Posts

Showing posts from May, 2018

5वां भारत-सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन, 2018

Image
‘5वां भारत सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन’ (5th India CLMV Bussiness Conclave) मई, 2018 के मध्य नोम पेन्ह, कंबोडिया में आयोजित हुआ। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कंबोडिया के वाणिज्य मंत्रालय के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘5वां भारत-सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ? (a) नोम पेन्ह (b) नई दिल्ली (c) मुंबई (d) बैंकॉक उत्तर-(a)

पुस्तक-‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’

Image
इस पुस्तक के लेखक शक्ति एस. चन्देल हैं। 28 मई, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी द्वारा लिखित एवं सम्पादित पुस्तक ‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’ भेंट की गई। इस पुस्तक में सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेर जंग जिन्होंने स्वंत्रता संग्राम में भाग लिया था, के जीवन का विस्तृत विवरण दिया गया है। वे शहीद भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव के सहयोगी थे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं? (a) मुश्ताक अली (b) कैप्टन एस.के. धींगरा (c) शक्ति एस. चन्देल (d) अमित नागपाल उत्तर-(c)

कुंडली गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे

Image
 27 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित सड़क मार्ग परियोजना कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) को राष्ट्र को समर्पित किया।  इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 135 किमी. है।  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम करने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग 1 और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जोड़ता है।  इस परियोजना की निर्माण लागत राशि लगभग 4617.87 करोड़ रुपए है।  यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जिस पर पूर्णतः (135 किमी. तक) सौर बिजली का उपयोग किया गया है।  अंडरपासों को प्रकाशित करने, वाटर प्लांटों के लिए सौर पंपों के परिचालन हेतु इस एक्सप्रेस-वे पर 4000 किलोवॉट (4 मेगावॉट) की क्षमता के 8 सौर बिजली संयंत्र स्थापित किए गए हैं।  इस एक्सप्रेस-वे पर प्रत्येक 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन का भी प्रावधान किया गया है तथा पूरे मार्ग पर ड्रिप सिंचाई की भी व्यवस्था है।  यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे (वाहन जितना सफर करेंगे उतना ही टोल देना होगा) है। इस

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे

Image
27 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित किया।  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का 14 लेन, एक्सेस नियंत्रित प्रथम चरण है जो निजामुद्दीन पुल से दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तारित है।  8.360 किमी. लंबाई के इस भाग की निर्माण लागत राशि लगभग 841.50 करोड़ रुपए है।  इसमें 6 लेन का एक्सप्रेस वे और दोनों तरफ 4-4 सर्विस लेन भी शामिल हैं।  इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 31 दिसंबर, 2015 को किया था।  इस एक्सप्रेस वे का लक्ष्य दिल्ली एवं मेरठ के मध्य तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के साथ तेज एवं सुरक्षित संपर्क उपलब्ध कराना है। इस परियोजना की कुल लंबाई 82 किमी. है जिस पर शुरू में 27.74 किमी. की लंबाई 14 लेन होगी जबकि शेष 6 लेन एक्सप्रेस वे होगा।  इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 4975.17 करोड़ रुपए है।  यह पहला एक्सप्रेस वे होगा जिस पर दिल्ली एवं डासना के बीच लगभग 28 किमी. के खंड पर साइकिल पथ होगा।  इस परियोजना में 11 फ्लाई ओवर/इंटरचेंज, 5 बड़े एवं 24 छोटे पुल, तीन रेल ओवर ब्रिज, वाहनों के लिए 36 तथा पैदल यात्रियों के लिए 14 अंडर पास

एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018

Image
 मई, 2018 में सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा एशिया पॉवर इंडेक्स (Asia Power Index) 2018 जारी किया गया। एशिया पॉवर इंडेक्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 25 देशों को उनकी समग्र शक्ति के मामले में रैंक प्रदान करता है।  एशिया पॉवर इंडेक्स में अमेरिका का शीर्ष स्थान (स्कोर-85.0) है। इसके पश्चात  चीन (स्कोर-75.5)  को  दूसरा,   जापान (स्कोर-42.1) को तीसरा स्थान  प्राप्त हुआ है। इस इंडेक्स में  भारत का चौथा (स्कोर-41.5) स्थान  है। भारत के पड़ोसी देशों में  पाकिस्तान 14वें ,  बांग्लादेश 18वें ,  श्रीलंका म्यांमार  के साथ संयुक्त रूप से  20वें तथा नेपाल 25वें स्थान  पर रहा। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है? (a) तीसरा (b) दूसरा (c) पांचवां (d) चौथा उत्तर-(d)

71वां कांस फिल्म महोत्सव, 2018

Image
कांस फिल्म महोत्सव का 71वां संस्करण मई, 2018 में फ्रांस के शहर कांस में आयोजित किया गया। इस महोत्सव में हिरोकजु कोरे-एडा निर्देशित जापानी फिल्म ‘मैनबिकी काजोकू (शॉपलिफ्टर्स) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALME D’OR) प्रदान किया गया। महोत्सव में प्रदान किए गये कुछ प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं- ग्रैंड प्रिक्स -‘BlackkklansMan’ (Black Klansman)  निर्देशक -स्पाईक ली। ज्यूरी प्राइज -‘Capharnaum’  निर्देशक -नादिने लबाकी (Nadine Labaki)। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक -पॉवेल पॉलीकोसकी (Pawel Pawli Kowski ) फिल्म -जिमना वोजना (Cold War)। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -मार्सेलो फोंटी (Marcello Fonte),  फिल्म -डॉगमैन (Dogman)। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -सामल यसल्यामोवा (Samal Yeslyamova),  फिल्म -आयका (Ayka) । सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (PALME D’OR) - ‘आल दीज क्रिएचर्स’ (All these Creatures),  निर्देशक -चार्ल्स विलियम्स। सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक (CAMERA D’OR) - लुकास धोंट (Lukas Dhont),  फिल्म -‘गर्ल’ (GIRL)। इस महोत्सव में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘टाइटन रेगिनाल्ड एफ लुईस फिल्म आईकन पुरस्कार’ दिया

पुस्तक-‘अनकहा लखनऊ’

Image
इस पुस्तक के लेखक पूर्व मंत्री व सांसद लालजी टंडन हैं। 26 मई, 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर, लखनऊ में पुस्तक ‘अनकहा लखनऊ’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में उन बातों का उल्लेख किया गया है जिनका उल्लेख इतिहास की पुस्तकों में नहीं है। टंडन ने अपनी इस पुस्तक में यहां के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक पहलुओं के अनछुए बिंदुओं पर अपनी रचनाधर्मिता की है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘अनकहा लखनऊ’ के लेखक कौन हैं? (a) अशोक वाजपेई (b) सुमित टंडन (c) लालजी टंडन (d) सलिल विश्नोई उत्तर-(c)

पुस्तक-भारतीय राजनीति की 50 शिखर महिलाएं

Image
इस पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अश्विनी शास्त्री हैं। मई, 2018 में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘भारतीय राजनीति की 50 शिखर महिलाएं’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में देश की 50 महत्वपूर्ण राजनीतिक महिलाओं से साक्षात्कार, उनके जीवन संघर्ष और राजनीति में आई चुनौतियों तथा देश के विकास में उनके योगदान का विवरण प्रस्तुत किया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘भारतीय राजनीति की 50 शिखर महिलाएं’ के लेखक कौन हैं? (a) रजत शर्मा (b) अश्विनी शास्त्री (c) दीपक चौरसिया (d) प्रसून वाजपेई उत्तर-(b)

पांचवी महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, 2018

Image
5वीं महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, 2018 डांगहे (DongHae) सिटी, दक्षिण कोरिया में संपन्न। (13-20 मई, 2018) प्रतिभागी टीमें-चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया एवं मलेशिया। प्रतियोगिता परिणाम- स्वर्ण-दक्षिण कोरिया रजत-भारत कांस्य-चीन फाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम ने भारतीय टीम को 1-0 से पराजित किया। दक्षिण कोरिया ने तीसरी बार इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता है। इससे पूर्व दक्षिण कोरिया ने वर्ष 2010 एवं 2011 में यह खिताब जीता था। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक वर्ष 2016 (चौथी महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी) में जीता था। भारतीय हॉकी टीम की फारवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रश्नोत्तर- प्रश्न-हाल ही में संपन्न पांचवी महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, 2018 का खिताब किसने जीता। (a) दक्षिण कोरिया (b) भारत (c) चीन (d) मलेशिया उत्तर-(a)

भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए

Image
भारत ने 08 मई 2018 को राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए. यह धनराशि 0-6 साल के आयु वर्ग में बौनापन को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्य वर्ष 2022 तक 38.4 प्रतिशत को कम करके 25 प्रतिशत करने में सहायता प्रदान करेगी.

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018

Image
वैश्विक परामर्श फर्म ए टी कीर्ने (A.T. Kearney) द्वारा मई, 2018 में ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक’ (Foreign Direct Investment Confidence Index), 2018 जारी किया गया। इस सूचकांक में संयुक्त राज्य  अमेरिका (6वीं बार) को शीर्ष स्थान प्राप्त  हुआ है।  इसका स्कोर 2.09  है। इसके पश्चात  दूसरा स्थान कनाडा (स्कोर-1.82) ,  जर्मनी को तीसरा स्थान (स्कोर-1.81) ,  यूनाइटेड किंगडम (स्कोर- 1.77) चौथे तथा चीन (स्कोर-1.76) पांचवें स्थान  पर है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018 में  भारत को 11वां स्थान  प्राप्त हुआ है। इसका  स्कोर-1.56  है। गत वर्ष (2017) इस सूचकांक में भारत 8वें स्थान पर था। सूची में  ब्राजील 25वें स्थान  पर रहा। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है? (a) 10वां (b) 9वां (c) 11वां (d) 8वां उत्तर-(c)

ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन, 2018

Image
विवरण: बीडब्ल्यू वर्ल्ड टूर सुपर 300 लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता ‘ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन, 2018’ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में 8-13 मई, 2018 के बीच संपन्न हुआ। प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -गुआंगझू लू (चीन) उपविजेता -झोउ जेकी (चीन) महिला एकल विजेता -काई यान्यान (चीन) उपविजेता -अयूमी मिने (जापान) पुरुष युगल विजेता -बेरी अंग्रियवन और हरदीआन्तो (दोनों इंडोनेशिया) उपविजेता -वाहयू नायक आर्य पंगकरथा नीरा और अदे यूसुफ सैनटोसो (दोनों इंडोनेशिया) महिला युगल विजेता -अयाको सकुरामोतो और यूकिको ताकाहाता (दोनों जापान) उपविजेता -बाएक हाना और ली यूरिम (दोनों दक्षिण कोरिया) मिश्रित युगल विजेता -सिओ सियूंग जई और चाई यू-जुंग (दोनों दक्षिण कोरिया) उपविजेता -चान पेंग सून और गोह लिंयू यिंग (दोनों मलेशिया) पुरुष युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी मनुअत्री तथा बी. सुमित रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन, 2018 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता? (a) लू गुआंगझू (b) झोउ जेकी (c) बेरी अंग्रियवन (d) हरदीआन्तो उत्तर-(a)

चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता

Image
विवरण:  चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता सर्बिया में संपन्न। (13 मई, 2018) भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम ने फाइनल में तजाकिस्तान को 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।  भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में अजेय रही।  इस टीम को इस प्रतियोगिता में 9 में से 7 अंक प्राप्त हुए। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में चार देशों की सर्बिया में आयोजित अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब किस देश ने जीता? (a) तजाकिस्तान (b) भारत (c) जॉर्डन (d) सर्बिया उत्तर-(b)

मैड्रिड ओपन, 2018

Image
एटीपी और डब्ल्यूटीए (WTA) टूर, 2018 की टेनिस प्रतियोगिता मैड्रिड ओपन, 2018 मैड्रिड, स्पेन में संपन्न। (5-13 मई, 2018) प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) उपविजेता -डोमिनिक थीम (ऑस्ट्रिया) महिला एकल विजेता -पेत्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य) उपविजेता -किकी बर्टेंस (नीदरलैंड्स) पुरुष युगल विजेता -निकोला मेक्टीक (क्रोएशिया) और अलेक्जेंडर पेया (ऑस्ट्रिया) उपविजेता -बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन (दोनों अमेरिका) महिला युगल विजेता -कैटरीना माकारोवा और एलेना वेस्नीना (दोनों रूस) उपविजेता -तिमेया बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टिना मलाडेनोविक (फ्रांस) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न मैड्रिड ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किसने जीता? (a) अलेक्जेंडर ज्वेरेव (b) डोमिनिक थीम (c) आंद्रेई रूबलेव (d) जॉन इस्नर (e) माइक ब्रायन उत्तर-(a) प्रश्न-हाल ही में संपन्न मैड्रिड ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल खिताब किसने जीता? (a) एलेना वेस्नीना (b) कैटरीना माकारोवा (c) किकी बर्टेंस (d) पेत्रा क्वितोवा (e) क्रिस्टिना मलाडेनोविक उत्तर-(d)

15वां एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन, 2018

Image
15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (15th Asia Media Summit), 2018 10-12 मई, 2018 को आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। इसका आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट्स इंडिया लि. की संयुक्त भागीदारी से किया जाएगा।। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (AMS) का आयोजन कहां किया जाएगा? (a) जयपुर (b) हैदराबाद (c) कोलकाता (d) नई दिल्ली उत्तर-(d)

पुस्तक-‘हिडन इंडिया’

Image
इस पुस्तक की लेखिका लतीका नाथ और श्लोक नाथ हैं। 12 मई, 2018 को प्रसिद्ध वन्य जीव फोटोग्राफर लतिका नाथ ने नई दिल्ली में पुस्तक ‘हिडन इंडिया’ का अनावरण किया। ‘हिंडन इंडिया’ एक कॉपी टेबल बुक है जिसमें एक बयान के अनुसार उनके कुछ निकटतम वन्यजीव मुठभेड़ों की सभी तस्वीरें शामिल हैं। इस पुस्तक के विक्रय से प्राप्त होने वाली आय वन्यजीव एसओएस हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र को प्रदान की जाएगी जिससे भारतीय हाथियों की सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। लतिका नाथ बाघों पर डॉक्टरेट के साथ भारत की पहली महिला जीव विज्ञानी हैं। उन्हें नेशनल जियोग्राफिक द्वारा ‘द टाइगर प्रिंसेस’ नाम दिया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘हिडन इंडिया’ के लेखक कौन हैं? (a) अनीता देसाई (b) अरुंधति रॉय (c) चित्रा बनर्जी (d) लतिका नाथ उत्तर-(d)

ओआईसी में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्ताव

Image
बांग्लादेश ने 6 मई, 2018 को ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस (OIC) में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्ताव किया। बांग्लादेश ने ओआईसी के चार्टर को नया रूप देने का प्रस्ताव किया है ताकि भारत जैसे गैर- मुस्लिम देशों को इसमें पर्यवेक्षक सदस्य राज्य के रूप में शामिल किया जा सके। गौरतलब है कि ओआईसी मुस्लिम बहुल 57 देशों का एक संगठन है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस देश ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस (OIC) में भारत को पर्यवेक्षक बनाने का प्रस्ताव किया? (a) म्यांमार (b) सऊदी अरब (c) बांग्लादेश (d) ईरान उत्तर-(c)

अबूधाबी ओपन, 2018

Image
विवरण: पीसीए वर्ल्ड टूर प्रतियोगिता अबूधाबी ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप, 2018 अबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संपन्न। (2-5 मई, 2018) प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे- विजेता-रमित टंडन (भारत) उपविजेता-उमर अब्देल मेगुइड (मिस्र) प्रतियोगिता के फाइनल में भारत के रमित टंडन ने मिस्र के उमर अब्देल मेगुइड को 11-6, 6-11, 11-3 और 11-12 से पराजित किया। यह रमित टंडन द्वारा विजित पेशेवर स्क्वैश संघ (पीसीए) टूर का तीसरा खिताब है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न पीसीए वर्ल्ड टूर प्रतियोगिता अबूधाबी ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप, 2018 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? (a) वी. मल्होत्रा (b) रमित टंडन (c) उमर अब्देल मेगुइड (d) के. मकबूल उत्तर-(b)

एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक

Image
 एशियाई विकास बैंक की 51वीं वार्षिक बैठक (51st ADB Annual Meeting) 3-6 मई, 2018 के मध्य मनीला, फिलीपीन्स में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का  नेतृत्व वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) में सचिव सुभाष चंद्र गर्ग द्वारा किया जा रहा है।  ज्ञातव्य है कि एशियाई-देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए एडीबी की स्थापना वर्ष 19 दिसंबर, 1966 को हुई थी। इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपीन्स) में है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-3-6 मई, 2018 के मध्य एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक कहां आयोजित की जा रही है? (a) टोकियो (b) ढाका (c) मनीला (d) नई दिल्ली उत्तर-(c)

विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची, 2018

Image
प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली व्यक्तियों (The World’s Most Powerful People) की सूची, 2018 8 मई, 2018 को जारी की गई। इस सूची में  कुल 75 व्यक्तियों  को शामिल किया गया है। सूची में  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को शीर्ष स्थान प्राप्त  हुआ है। विगत चार वर्षों तक इस सूची में शीर्ष स्थान पर रहे  रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को दूसरा स्थान  प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीसरा ,  जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चौथा  तथा  अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस   को पांचवां स्थान प्राप्त  हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 9वां स्थान प्राप्त  हुआ है। सूची में शामिल एक अन्य भारतीय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन  मुकेश अंबानी को 32वां स्थान  प्राप्त हुआ है। सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ  भारतीय मूल के सत्या नडेला को 40वां स्थान  प्राप्त हुआ है। सूची में सबसे कम उम्र के व्यक्ति सऊदी अरब के  शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद 8वें स्थान  पर रहे। प्रश्नोत्तर: प्रश्

मियामी ओपन, 2018

Image
विवरण: ATP और WTA टूर, 2018 की टेनिस प्रतियोगिता मियामी ओपन, 2018 (मियामी मास्टर्स के नाम से भी जानी जाती है) फ्लोरिडा, अमेरिका में संपन्न। (19 मार्च से 1 अप्रैल, 2018)  प्रतियोगिता परिणाम पुरुष एकल विजेता -जॉन ईस्नर (अमेरिका) उपविजेता -अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) महिला एकल विजेता -स्लोआने स्टीफेंस (अमेरिका) उपविजेता -जेलेना ओस्टापेंको (लाटविया) पुरुष युगल विजेता -बॉब ब्रियान एवं माइक ब्रियान (दोनों अमेरिका) उपविजेता -कारेन खाचानोव एवं आंद्रे रूबलेव (दोनों रूस) महिला युगल विजेता -एश्लेघ बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) एवं कोको वांडेवेघे (अमेरिका) उपविजेता -बारबोरा क्रेज्सीकोष एवं कैटरीना सिनियाकोवा (दोनों चेक गणराज्य) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न मियामी ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया? (a) रोजर फेडरर (b) राफेल नडाल (c) आंद्रे रूबलेव (d) अलेक्जेंडर ज्वेरेव (e) जॉन इस्नर उत्तर-(e)

मोरक्को ओपन, 2018

Image
विवरण: मोरक्को ओपन, 2018 (टेनिस प्रतियोगिता) राबात, मोरक्को में संपन्न। (30 अप्रैल, 2018-5 मई, 2018) प्रतियोगिता का परिणाम- महिला एकल विजेता -एलिसे मर्टेंस (बेल्जियम) उपविजेता -अजला तोमलजानोविक (ऑस्ट्रेलिया) महिला युगल विजेता- एना ब्लिंकोवा (रूस) और रालुका ओलारू (रोमानिया) उपविजेता -जार्जिना गार्सिया पेरेज (स्पेन) फैनी स्टोलार (हंगरी) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न मोरक्को ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल का खिताब किसने जीता? (a) एलिसे मर्टेंस (b) अजला तोमजलानोविक (c) रालुका ओलारू (d) एमा ब्लिंकोवा उत्तर-(a)

हवाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट

Image
2 मई, 2018 को अमेरिका में हवाई द्वीप में स्थित किलायू (Kilauea) ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। यह ज्वालामुखी बिग आईलैंड पर वाहोआ शहर के निकट स्थित है। इस विस्फोट से वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है। विस्फोट से लीलानी राज्य सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमान पर 6.9 मापी गई। इससे पूर्व वर्ष 1924 में इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में हवाई द्वीप में स्थित किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ जिसके कारण इस देश में आपातकाल की घोषणा की गई? (a) किलायूए (b) मोनालोआ (c) कोहला (d) मौना की उत्तर-(a)