Posts

Showing posts from August, 2018

52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018

Image
        52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 (शूटिंग प्रतियोगिता) चांगवान, दक्षिण कोरिया में संपन्न। (31 अगस्त-15 सितंबर,2018)  इस चैंपियनशिप में 90 देशों के  कुल 1806  एथलीटों ने 59 शूटिंग स्पोर्ट इवेंट और 4 डिसिप्लिन्स में भाग लिया। इस चैंपियनशिप में  चीन ने कुल 43 पदक  (20 स्वर्ण, 15 रजत, 8 कांस्य) जीते और वह पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।  कोरिया गणराज्य ने कुल 36 पदक  (11 स्वर्ण, 14 राजत, 11 कांस्य) जीते और वह  दूसरे स्थान  पर रहा।  भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 27 पदक  (11 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य) जीते और वह पदक तालिका में  तीसरे स्थान पर  रहा।  चैंपियनशिप में  रूस और जर्मनी ने क्रमश: 37 पदक  (9 स्वर्ण, 9 रजत और 19 कांस्य) और 17 पदक (7 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य) जीतकर  चौथे और पांचवे स्थान  पर रहे। 52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी- 1ओम प्रकाश मिथारवाल-पुरुषों की 50 मी. पिस्टल स्पर्धा 2. अंकुर मित्तल-पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा 3. सौरभ चौधरी-पुरुषों (जूनियर) की 10 मीटर एयर पिस्टल 4. विजयवीर सिद्धू-पुरुषों (जूनियर) की

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की आर्थिक मदद रोकी

Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं प्रशासन ने 31 अगस्त, 2018 को फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ‘संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी’ (यूएनआरडब्ल्यूए) को दी जाने वाली आर्थिक मदद को समाप्त करने की घोषणा की। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी की वित्तीय मदद पर रोक लगाई। (a) UNESCO (b) UNRWA (c) UNICEF (d) WHO उत्तर-(b)

मूडीज का आर्थिक विकास अनुमान

Image
विवरण  23 अगस्त, 2018 को अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्तीय वर्षों 2018 व 2019 के लिए भारत की एकसमान आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना व्यक्त की है।  क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत की मजबूत आर्थिक विकास दर के पीछे का कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में वृद्धि, मजबूत पीएमआई (PMI) इंडेक्स, सामान्य मानसून के साथ ही खरीफ फसलों के बढ़ाए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य को बताया है।  विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 के लिए आर्थिक विकास दर वित्तीय वर्ष 2018 के लिए 3.3 प्रतिशत और वर्ष 2019 के लिए 3.1 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया है।  गौरतलब है, कि वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाने व क्रेडिट देने वाली प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के नाम स्टैडर्ड एंड पुअर्स (Stardard & Poor’s (S & P), मूडीज (Moody’s) और फिंच हैं।  ध्यातव्य है, कि पिछले वर्ष नवंबर, 2017 में मूडीज ने 13 वर्षों के बाद भारत के आर्थिक सुधारों को मान्यता देते हुए भारत की रेटिंग Baa3 से सुधार कर Baa2 कर दी थी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-क्रेडिट रेटिंग एजें

भारत-इंग्लैंड 3 मैचों की टी-20 शृंखला, 2018

Image
विवरण:  भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। (3 जुलाई-11 सितंबर, 2018)  इस दौरे पर 3 टी-20 मैच, 3 एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाएगी।  3 इंटरनेशनल टी-20 मैचों की शृंखला 3-8 जुलाई के मध्य संपन्न हुई।  भारत ने यह शृंखला 2-1 से जीत ली।  शृंखला में सर्वाधिक 137 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।  रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे तथा प्रथम भारतीय क्रिकेटर हैं।  रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एकदिवसीय, टी-20) में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें।  हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम 3 टेस्ट, 17 वनडे (3 दोहरे शतक, विश्व रिकॉर्ड) एवं 3 टी-20 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।  रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे पुरुष भारतीय (पहले-विराट कोहली) एवं तीसरे एशियाई क्रिकेटर बनें।  हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली प्रथम भारती

यूएसए की अग्रणी कंपनी एनएलडीसी की हरियाणा में निवेश की पेशकश

Image
 23 अगस्त, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की अग्रणी कंपनी नॉर्दर्न लेक्स डाटा कॉर्पोरेशन (एनएलडीसी) ने हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली और गतिशीलता को और सुदृढ़ करने हेतु राज्य में  200 करोड़ रुपये के निवेश की पेशकश की।  यह पेशकश एनएलडीसी के उपाध्यक्ष (परिवहन) माइकल वेन स्टीवर्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट के दौरान की।  नॉर्दर्न लेक्स डाटा कॉर्पोरेशन (एनएलडीसी) मिनेसोटा, (Minnesota) संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।  इस कंपनी को परिवहन, टोलिंग और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक बैक (Back) ऑफिस समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञता प्राप्त है।  इस परियोजना की सफलता के बाद यह कंपनी राज्य में बस परिवहन प्रणाली में और अधिक निवेश करेगी।  इसके अलावा आवश्यकतानुसार राज्य में विभिन्न मार्गों पर परिचालन हेतु 250 नियमित और 10 लक्जरी बसें प्रदान करने की पेशकश कंपनी द्वारा की गई है।  कंपनी की योजना प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के माध्यम से लांग-हॉल बसों सहित पूरे राज्य में एक बस ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की है।  कंपनी द्वारा राज्य में शुरू की

इंडिया ‘A’ टीम चतुष्कोणीय शृंखला, 2018

Image
विवरण:  29 अगस्त, 2018 को इंडिया ‘A’  टीम चतुष्कोणीय शृंखला, 2018 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू में संपन्न।  प्रतियोगिता में इंडिया ‘A’, इंडिया ‘B’, ऑस्ट्रेलिया ‘A’ तथा दक्षिण अफ्रीका ‘A’ की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियेागिता परिणाम  विजेता -इंडिया ‘B’ (9 विकेट से) कप्तान-मनीष पांडेय  उपविजेता -ऑस्ट्रेलिया ‘A’, कप्तान-ट्रैविस हेड  फाइनल में नाबाद 73 रन बनाने वाले मनीष पांडेय को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में इंडिया ‘A’ ने दक्षिण अफ्रीका ‘A’ को 24 रनों से पराजित किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-29 अगस्त, 2018 को संपन्न इंडिया ‘A’ चतुष्कोणीय शृंखला, 2018 के फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ कौन रहा है? (a) मयंक अग्रवाल (b) ईशान किशन (c) शुभमन गिल (d) मनीष पांडेय उत्तर-(d)

अंडर-20 महिला विश्व कप फुटबॉल को 2018

Image
विवरण: 24 अगस्त, 2018 को फ्रांस में खेले गए अंडर-20 महिला विश्वकप फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में जापान ने स्पेन को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5-24 अगस्त, 2018 के मध्य ब्रिटनी (Brittany), फ्रांस में हुआ। महिला अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल का यह नौवां संस्करण था। गौरतलब है कि फ्रांस में ही फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल, 2019 का भी आयोजन किया जाएगा। इस विश्व कप मुकाबले में 16 टीमों ने भाग लिया तथा 32 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्पेन के पैट्रिसिया ग्यूजारो (Patricia Guijarro) तथा सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर इंग्लैंड के सैंडी मैक्लेवर (Sandy Maclver) बनीं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश को हराकर जापान अंडर-20 महिला विश्व कप फुटबाल का विजेता बना? (a) फ्रांस (b) जर्मनी (c) ब्राजील (d) स्पेन उत्तर-(d)

नोटबंदी के दौरान बंद हुए 99.3 प्रतिशत नोट वापस आए: RBI

Image
विवरण: भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के 99.3 प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं. यह रिपोर्ट 29 अगस्त 2018 को जारी की गई थी. दरअसल, कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देशभर में नोटबंदी लागू करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बाद सरकार ने लोगों को पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने के लिए 50 दिन का समय दिया था. केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक: केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिजर्व बैंक के सभी केंद्रों से जमा कुल 15,310.73 अरब नोट सर्कुलेशन से वापस आए. सालाना आंकड़े में बताया गया है कि मार्च 2018 तक बैंक नोट के सर्कुलेशन में 37.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. इसी तरह, बैंक नोट का वॉल्यूम 2.1 प्रतिशत बढ़ा है. इसी तरह मार्च 2017 तक 500 रुपये के नए नोट और 2000 रुपये के नोट की सर्कुलेशन हिस्सेदारी 72.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो मार्च 2018 तक बढ़कर 80.2 प्रतिशत हो गई. नोटबंदी के समय: नोटब

स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019

Image
 29 अगस्त, 2018 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के तृतीय संस्करण-‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019’ का शुभारंभ किया। ‘एसआईएच-2019’ लोगों के जीवन में आने वाली कुछ गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों को एक मंच मुहैया करवाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है।  इससे उत्पाद नवाचार की संस्कृति तथा समस्या समाधान की मानसिकता विकसित होती है। एसआईएच-2019 के इस नए संस्करण में लगभग 3000 संस्थानों से एक लाख से भी अधिक छात्रों को सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों तथा केंद्रीय मंत्रालयों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर काम करने का अवसर मिलेगा। इसमें पहली बार उद्योगों एवं गैर सरकारी संगठनों के समस्या विवरण भी शामिल किए जाएंगे। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय, एआईसीटीई, परसिस्टेंट सिस्टम्स तथा आई4सी (I4c) की पहल है।  एसआईएच-2019 के दो उपसंस्करण-सॉफ्टवेयर संस्करण (36 घंटे का सॉफ्टवेयर उत्पाद विकास प्रतिस्पर्धा) तथा हार्डवेयर संस्करण (5 दिवसीय हार्डवेयर उत्पाद विकास प्रतिस्पर्धा) होंगे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मान

स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019

Image
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 29 अगस्त, 2018 को नई दिल्ली में विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के तृतीय संस्करण-‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019’ का शुभारंभ किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के तृतीय संस्करण ‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2019’ का शुभारंभ किया? (a) मुंबई (b) बेंगलुरू (c) नई दिल्ली (d) कोलकाता उत्तर-(c)

बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018

Image
विवरण: फॉर्मूला वन चैंपियनशिप, 2018 की 13वीं रेस बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स 26 अगस्त, 2018 को स्टावेलॉट, बेल्जियम में संपन्न। प्रतियोगिता परिणाम विजेता -सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी), इटैलियन टीम फेरारी के चालक। फॉस्टेस्ट लैप -वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड) पोल पोजीशन -लुईस हैमिलटन (ब्रिटेन) अब तक संपन्न 13 रेसों में से 5 रेस जीतकर लुईस हैमिल्टन 231 अंकों के साथ 2018 वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप स्टैंडिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं। 2018 वर्ल्ड कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप स्टैंडिंग में जर्मन टीम मर्सिडीज 375 अंकों के साथ शीर्ष पर है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018 फॉर्मूला वन कार रेस का खिताब किस चालक ने जीत लिया? (a) सेबेस्टियन वेट्टल (b) लुईस हैमिल्टन (c) डैनियल रिक्कीआर्डो (d) मैक्स वर्सटाप्पेन उत्तर-(a)

पंजाब में मूल्य स्थिरीकरण निधि की स्थापना

Image
 23 अगस्त, 2018 को पंजाब मंत्रिमंडल द्वारा राज्य में मूल्य स्थिरीकरण निधि की स्थापना से संबंधित विधेयक को मंजूरी प्रदान की गई।  जिससे राज्य के किसानों को उनके उत्पादन लागत के एवज में न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित हो सके।  इस विधेयक का उद्देश्य सामान्य मूल्य से नीचे कुछ कृषि वस्तुओं की कीमतों में अचानक गिरावट की स्थिति में किसानों के हितों की रक्षा करना है।  पंजाब कृषि उत्पादन बाजार अधिनियम, 1961 की धारा 25 (ए), 26 और 28 में संशोधन किया जाएगा।  इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा पंजाब कृषि ऋणग्रस्तता निस्तारण विधेयक, 2018 को आगामी विधानसभा सत्र में पेश करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई। इस विधेयक का उद्देश्य प्रति एकड़ भूमि पर अग्रिम सीमा निर्धारित कर किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाना अर्थात धन उगाही प्रणाली को सुव्यवस्थित बनाना है।  इस कानून के अधिनियमित होने पर केवल लाइसेंस प्राप्त साहूकारों से अग्रिम राशि प्राप्त करने की अनुमति होगी साथ ही अन्य से लिया गया उधार अवैध माना जाएगा।  कमिश्नर के नेतृत्व में केवल इन लाइसेंस प्राप्त साहूकारों को ऋण निस्तारण मंचों को स्थानांतरित

पुस्तक – ‘संगमरमर’ और ‘द आयरन लेडी – इंदिरा’

Image
29 अगस्त, 2018 को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पुस्तक – ‘संगमरमर’ और ‘द आयरन लेडी – इंदिरा’ की प्रति भेंट की गई। इन दोनों पुस्तकों के लेखक सत्यम पारीक (वरिष्ठ पत्रकार) हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘द आयरन लेडी – इंदिरा’ के लेखक कौन हैं? (a) नटवर सिंह (b) सुजाता मेहता (c) सत्यम पारीक (d) मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तर-(c)

भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के लिए खेल नीति जारी

Image
 27 अगस्त, 2018 को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के लिए खेल नीति जारी की।  इस नीति के तहत इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों में खेलों को बढ़ावा देने हेतु एक फ्रेमवर्क तैयार किया जा सकेगा।  नई नीति के तहत मंत्रालय के सभी सार्वजनिक उपक्रम एक शीर्ष खेल निकाय का गठन करेंगे। ये निकाय राष्ट्रीय स्तर के खेल संघों और परिसंघों, भारतीय ओलंपिक संघ और पैरालिम्पिक संघ और परिसंघों के साथ संबद्ध होंगे।  महारत्न और नवरत्न का दर्जा पाए सार्वजनिक उपक्रम कम-से-कम एक खेल के लिए अपने यहां खेल अकादमी स्थापित करेंगे।  इस नीति के अनुसार सार्वजनिक उपक्रम खेल गतिविधियों के लिए अब अपनी वित्तीय स्थिति के अनुरूप पृथक बजट का प्रावधान करेंगे। यह बजट उनके सामाजिक उत्तरदायित्व वाले बजट से अलग होगा।  इसके साथ ही सार्वजनिक उपक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना, निःशक्तजनों के लिए खेल गतिविधियां प्रारंभ करना एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों को आयोजित करने का भी कार्य करेंगे। प्रश्नोत्तर: प्रश्

वर्ष 2017-18 के लिए खाद्यान्नों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान

Image
विवरण  28 अगस्त, 2018 को कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष ‘2017-18 के लिए खाद्यान्नों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान’ (4th Advance Estimates of Production of Foodgrains for 2017-18) जारी किया गया।  वर्ष 2017-18 के लिए चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 284.83 मिलियन टन तक होना अनुमानित है जो कि एक रिकॉर्ड उत्पादन है।  जो वर्ष 2016-17 के दौरान हुए 275.11 मिलियन टन के पिछले रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन से 9.72 मिलियन टन अधिक है।  वर्ष 2017-18 के दौरान कुल चावल उत्पादन रिकॉर्ड 112.91 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।  वर्ष 2017-18 के दौरान कुल गेंहू उत्पादन रिकॉर्ड 99.70 मिलियन टन होने का अनुमान है।  वर्ष 2017-18 के दौरान पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन रिकॉर्ड 46.99 मिलियन टन होने का अनुमान है।  वर्ष 2017-18 के दौरान कुल दलहन उत्पादन 25.23 मिलियन टन होने का अनुमान है।  वर्ष 2017-18 के दौरान कुल तिलहन उत्पादन 31.31 मिलियन टन होने का अनुमान है।  वर्ष 2017-18 के दौरान कुल गन्ना उत्पादन 376.90 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

Image
 21 अगस्त, 2018 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चार सिंचाई परियोजनाओं हेतु 557 करोड़ 61 लाख रुपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई।  इन चारों सिंचाई परियोजना अंतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 18,490 हेक्टेयर है।  कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना सीहोर जिले में स्थित है।  इस सिंचाई परियोजना अंतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 2400 हेक्टेयर के लिए 102 करोड़ 71 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।  वैतूल जिले में स्थापित निरगुढ़ सिंचाई परियोजनांतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 3500 हेक्टेयर के लिए 99 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी और इस जिले में अवस्थित घोघरी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत सिंचित क्षेत्र 9990 हेक्टेयर हेतु 318 करोड़ 86 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।  वैतूल जिले में ही स्थापित झिन्ना सूक्ष्म सिंचाई परियोजनांतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 2600 हेक्टेयर के लिए 36 करोड़ 17 लाख रुपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई।  इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘दो वर्षीय कोचिंग योजना’ को मंजूरी प्रदान की गई। यह योजना वर्ष 2018-19 से

विंस्टन सालेम ओपन, 2018

Image
विवरण: ATP सत्र, 2018 की विंस्टन सालेम ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता नॉर्थ कैरोलीना, अमेरिका में संपन्न। (19-25 अगस्त, 2018) प्रतियेागिता परिणाम पुरुष एकल विजेता- डैनिल मेदवेदेव (फ्रांस) उपविजेता- स्टीव जॉनसन (अमेरिका) पुरुष युगल विजेता- जीन जुलियन रोजर (नीदरलैंड्स) एवं होरिया टेकाऊ (रोमानिया) उपविजेता- जेम्स सेर्रेटानी (अमेरिका) एवं लिएंडर पेस (भारत) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न टेनिस प्रतियोगिता विंस्टन सालेम ओपन, 2018 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं? (a) होरिया टेकाऊ (b) जीन जुलियन रोजर (c) डैनिल मेदवेदेव (d) स्टीव जॉनसन उत्तर-(c)

भारत में समावेशी विकास को बढ़ावा देने हेतु सख्त मज़दूरी नीति लागू करने की ज़रुरत: ILO

Image
विवरण: अंर्तराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 20 अगस्त 2018 को जारी रिपोर्ट में भारत में आम लोगों की कमाई को लेकर खुलासा हुआ है. आईएलओ की ओर से प्रकाशित इंडिया वेज रिपोर्ट में कहा गया है कि दो दशक तक भारत की औसत सालाना वृद्धि 7% रही, लेकिन न तो मजदूरी में इस हिसाब से बढ़ोतरी हुई और न ही आर्थिक असमानता में कमी आई. यह असमानता स्त्री-पुरुष, शहरी-ग्रामीण सभी मामलों में है. रिपोर्ट से पता चलता है कि कम वेतन और मजदूरी असमानता, बेहतर कार्य परिस्थितियों को प्राप्त करने और समांवेशी विकास के भारत के मार्ग में गंभीर चुनौती है. मजदूरी असमानता और आर्थिक असमानता :- • रोजगार और बेरोजगारी सर्वेक्षण (ईयूएस) और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के आधार पर रिपोर्ट का अनुमान है कि वास्तविक औसत दैनिक मजदूरी 1993-94 और 2011-12 के बीच लगभग दोगुना हो गई है. • शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में कमाई तेजी से बढ़ी है. इसी तरह दिहाड़ी मजदूरों की कमाई तेजी से बढ़ी है, वहीं नियमित कर्मचारियों की तनख्वाह में इस तुलना में कम वृद्धि हुई है. • इसी तरह महिलाओं के लिए

भारत में समावेशी विकास को बढ़ावा देने हेतु सख्त मज़दूरी नीति लागू करने की ज़रुरत: ILO

Image
विवरण: अंर्तराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 20 अगस्त 2018 को जारी रिपोर्ट में भारत में आम लोगों की कमाई को लेकर खुलासा हुआ है. आईएलओ की ओर से प्रकाशित 'इंडिया वेज रिपोर्ट' में कहा गया है कि दो दशक तक भारत की औसत सालाना वृद्धि 7% रही, लेकिन न तो मजदूरी में इस हिसाब से बढ़ोतरी हुई और न ही आर्थिक असमानता में कमी आई. यह असमानता स्त्री-पुरुष, शहरी-ग्रामीण सभी मामलों में है. रिपोर्ट से पता चलता है कि कम वेतन और मजदूरी असमानता, बेहतर कार्य परिस्थितियों को प्राप्त करने और समांवेशी विकास के भारत के मार्ग में गंभीर चुनौती है. मजदूरी असमानता और आर्थिक असमानता :- • रोजगार और बेरोजगारी सर्वेक्षण (ईयूएस) और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के आधार पर रिपोर्ट का अनुमान है कि वास्तविक औसत दैनिक मजदूरी 1993-94 और 2011-12 के बीच लगभग दोगुना हो गई है. • शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में कमाई तेजी से बढ़ी है. इसी तरह दिहाड़ी मजदूरों की कमाई तेजी से बढ़ी है, वहीं नियमित कर्मचारियों की तनख्वाह में इस तुलना में कम वृद्धि हुई है. • इसी तरह महिलाओं

पेट्रोलियम मंत्रालय ने पारदर्शी गैस व्यवसाय प्रणाली हेतु ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया

Image
विवरण: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 27 अगस्त 2018 को उपभोक्‍ताओं को गेल की पाइपलाइनों से गैस पारेषण की सहज, प्रभावी, पारदर्शी और खुली सुविधा देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किये हैं. यह पोर्टल देश में एक पारदर्शी और बाजार अनुकूल गैस व्‍यवसाय प्रणाली का मार्ग प्रशस्‍त करेगा. पिछले चार वर्षों के दौरान नीतिगत सुधारों से देश में गैस के उत्‍पादन में कई गुना वृद्धि हुई है. मुख्य तथ्य: • यह पोर्टल डिजिटल माध्‍यम से गैस के विपणन को विस्‍तार देने में ऐतिहासिक भूमिका अदा करेगा. • इसके जरिए गैस उपभोक्‍ताओं को पाइपलाइन क्षमता के हिसाब से गैस पारेषण की बुकिंग ऑनलाइन करने की सुविधा दी जा रही है. यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काम करेगी. • नया पोर्टल गैस पारेषण के क्षेत्र में उतरने वाले नये लोगों को कम लागत पर प्रभावी तरीके से गैस की आपूर्ति के लिए गेल के मौजूदा ढांचे का इस्‍तेमाल करने में मदद करेगा. • देश के गैस क्षेत्र में यह ऑनलाइन पोर्टल www.gailonline.com अपने किस्‍म का पहला पोर्टल है. • इस ऑनलाइन पहल से गेल ने प्राकृतिक गैस पाइ

फीफा U-20 महिला विश्व कप, 2018

Image
विवरण: फीफा (FIFA) U-20 महिला विश्व कप, 2018 फ्रांस के चार शहरों में 5-24 अगस्त, 2018 के बीच आयोजित किया गया। 6 कंफेडरेशन्स की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।  फाइनल मैच वानेस (Vannes) शहर में संपन्न हुआ। जापानी महिला टीम ने फाइनल में स्पेन को 3-1 से पराजित कर पहली बार U-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। इंग्लैंड ने फ्रांस को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-     गोल्डेन बॉल -पैट्रीसिया गुईजारो (स्पेन)   सिल्वर बॉल -सओरी ताकारादा (जापान)   ब्रांज बॉल- मोएका मोनामी (जापान) गोल्डेन बूट -पैट्रीसिया गुईजारो (स्पेन)   सिल्वर बूट -जॉर्जिया स्टानवे (इंग्लैंड)   ब्रांज बूट -सओरी ताकारादा (जापान)   गोल्डेन ग्लव -सैंडी मैक्लवेर (इंग्लैंड)   फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड -जापान  भारत की युवेना फर्नांडीज को फीफा U-20 महिला विश्व कप में सहायक रेफरी की भूमिका के लिए चुना गया था। युवेना इससे पूर्व जॉर्डन में 2016 में हुए U-17 महिला विश्व कप के दौरान अधिकारी की भूमिका निभानेवाली प्रथम भारतीय महिला सहायक रेफरी बनी थीं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही

इस्पात मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों के लिए खेल नीति जारी की

Image
केन्‍द्रीय इस्‍पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 27 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में मंत्रालय के अधीन केन्‍द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के लिए खेल नीति जारी की. इस नीति के जरिए इस्‍पात मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार किया जा सकेगा. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि खेल देश के आर्थिक विकास और ताकत की पहचान होते हैं. मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक उपक्रम भविष्‍य में ओलम्पिक खेलों के लिए पदक विजेता तैयार करेंगे. मुख्य तथ्य: • नई नीति के अनुरूप ये उपक्रम खेल प्रतिभाओं को ढूंढकर उन्‍हें ढांचागत और वित्‍तीय मदद तथा प्रशिक्षण और कोचिंग की सुविधा देंगे. • नई नीति के तहत मंत्रालय के सभी सार्वजनिक उपक्रम एक शीर्ष खेल निकाय का गठन करेंगे, जो राष्‍ट्रीय स्‍तर के खेल संघों और परिसंघों, भारतीय ओलम्पिक संघ और पैरालिम्पिक संघ और परिसंघों के साथ संबद्ध होंगे. • महारत्‍न और नवरत्‍न का दर्जा पाए सार्वजनिक उपक्रम कम से कम एक खेल के लिए अपने यहां खेल अकादमी स्‍थापित करेंगे और वहां खिलाडि़यों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराए

पटना हवाई अड्डे पर नए घरेलू टर्मिनल भवन तथा अवसंरचना निर्माण को मंजूरी

Image
26 सितंबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने पटना हवाई अड्डे पर नए घरेलू टर्मिनल और संबंधित अवसंरचना के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पटना हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल के निर्माण के बाद इस हवाई अड्डे की प्रतिवर्ष यात्री क्षमता बढ़कर कितनी हो जाएगी? (a) 2.7 मिलियन (b) 3.5 मिलियन (c) 3.75 मिलियन (d) 4.5 मिलियन उत्तर-(d)

झारखंड मंत्रिमंडल के निर्णय

Image
 24 अगस्त, 2018 को झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न निर्णय किए गए-  मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को जन आरोग्य अभियान के साथ समाहित करके संचालन की मंजूरी प्रदान की गई।  यह योजना हाइब्रिड मॉडल पर संचालित होगी।  योजनांतर्गत 1 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर सरकारी स्वास्थ्य बीमा प्रदाता के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।  1 लाख रुपए से अधिक कुल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ ट्रस्ट मोड पर कार्यान्वयन सहायता एजेंसी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।  विलयोपरांत यह योजना झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी (स्वास्थ्य चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की अधीनस्थ संस्था) या उसके उत्तराधिकारी (सक्सेसर) द्वारा संचालित की जाएगी।  ज्ञातव्य है कि 25 सितंबर, 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधामनंत्री जन-आरोग्य अभियान को पूरे देश में शुरू किया जाएगा। इस योजना को शुरू किए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से की थी।  इस योजनांतर्गत भारत में निवासरत लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश प्रसंस्कृत तिल निर्यात नीति (2018-23)

Image
 21 अगस्त, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश प्रसंस्कृत तिल निर्यात नीति (2018-23) को मंजूरी प्रदान की गई।  यह नीति जारी होने के तिथि से 5 वर्षों की अवधि तक लागू रहेगी।  इस नीति के अंतर्गत सीधे निर्यात करने पर निर्यातकों को मण्डी शुल्क और विकास उपकर (सेस) में छूट प्रदान की जाएगी।  इसमें प्रसंस्कृत तिल का निर्यात दायित्व सिद्ध करने के लिए प्रसंस्कृत तिल का आदर्श रिकवरी मानक 75 प्रतिशत निर्धारित है।  प्रसंस्कृत तिल की प्राप्ति के पश्चात अवशेष 25 प्रतिशत पर नियम के तहत मंडी शुल्क एवं विकास उपकरण की वसूली की जाएगी। ऐसे निर्यातक जो एपीडा (कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) में पंजीकृत हैं, उन्हें अलग से कोई पंजीकरण नहीं कराना होगा।  प्रदेश से निर्यातित प्रसंस्कृत तिल तथा उसको उत्पादित करने में प्रयुक्त तिल की खरीद सीधे किसानों अथवा किसान उत्पादक संघो से किए जाने पर प्रदेश के निर्यात-निर्यातकों को 2 प्रतिशत मंडी शुल्क और आधा 1/2 प्रतिशत विकास उपकरण से छूट प्रदान की जाएगी।  आढ़तियों के माध्यम से खरीददारी करने पर मंडी शुल्क पर मात

दलीप ट्रॉफी, 2018-19

Image
विवरण:  भारत के घरेलू सत्र 2018-19 की प्रथम पुरुष प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी, 2018-19 (57वां संस्करण) संपन्न। (17 अगस्त-8 सितंबर, 2018)  फाइनल मैच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल (तमिलनाडु) में खेला गया।  इंडिया ब्लू ने फाइनल में इंडिया रेड को एक पारी और 187 रनों से पराजित कर दूसरी बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।  इंडिया ब्लू की पहली पारी में 130 रन बनाने वाले निखिल गंगता को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन’-ध्रुव शोरे (इंडिया ब्लू), 293 रन  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-सौरभ कुमार (इंडिया ब्लू), 19 विकेट  इंडिया ब्लू के कप्तान फैज फजल एवं इंडिया रेड के कप्तान अभिनव मुकुंद थे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न दलीप ट्रॉफी, 2018-19 के फाइनल मैच में किसे ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया? (a) सौरभ कुमार (b) जयदेव उनादकट (c) स्वप्निल सिंह (d) निखिल गंगता उत्तर-(d)

पी-नोट्स 9 वर्ष में निचले स्तर पर

विवरण   सेबी डेटा के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में पी नोट्स के द्वारा कुल (Equity, Debt and derivatives) निवेश जून, 2018 के अंत तक 83688 करोड़ की तुलना में जुलाई-2018 के अंत तक 80,341 करोड़ के निचले स्तर तक गिर गया।  2009 से अब तक यह सबसे निम्न स्तर है। उस समय निवेश का संचयी मूल्य 72,314 करोड़ रुपये था।  पी-नोट्स (Participatory notes), पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (foreign portfolio investors-FPIs) द्वारा उन विदेशी निवेशकों के लिये जारी किये जाते हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत नहीं हैं और भारतीय बाजार में निवेश करना चाहते हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पी-नोट्स (P-notes) क्या है? (a) FPI निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया गया धन है। (b) भारतीय शेयर बाजार में गैर-पंजीकृत विदेशी निवेशकों द्वारा निवेश किया गया धन है। (c) भारतीय बाजार में डॉलर के निवेश को पी नोट्स कहते हैं। (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर-(b)

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

Image
 16 अगस्त, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।  उनका जन्म 25 दिसंबर, 1924 को (ग्वालियर स्टेट; मध्य प्रदेश, ब्रिटिश भारत) में हुआ था।  वह चार दशकों तक संसद के सदस्य रहे।  वह 10 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा के लिए चुने गए।  वह पहली बार वर्ष 1957 में बलरामपुर (गोंडा, उ.प्र.) से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए।  उन्होंने 10वीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं, और 14वीं, लोकसभा में वर्ष 1991 से 2009 तक लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया।  दूसरी और चौथी लोकसभा के दौरान उन्होंने बलरामपुर का नेतृत्व किया।  पांचवीं लोकसभा के लिए वह ग्वालियर से चुने गए जबकि छठीं और सातवीं लोकसभा में उन्होंने नई दिल्ली का नेतृत्व किया।  वह वर्ष 1962 और वर्ष 1986 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए।  वह वर्ष 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ (B.J.S) के संस्थापक सदस्य बने।  वह जनता पार्टी के मोरारजी देसाई सरकार में वर्ष 1977-1979 तक विदेश मंत्री रहे।  विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने वर्ष 1977 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में हिंदी में भ

24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी, 2018

Image
 ‘24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी’ (24th World Congress of Philosophy), 2018, 13-20 अगस्त, 2018 के मध्य पेकिंग यूनिवर्सिटी, बीजिंग, चीन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय(Theme)- ‘मानव बनना सीखना’ (Learning to be Human) था।  इसका आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिलॉसफिकल सोसाइटीज’ (International Federation of Philosophical Societies) और पेकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया था। इसका आयोजन प्रति 5 वर्षमें किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 121 देशों के दार्शनिकों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-‘24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी, 2018’ कहां संपन्न हुई? (a) नई दिल्ली (b) कोलंबो (c) बीजिंग (d) रोम उत्तर-(c)

विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाले महिला एथलीटों की सूची, 2018

Image
विवरण  21 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों (The Highest-Paid Female Athletes) की सूची, 2018 जारी की गई। इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 18.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं।  इसके पश्चात डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनिआकी (Caroline Wozniacki) 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।  अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी स्लोएन स्टीफंस (Slone Stephens) 11.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।  स्पेनिश-वेनेजुएला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रही।  प्रसिद्ध रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा 10.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।  इस वर्ष की सूची में भारत की एक ही महिला खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है।  प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु 8.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ सातवें स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-21 अगस्त, 2018 को प्रतिष

CCI क्लासिक आमंत्रण बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2018

Image
विवरण: CCI क्लासिक आमंत्रण बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2018 क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई) में संपन्न। (13-18 अगस्त, 2018) प्रतियोगिता परिणाम विजेता-सिद्धार्थ पारिख (रेलवे) उपविजेता-सौरव कोठारी (ONGC) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न CCI क्लासिक आमंत्रण बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2018 का खिताब किसने जीता? (a) सौरव कोठारी (b) अलोक कुमार (c) अशोक शांडिल्य (d) सिद्धार्थ पारिख उत्तर-(d)

एन.सी.यू.टी., ताईवान और चिप्स के मध्य टी.जी.जी.एस.एफ. की शुरूआत 23 अगस्त, 2018

Image
 20 अगस्त, 2018 को छत्तीसगढ़ में नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एन.सी.यू.टी.), ताईवान और छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मध्य प्रौद्योगिकी विकास सहायता निधि (टी.जी.जी.एस.एफ.) को शुरू किया गया।  राज्य में स्थापित कंपनियों को लाइसेंसिंग सहायता प्रदान करने एवं उत्पाद विकास के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास एवं अधिग्रहण करने हेतु इस निधि का उपयोग किया जाएगा।  प्रौद्योगिकी विकास सहायता संयुक्त निधि की स्थापना करने हेतु 6 फरवरी, 2018 को नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ताईवान और चिप्स के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।  समझौता ज्ञापन के तहत प्रारंभिक कॉर्पस निधि के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर के फंड की स्थापना की गई है।  इस राशि में 80 प्रतिशत राशि (लगभग 400,000 अमेरिकी डॉलर) नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी, ताईवान और शेष 20 प्रतिशत (लगभग 100,000 अमेरिकी डॉलर) राशि का योगदान चिप्स द्वारा किया जायेगा।  इसी दिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), भिलाई में चीनी भाषा प्रशिक्षण केंद्र की भी शुरुआत की गई।  ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्

विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने अभिनेताओं की सूची, 2018

Image
विवरण  22 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा ‘विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं’ (The World’s Highest-Paid Actors) की सूची, 2018 जारी की गई।  इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता जॉर्ज क्लूनी 239 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर रहे।  अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जॉनसन (द रॉक) 124 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रहे।  अमेरिकी अभिनेता एवं निर्माता रॉबर्ट जॉन डॉनी जूनियर 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहे।  ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ 64.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे।  प्रसिद्ध चीनी अभिनेता जैकी चैन 45.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहे।  इस वर्ष इस सूची में 2 भारतीय अभिनेताओं को शामिल किया गया है।  प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 40.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ सातवें स्थान पर रहे जबकि अभिनेता सलमान खान 38.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई के साथ 9वें स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तर प्रश्न-22 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘

एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा भारत के पारंपरिक खेल को मान्यता

Image
एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने 19 अगस्त, 2018 को जकार्ता, इंडोनेशिया में संपन्न अपनी 37वीं आम सभा में ‘द इंटरनेशनल टेकबॉल फेडरेशन’ और ‘एशियाई खो-खो परिषद’ को आधिकारिक मान्यता प्रदान कर दी।  इसी के साथ भारत के पारंपरिक खेल ‘खो-खो’ तथा हंगरी में विकसित ‘टेकबॉल’ खेल को मान्यता मिल गई।  अब खो-खो को एशियन इंडोर गेमस में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा।  साथ ही खो-खो का अगले एशियाई खेल में शामिल हाने की संभावना बढ़ गई है।  ‘टेकबॉल’ फुटबॉल की तरह खेला जाने वाला खेल है जो कबड्डी की तरह इंडोर तथा आउटडोर दोनों स्थानों पर खेला जा सकता है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा भारत के किस पारंपरिक खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई? (a) चतुरंगा (b) बुल सर्फिंग (c) जल्लीकट्टू (d) खो-खो उत्तर-(d)

विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची, 2018

Image
विवरण  16 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा ‘विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों’ (The World’s Highest Paid Actresses) की सूची जारी की गई।  इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेत्री मॉडल एवं गायिका स्कार्लेट जोहानसन (Scarlett Johansson) 40.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर रहीं।  इसके पश्चात प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।  अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) 19.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।  प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लारेस (Jennifer Lawrence) 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहीं।  अमेरिकी अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) 16.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।  अमेरिकी अभिनेत्री मिला कुनिस (Milakunis) 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ छठवें स्थान पर रहीं।  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूची में कोई भारतीय अभिनेत्री शामिल

अटल जी की स्मृति में भव्य स्मारक, स्मृति वन के निर्माण का निर्णय

Image
18 अगस्त, 2018 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के संबंध में कई निर्णय लिये गये। सरकार, भोपाल और ग्वालियर में अटल जी की याद (स्मृति) में भव्य स्मारक का निर्माण कराएगी।  बाजपेयी जी ने कक्षा 6-8 तक ग्वालियर के गोरखी स्थित जिस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी उसे उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।  इस विद्यालय में अटल जी की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही स्मार्ट क्लास, प्लेनेटोरियम और म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा।  भोपाल और ग्वालियर में अटल जी की याद में स्मृति वन की स्थापना की जाएगी।  भोपाल में निर्मित किए जा रहे ग्लोबल स्किल पार्क (लागत राशि लगभग 600 करोड़ रुपये) का नाम अटल जी के नाम पर रखा जाएगा।  स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे प्रदेश के सात शहरों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना) में अटल जी के नाम पर विश्वस्तरीय लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।  यह लाइब्रेरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में युवाओं हेतु कोचिंग, शोध और सामाजिक चिंतन के केंद्र के

पुस्तक-‘डेमोक्रेसी ऑन द रोड’

Image
इस पुस्तक के लेखक रूचिर शर्मा हैं। 20 अगस्त, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार वर्ष 2019 में होने वाले चुनावों से पूर्व पुस्तक ‘डेमोक्रेसी ऑन द रोड’ प्रकाशित की जाएगी। यह घोषणा पेंगुइन रैंडम हाउस ऑफ इंडिया ने की। इस पुस्तक में भारतीय लोकतंत्र के विषय में उल्लेख किया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक-‘डेमोक्रेसी ऑन द रोड’ के लेखक कौन हैं? (a) सचिन वर्मा (b) अरुण शौरी (c) रुचिर शर्मा (d) शोभना नारायण उत्तर-(c)

पुस्तक ‘281 एंड बियॉन्ड’

Image
इस पुस्तक के लेखक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वी.वी. एस. लक्ष्मण हैं। 20 अगस्त, 2018 को वेस्टलैंड प्रकाशन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर की आत्मकथा ‘281 एंड बियॉन्ड’ को रिलीज करने की घोषणा की। यह पुस्तक 20 नवंबर, 2018 को प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तक का शीर्षक वर्ष 2001 में वी.वी.एस. लक्ष्मण द्वारा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इडेन गार्डन्स, कोलकता में खेली गई 281 रन की पारी से लिया गया है। उन्होंने वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक, ‘281’ एंड बियॉन्ड’ किस भारतीय क्रिकेटर की आत्मकथा है? (a) राहुल द्रविड़ (b) सचिन तेंदुलकर (c) वी.वी.एस. लक्ष्मण (d) वीरेंद्र सहवाग उत्तर-(c)

शतरंज इतिहास का 12वां सबसे युवा ग्रैंडमास्टर

Image
विवरण:  इंटरनेशनल मास्टर (IM) निहाल सरीन भारत के 53वें ग्रैंडमास्टर बने। (14 अगस्त, 2018)  निहाल ने अपना तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म अबुधाबी मास्टर्स में प्राप्त किया।  14 वर्षीय (14 वर्ष, 1 माह, 1 दिन) निहाल शतरंज इतिहास के 12वें तथा तीसरे भारतीय सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं।  निहाल, ग्रैंडमास्टर की उपाधि हासिल करने वाले जी.एन. गोपाल और एस.एल. नारायणन के बाद केरल के तीसरे खिलाड़ी हैं।  टूर्नामेंट में निहाल ने संभावित 9 में से 5.5 अंक प्राप्त किए।  टूर्नामेंट में निहाल के अतिरिक्त अर्जुन इरिगैसी, हर्ष भर्थकोटी और पी. इनियान ने भी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया।  जबकि ए.आई. मुथैया, वीएस राथनवेल और संकल्प गुप्ता ने इंटरनेशनल मास्टर नॉर्म हासिल किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में भारत के किस शतरंज खिलाड़ी ने विश्व के 12वें सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने की उपाधि प्राप्त की? (a) अर्जुन कल्यान (b) हर्ष भर्थकोटी (c) निहाल सरीन (d) पी. इनियान उत्तर-(c)

