दलीप ट्रॉफी, 2018-19

विवरण:

  •  भारत के घरेलू सत्र 2018-19 की प्रथम पुरुष प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी, 2018-19 (57वां संस्करण) संपन्न। (17 अगस्त-8 सितंबर, 2018)
  •  फाइनल मैच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल (तमिलनाडु) में खेला गया।
  •  इंडिया ब्लू ने फाइनल में इंडिया रेड को एक पारी और 187 रनों से पराजित कर दूसरी बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
  •  इंडिया ब्लू की पहली पारी में 130 रन बनाने वाले निखिल गंगता को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  •  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन’-ध्रुव शोरे (इंडिया ब्लू), 293 रन
  •  ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-सौरभ कुमार (इंडिया ब्लू), 19 विकेट
  •  इंडिया ब्लू के कप्तान फैज फजल एवं इंडिया रेड के कप्तान अभिनव मुकुंद थे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न दलीप ट्रॉफी, 2018-19 के फाइनल मैच में किसे ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया?
(a) सौरभ कुमार
(b) जयदेव उनादकट
(c) स्वप्निल सिंह
(d) निखिल गंगता
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया