एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018


  •  मई, 2018 में सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा एशिया पॉवर इंडेक्स (Asia Power Index) 2018 जारी किया गया। एशिया पॉवर इंडेक्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 25 देशों को उनकी समग्र शक्ति के मामले में रैंक प्रदान करता है।
  •  एशिया पॉवर इंडेक्स में अमेरिका का शीर्ष स्थान (स्कोर-85.0) है। इसके पश्चात चीन (स्कोर-75.5) को दूसरा, जापान (स्कोर-42.1) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस इंडेक्स में भारत का चौथा (स्कोर-41.5) स्थान है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 14वेंबांग्लादेश 18वेंश्रीलंका म्यांमार के साथ संयुक्त रूप से 20वें तथा नेपाल 25वें स्थान पर रहा।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) चौथा
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया