Posts

Showing posts from September, 2018

लघु बचत योजनाओं पर सरकार द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा

Image
विवरण: 20 सितंबर, 2018 को भारत सरकार द्वारा कई लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2018) के लिए इनमें वृद्धि की घोषणा की गई है। वर्ष 2016 में भारत सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरों को सरकारी बॉन्ड की यील्ड से जोड़ दिया था। हाल ही में ब्याज दरों में की गई वृद्धि इन्हीं सरकारी बांडों की यील्ड के बढ़ने का प्रतिफल है। ब्याज दरों में वृद्धि के बाद पी.पी.एफ. (पब्लिक प्रोविडेंट फंड), सीनियर सिटिजेन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) एवं सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दरें बैंक के फिक्सड डिपोजिट (FD) के बराबर हो गई हैं। सीनियर सिटिजेन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर सीनियर सिटिजेन को 8.7 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा, जो पूर्व में 8.3 प्रतिशत था। एक वर्षीय, द्विवर्षीय एवं त्रिवर्षीय सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दर को 30 आधार बिन्दुओं तक बढ़ा दिया गया है। पांच वर्षीय सावधि जमा योजनाओं यथा-सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को 40 आधार बिंदुओं तक बढ़ा दिया गया है। ध्यातव्य है कि सुकन्या समृद्धि खाता केवल 10 वर्ष से कम उम्र क

रीइनविगोरेटिंग ट्रेड एंड इनक्लूसिव ग्रोथ

Image
विवरण: 30 सितंबर, 2018 को WTO, वर्ल्ड बैंक एवं IMF की संयुक्त रिपोर्ट ‘रीइनविगोरेटिंग ट्रेड एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ जारी की गई। इस रिपोर्ट में भारत का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि सेवा क्षेत्र में खुलेपन से वृद्धि होती है। वर्ष 2016 के एक अध्ययन का जिक्र करते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग, बीमा, दूरसंचार और परिवहन में संभावित सुधारों ने विदेशी और स्थानीय रूप से स्वामित्व वाली विनिर्माण कंपनियों दोनों की उत्पादकता को बढ़ावा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यबल का 90 प्रतिशत महिलाएं हैं ये EPZ उन नौकरियों का स्रोत है जो उच्च आय एवं स्थाई कार्य (Job) प्रदान करते हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में जारी ‘रीइनविगोरेटिंग ट्रेड एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ किन संस्थाओं की संयुक्त रिपोर्ट है? (a) WTO, वर्ल्ड बैंक एवं IMF (b) WTO, वर्ल्ड बैंक एवं WEF (c) UNO, IMF एवं WEF (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर-(a)

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

Image
प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर, 2018 को गुजरात के राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। यह संग्रहालय अल्फ्रेड हाईस्कूल में निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री ने अंजार (कच्छ) में एलएनजी टर्मिनल और पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। अंजार-मुद्रा पाइपलाइन परियोजनान्तर्गत गुजरात राज्य पेट्रोमेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा बंदरगाह और अंजार के बीच पाइप लाइन बिछाई गई है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है? (a) इसका उद्घाटन प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर, 2018 को किया। (b) यह टर्मिनल जीएसपीसी एलएनजी लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। (c) इस टर्मिनल की क्षमता 5 मीट्रिक टन (प्रतिवर्ष) हैं। (d) यह गुजरात में स्थापित चौथा एलएनजी टर्मिनल है। उत्तर-(d)

हर छत पर मुस्कराता सूरज

Image
मध्य प्रदेश रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित करने एक अभिनव पहल ‘‘हर छत पर मुस्कराता सूरज’’ शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत हितग्राही संस्था को कोई निवेश नहीं करना होगा और उसे वर्तमान विद्युत दर से बहुत कम दर पर बिजली प्रदान की जाएगी। यह निविदा वर्ल्ड बैंक ऑफ इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) के सहयोग से संपादित हुई है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित करने हेतु एक अभिनव पहल ‘हर छत पर मुस्कराता सूरज’ शुरू की गई है? (a) उत्तराखंड (b) हरियाणा (c) मध्य प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ उत्तर-(c)

कोरिया ओपन, 2018

Image
विवरण: डब्ल्यूटीए (WTA) टूर सत्र, 2018 की पेशेवर महिला टेनिस प्रतियोगिता कोरिया ओपन, 2018 सियोल (दक्षिण कोरिया) में संपन्न। (17-23 सितंबर, 2018) प्रतियोगिता परिणाम महिला एकल विजेता -किकी बर्टेंस (नीदरलैंड्स) उपविजेता -आयला टोमलानोविक (ऑस्ट्रेलिया) महिला युगल विजेता- चोई जी-ही और हान ना-लाई (दोनों दक्षिण कोरिया) उपविजेता -हसीह शु-यिंग और हसीह सु-वेई (दोनों चीनी ताइपे) प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता कोरिया ओपन की एकल स्पर्धा का खिताब किसने जीता? (a) जेलेना ओस्टापेंको (b) आयला टोमलानोविक (c) किकी बर्टेंस (d) लुकसिका कुमखुम उत्तर-(c)

भारत का विदेशी ऋण : जून अंत, 2018

Image
विवरण: v   28 सितंबर, 2018 को RBI ने भारत का विदेशी ऋण से संबंधित आंकड़ा प्रस्तुत किया। v  जिसके अनुसार, जून अंत, 2018 में भारत का विदेशी ऋण, मार्चांत 2018 के 529.3 बिलियन डॉलर की तुलना में 2.8 प्रतिशत कम होकर 514.4 बिलियन डॉलर हो गया है। v  डॉलर संदर्भ में इसमें 14.9 बिलियन डॉलर की कमी आई। v  विदेशी ऋण का जीडीपी से अनुपात (जून-अंत 2018 में) 20.4 प्रतिशत रहा जो मार्चांत 2018 के 20.5 प्रतिशत से थोड़ा कम है। v  भारतीय रुपया और प्रमुख मुद्राओं (जापानी, येन, यूरो, एसडीआर और पाउंड स्टर्लिंग) की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मूल्यवृद्धि के कारण मूल्य निर्धारण लाभ 13.0 बिलियन डॉलर रहा। v  मूल्य निर्धारण प्रभाव को छोड़कर दें तो वाह्य ऋण में कमी मार्च अंत 2018 से जून अंत 2018 के अंत में 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बजाए 1.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर होता। v   RBI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वाणिज्यिक उधार वाह्य ऋण का सबसे बड़ा घटक बना रहा जिसकी हिस्सेदारी 37.8 प्रतिशत रही, इसके बाद एनआरआई जमाराशियां (24.2 प्रतिशत) और लघु कालिक ट्रेड क्रेडिट (18.8 प्रतिशत) रहा। v  जून, 2018 के अंत में, दीर्घावध

टूर चैंपियनशिप, 2018

Image
विवरण: पीजीए (PGA) टूर सत्र, 2018 की अंतिम गोल्फ प्रतियोगिता ‘टूर चैंपयिनशिप’, 2018 अटलांटा, जार्जिया में संपन्न। (20-23 सितंबर, 2018) प्रतियोगिता परिणाम विजेता -टाइगर वुड्स (अमेरिका) टाइगर वुड्स ने 5 वर्ष बाद पीजीए टूर चैंपियनशिप जीता है। यह उनके कॅरियर का 80वां पीजीए टूर खिताब है। इस प्रतियोगिता में बिली हर्शेल और डस्टिन जॉनसन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में संपन्न गोल्फ प्रतियोगिता ‘टूर चैंपियनशिप’ के विजेता है? (a)  बिली हर्शेल (b) जस्टिन थॉमस (c)  टाइगर वुड्स (d) डस्टिन जॉनसन उत्तर-(c)

द बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स, 2018

Image
विवरण: 24 सितंबर, 2018 को फुटबॉल की सर्वोच्च नियामक संस्था फीफा (FIFA) के वार्षिक ‘द बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स-2018’ का वितरण लंदन में किया गया। प्रमुख पुरस्कार प्राप्तकर्ता इस प्रकार रहे- द बेस्ट फीफा पुरुष खिलाड़ी -लुका मोदरिच (क्रोएशिया)। द बेस्ट फीफा महिला खिलाड़ी -मार्टा (ब्राजील)। द बेस्ट फीफा पुरुष कोच -दिदिर डिस्चेंपस (फ्रांस) द बेस्ट फीफा महिला कोच -रेनाल्ड (लियोन) द बेस्ट फीफा गोलकीपर -थिबॉट कोर्टोइस, (बेल्जियम) फीफा फेयरप्ले अवॉर्ड -लेनर्ट थाई (जर्मनी) फीफा फैन अवॉर्ड -पेरू फैन्स। प्रश्नोत्तर प्रश्न-24 सितंबर, 2018 को वितरित ‘द बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स-2018’ में किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार  प्रदान किया गया? : (a)  नेमार (b) लियोनेल मेसी (c)  लुका मोड्रिक (d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो उत्तर-(c)

नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना

Image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 सितंबर, 2018 को उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय उद्धलन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। इस परियोजना को 42 माह की अवधि में पूरा किया जाना लक्षित है। इस परियोजना के तहत मालवा की क्षिप्रा, गंभीर और काली सिंध नदी के कछारों तक नर्मदा जल का उद्धलन कर ले जाने हेतु परियोजनाएं बनाई गई हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है? (a) इस परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत राशि 2215 करोड़ 64 लाख रुपये है। (b) इस परियोजना को 42 माह की अवधि में पूरा किया जाना लक्षित है। (c) परियोजनांतर्गत ओंकारेश्वर जलाशय से 25 क्यूसेक नर्मदा जल का उद्धलन किया जाएगा। (d) परियोजना पूर्ण होने पर उज्जैन और शाजापुर जिलों में 30 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी। उत्तर-(c)

एशिया कप 2018: भारत ने बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार ख़िताब जीता

Image
विवरण: बेहद रोमांचक मुकाबले में 28 सितंबर 2018 को भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की ओर से दिए गए 223 रनों का लक्ष्य 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. केदार जाधव 23 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले टॉस हारकर भारत की तरफ से बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद बांग्लादेश को ओपनर्स से शानदार शुरुआत मिली. इस मैच में बांग्लादेश के लिटन दास और मेहदी हसन की सलामी जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. एशिया कप 2018 के प्रमुख तथ्य • एशिया कप के फाइनल मुकाबले में लिटन दास को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए "मैन ऑफ़ द मैच" चुना गया. • वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. • उन्होंने एशिया कप 2018 में 5 मैच खेलकर, दो शतकों के साथ सत्तर से कुछ कम की औसत से 342 रन बनाए. • भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. भारत का सातवां एशिया कप ख़ि

आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई

Image
विवरण: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 28 सितंबर 2018 को जारी जानकारी के अनुसार ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई के अनुसार आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर आगामी 9 से 24 नवंबर के बीच वेस्टइंडीज में होने वाले छठे आईसीसी महिला विश्व टी20 में भारत की 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी. वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है. ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम •    अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व हरमनप्रीत          कौर करेंगी.  •    स्मृति मंधाना उनके साथ उप-कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी.  •    आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के छठे संस्करण का आयोजन 9 से 24 नवम्बर तक वेस्टइंडीज में           होगा. •    भारतीय महिला टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. महिला ट्वेंटी-20 विश्व में भारत की स्थिति   भारतीय टीम को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड

रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना

Image
रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने 28 सितंबर, 2018 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना’ का शुभारंभ नई दिल्ली में किया। यह परियोजना भारतीय रेलवे द्वारा गूगल आर्टस एंड कल्चर के सहयोग से शुरू की गई है। यह परियोजना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को देश की रेल धरोहरों से रूबरू (परिचित) कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है जो विश्व के इस हिस्से में अपनी तरह का प्रथम ऐतिहासिक प्रयास है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-भारतीय रेलवे द्वारा रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना किसके सहयोग से शुरू की गई है? (a) संस्कृति मंत्रालय (b) यूनेस्को (c) गूगल आर्ट्स एंड कल्चर (d) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उत्तर-(c)

BSE तथा NSE को कमोडिटी उत्पाद लांच करने की SEBI की स्वीकृति

Image
विवरण: 19 सितंबर 2018 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा BSE तथा NSE को 1 अक्टूबर, 2018 से कमोडिटी उत्पाद लांच करने को स्वीकृति प्रदान की गई। ध्यातव्य है कि इन एक्सचेंजों द्वारा अभी तक सिर्फ इक्विटी ट्रेडिंग ही होती थी। प्रेस विज्ञप्ति में BSE द्वारा बताया गया है कि, वह प्रारंभ में गैर-कृषि वस्तुओं यथा धातुओं आदि के साथ जिन्स व्युत्पनों के व्यापार की शुरुआत करेगा तथा बाद में कृषि जिन्सों को भी शामिल किया जाएगा। BSE द्वारा बताए गए इस प्लेटफॉर्म के लाभ के तहत कुशल मूल्य खोज, समय-सीमा में कमी, लागत-प्रभावी, उपयोगकर्ता-अनुकूल, मजबूत जोखिम प्रबंधन प्रणाली, व्यापक बाजार प्रवेश इत्यादि शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि BSE एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी। यह 6 माइक्रो सेकंड की गति से कार्य करने वाला विश्व का द्रुततम स्टॉक एक्सचेंज है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:- (1) BSE तथा NSE को 1 अक्टूबर, 2018 से कमोडिटी उत्पाद लांच करने की स्वीकृति SEBI द्वारा प्रदान की गयी है। (2) अभी तक इन एक्सचेन्जों पर सिर्फ इक्विटी ट्

