एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018


  •  मई, 2018 में सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा एशिया पॉवर इंडेक्स (Asia Power Index) 2018 जारी किया गया। एशिया पॉवर इंडेक्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 25 देशों को उनकी समग्र शक्ति के मामले में रैंक प्रदान करता है।
  •  एशिया पॉवर इंडेक्स में अमेरिका का शीर्ष स्थान (स्कोर-85.0) है। इसके पश्चात चीन (स्कोर-75.5) को दूसरा, जापान (स्कोर-42.1) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस इंडेक्स में भारत का चौथा (स्कोर-41.5) स्थान है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 14वेंबांग्लादेश 18वेंश्रीलंका म्यांमार के साथ संयुक्त रूप से 20वें तथा नेपाल 25वें स्थान पर रहा।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) चौथा
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम