविजेता -रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) महिला एकल विजेता -नओमी ओसाका (जापान) उपविजेता- डारिया कासात्किना (रूस) पुरुष युगल विजेता -जॉन इस्नर एवं जैक सोक (दोनों अमेरिका) उपविजेता -बॉब ब्रियान एवं माइक ब्रियान (दोनों अमेरिका) महिला युगल विजेता -शाह सु-वेई (चीनी ताइपे) एवं बारबोरा स्ट्रिकोवा (चेक गणराज्य) उपविजेता -कैटेरीना माकारोवा एवं एलेना वेस्नीना (दोनों रूस) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-बीएनपी परिबास ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल विजेता कौन हैं? (a) रोजर फेडरर (b) जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (c) राफेल नडाल (d) नोवाक जोकोविक (e) जॉन इस्नर उत्तर-(b) प्रश्न-बीएनपी परिबास ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल विजेता कौन हैं? (a) सु-वेई (b) डारिया कासात्किना

चेन्नई ओपन गोल्फ चैंपियनशिप, 2018

Image
विवरण: पीजीटीआई टूर की प्रतियोगिता चेन्नई ओपन गोल्फ चैंपियनशिप, 2018 चेन्नई में संपन्न। (1-4 मार्च, 2018) इस चैंपियनशिप का खिताब श्रीलंका के मिथुन परेरा ने जीता। यह परेरा द्वारा विजित 6वां पीजीटीआई खिताब है। दिगविजय सिंह (भारत) और मुकेश कुमार (भारत) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। श्रीलंका के एन थंगाराजा चौथे स्थान पर रहे। वर्तमान में मिथुन परेरा पीजीटीआई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-चेन्नई ओपन गोल्फ चैंपियनशिप, 2018 का खिताब किसने जीता? (a) मुकेश कुमार (b) एन थंगाराजा (c) मिथुन परेरा (d) शमीम खान उत्तर-(c)

आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018

Image
विवरण: पहला आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018 दोहा, कतर में संपन्न। (24 फरवरी, 2018 -2 मार्च, 2018) इस प्रतियोगिता का खिताब भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर जीता। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भारतीय जोड़ी पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा ने पाकिस्तानी जोड़ी बाबर मसीह और मोहम्मद आसिफ को 3-2 से पराजित किया। पंकज आडवाणी द्वारा विजित यह 19वां विश्व खिताब है। विजेता टीम को 15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पहले आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018 का खिताब किसने जीता? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) ब्रिटेन (d) ईरान उत्तर-(a)

सुल्तान अजलान शाह कप, 2018

Image
विवरण: अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट सुल्तान शाह कप का 27वां संस्करण इपोह, मलेशिया में 3-10 मार्च, 2018 के मध्य संपन्न हुआ। प्रतिभागी टीमें (6)-मलेशिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत एवं आयरलैंड। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया। (10वां खिताब) अर्जेंटीना ने मेजबान मलेशिया को 3-2 से पराजित कर कांस्य पदक जीत लिया। भारत पांचवें और आयरलैंड छठवें स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  - डैनियल बिआले (ऑस्ट्रेलिया) मैन ऑफ द मैच फाइनल  - मार्क नोल्स (ऑस्ट्रेलिया) सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर  - जांर्ज पिनेर (इंग्लैंड) सर्वाधिक गोल -गोंजालो पेइलट (अर्जेंटीना), 8 गोल। फेयर प्ले अॅवार्ड -ऑस्ट्रेलिया भारत इस टूर्नामेंट में अंतिम बार (कुल 5 बार विजेता) वर्ष 2010 में द. कोरिया के साथ संयुक्त विजेता था। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-10 मार्च, 2018 को संपन्न हॉकी टूर्नामेंट 27वां सुल्तान अजलान शाह कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीत लिया? (a) भारत (b) ऑस्ट्रेलिया (c) इंग्लैंड (d) मलेशिया उत्तर-(b)