भारत मजदूरी रिपोर्ट

Image
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा 20 अगस्त, 2018 को ‘भारत मजदूरी रिपोर्ट : सभ्य कार्य एवं समावेशी विकास हेतु मजदूरी नीतियां’ (India wage Report: wage policies for decent work and inclusive growth) जारी की गई।  लैंगिक मजदूरी अंतराल 1993-94 के 48 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में 34 प्रतिशत हो गया।  भारत में श्रम अंश (LABOUR SHARE) 1981 में 38.5 प्रतिशत से घटकर 2013 में 35.4 प्रतिशत हो गया।  वर्ष 2017 में राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी को 176 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया था। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) वर्ष 1993 से भारत में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की औसत वार्षिक वृद्धि दर लगभग 7 प्रतिशत थी। (b) 2011-12 में कुल नियोजित व्यक्तियों में से 206 मिलियन स्व-नियोजित थे। (c) 2011-12 में भारत में औसत वेतन 247 रुपये प्रतिदिन था। (d) लैंगिक वेतन अंतराल 1993-94 में 48 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में 24 प्रतिशत हो गया। उत्तर-(d)

सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, 2018-19

Image
विवरण:  14-21 अगस्त, 2018 के मध्य भारत की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता ‘सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, 2018-19’ का प्रथम संस्करण KSCA क्रिकेट ग्राउंड, अलूर (बंगलुरू) में संपन्न।  प्रतियोगिता प्रारूप-डबल राउंड-रॉबिन और फाइनल्स  प्रशासक-BCCI  प्रतिभागी टीमें (3)- इंडिया ब्ल्यु, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड।    प्रतियोगिता परिणाम      विजेता -इंडिया ब्ल्यु (4 रनों से), पहला खिताब।     उपविजेता -इंडिया रेड  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन’-पूनम राउत (इंडिया रेड), 135 रन।  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-अनुजा पाटिल (इंडिया ब्ल्यु), 8 विकेट।  इंडिया ब्ल्यु की नियमित कप्तान मिताली राज थीं परंतु फाइनल में टीम का नेतृत्व अनुजा पाटिल ने किया।  इंडिया रेड की कप्तान दीप्ति शर्मा एवं इंडिया ग्रीन की कप्तान वेदा कृष्णामूर्ति थीं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, 2018-19 का खिताब किस टीम ने जीत लिया? (a) इंडिया ब्ल्यु (b) इंडिया रेड (c) इंडिया ग्रीन (d) इंडिया ब्लैक उत्तर-(a)                                                      

HAL, TReDS प्लेटफार्म पर लेन-देन करने वाला पहला PSU बना

Image
विवरण  14 अगस्त, 2018 को ‘‘हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड’’ (HAL) ट्रेड्स (TReDS) प्लेटफार्म पर लेन-देन करने वाली पहली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई बन गयी है।  ट्रेडस (TReDS) मंच कई वित्तपोषकों (Financers) के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के व्यापार प्राप्तियों के वित्त पोषण को सुविधाजनक बनाने हेतु आनलाइन इलेक्ट्रानिक संस्थागत तंत्र है।  TReDS का पूरा नाम ट्रेड रिसीवेबल्स इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्काउटिंग सिस्टम है।  रिसीवेबल एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (RXIL) भारत का पहला TReDS) मंच है। प्रश्नोत्तर : प्रश्न-निम्न में से कौन पहली सार्वजनिक क्षेत्र इकाई (PSU) है जिसने ‘‘ट्रेड्स प्लेटफार्म’ का इस्तेमाल कर सर्वप्रथम लेन-देन किया है? (a) कोल इंडिया लिमिटेड (b) हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (c) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (d) भारतीय स्टील प्राधिकरण उत्तर-(b)

रेड स्नूकर टूर्नामेंट, 2018

Image
विवरण: ECC ऑल इंडिया 6 रेड स्नूकर टूर्नामेंट, 2018 एल्फिंस्टोन क्रिकेट क्लब, मुंबई में संपन्न। (1-15 अगस्त, 2018) प्रतियोगिता परिणाम विजेता-लक्ष्मण रावत (बॉम्बे जिमखाना) उपविजेता-मोहम्मद हिस्सैन (Hissain) खान (रेलवे) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न ECC ऑल इंडिया 6 रेड स्नूकर टूर्नामेंट, 2018 का खिताब किसने जीता? (a) लक्ष्मण रावत (b) जुनैद रावानी (c) प्रमोद पॉल (d) नितिन बंका उत्तर-(a) 

स्टेशन स्वच्छता पर तीसरे पक्ष की सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, 2018’ जारी

Image
 13 अगस्त, 2018 को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल स्टेशन स्वच्छता पर तीसरे पक्ष की सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, 2018’ जारी की।  स्वच्छता पर तीसरे पक्ष द्वारा किए गये अंकेक्षण-सर्वेक्षण के तीसरी रिपोर्ट में 407 स्टेशन आच्छादित (Cover) किए गए हैं, जिनमें से 75 A-1 श्रेणी के तथा 332 A श्रेणी के है।  तीसरे पक्ष का सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा किया गया।  सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 की तुलना में शीर्ष 100 स्टेशनों में 9 प्रतिशत, अगले 100 स्टेशनों में 14 प्रतिशत, अगले 201 से 300 स्टेशनों में 20 प्रतिशत तथा 301 से 407 स्टेशनों में 31 प्रतिशत सुधार हुआ है।  वर्ष 2017 की तुलना में स्वच्छता में 10 जोनों ने 10-20 प्रतिशत, सुधार दिखाया है।  4 जोन में 20 प्रतिशत से अधिक सुधार हुआ है और 2 जोन का प्रदर्शन 10 प्रतिशत से कम रहा है।  इस रिपोर्ट के अनुसार, A-1 श्रेणी के कुल 75 स्टेशनों में जोधपुर (उत्तर-पश्चिमी रेलवे, राजस्थान) देश का सबसे स्वच्छ स्टेशन है।  इसके पश्चात A-1 श्रेणी के देश के अन्य स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में जयपुर दूसरे, तिरुपति तीसरे, विजवाड़ा च