चाइना ओपन (बैडमिंटन), 2018

Image
विवरण: बीडब्ल्यूएफ (BWF) वर्ल्ड टूर का 17वां टूर्नामेंट चाइना ओपन (बैडमिंटन), 2018 (आधिकारिक नाम विक्टर चाइना ओपन,  2018) चांगझू, जियांग्सू, चीन में संपन्न। (18-23 सितंबर, 2018) प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे- पुरुष एकल विजेता -एंथनी सिनिसुका गिंटिंग (इंडानेशिया) उपविजेता -केंटो मोमोता (जापान) महिला एकल विजेता -कैरोलिना मारिन (स्पेन) उपविजेता -चेन यूफेई (चीन) पुरुष युगल विजेता -किम एस्ट्रेप और आंद्रेस सकारूप रासमुसेन (दोनों डेनमार्क) उपविजेता -हान चेंगकाई और झोउ हाओडोंग (दोनों चीन) महिला युगल विजेता -मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान) उपविजेता -मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा (दोनों जापान) मिश्रित युगल विजेता -झेंग सिवेई ओर हुआंग याकिआंग (दोनों चीन) उपविजेता -झांग नान और ली यिनहुई (दोनों चीन) लेखक -विजय प्रताप सिंह प्रश्न-हाल ही में संपन्न चाइना ओपन बैडमिंटन, 2018 के पुरुष एकल और महिला एकल का खिताब किसने जीता? (a) केंटो मोमोता और अकाने यामागुची (b) एंथनी सिनिसुका गिंटिंग और कैरोलिना मारिन (c) केंटो मोमोता और चेन यूफेई (d) चोउ तिएन-चेन और अय

हरित कृषि परियोजना का शुभारंभ

Image
भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के सहयोग से एक कृषि परियोजना का शुभारंभ किया गया है। परियोजना का उद्देश्य जैवविविधता एवं वनों के संरक्षण के माध्यम से कृषि क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव करना है। परियोजना के लिए वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF) द्वारा 33.5 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। परियोजना का कार्यान्वयन भारत सरकार के कृषि मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा किया जाएगा। परियोजना का लक्ष्य जैवविविधता संरक्षण मृदा अपरदन, जलवायु परिवर्तन उपशमन और टिकाऊ वन प्रबंधन के माध्यम से वैश्विक पर्यावरणीय लाभों के सृजन के लिए कृषिगत उत्पादन में परिवर्तन करना है। परियोजना का कार्यान्वयन मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पांच स्थलों पर किया जाएगा। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार द्वारा किसके सहयोग से एक कृषि परियोजना का शुभारंभ किया गया है? (a) खाद्य एवं कृषि संगठन (b) विश्व केंद्र (c) एशियाई विकास बैंक (d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष उत्तर-(a)

बैंकों के SLR नियम में सरलता

Image
विवरण 27 सितंबर, 2018 को रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार के सामने तरलता संकट के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। जिसके तहत अब तरलता संकट से निपटने के लिए बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (SLR) में रखी अपनी जमा पूंजी में से 15 प्रतिशत निकाल सकते हैं ताकि वे तरलता भंडार अनुपात (LCR) की अपनी जरूरत को पूरा कर सकें। प्रश्नोत्तर  प्रश्न-हाल ही में RBI द्वारा बैंकों SLR नियम को सरल किया गया। अब तरलता संकट से निपटने के लिए बैंक SLR में रखी अपनी जमा पूंजी में से कितने प्रतिशत निकाल सकते हैं? (a) 15 प्रतिशत (b) 13 प्रतिशत (c) 17 प्रतिशत (d) 20 प्रतिशत उत्तर-(a)

जलवायु शिखर सम्मेलन, 2019

Image
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वर्ष 2015 पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं की समीक्षा के लिए सितंबर, 2019 में न्यूयॉर्क (अमेरिका) में होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन की घोषणा की। प्रश्नोत्तर: प्रश्न- वर्ष 2019 का जलवायु शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा? (a) कानकुन (b) लंदन (c) न्यूयॉर्क (d) पेरिस उत्तर-(c)

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जीएसटीएन में बदलाव को मंजूरी

Image
26 सितंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) में सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने तथा मौजूदा ढांचे में अस्थायी योजना के माध्यम से बदलाव को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अनुसार, जीएसटीएन में गैर-सरकारी संस्थाओं के स्वामित्व वाली 51 प्रतिशत पूंजी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बराबरी के आधार पर अधिगृहित की जाएगी। निजी कंपनियों की हिस्सेदारी के अधिग्रहीण की प्रक्रिया को गति देने की पहल करने हेतु जीएसटीएन बोर्ड को अनुमति प्रदान की जाएगी। 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व के साथ जीएसटीएन का पुनर्गठन किया जाएगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत होगी। मंजूरी के तहत जीएसटीएन बोर्ड के मौजूदा स्वरूप में बदलाव किया जाएगा। इसके तहत जीएसटीएन बोर्ड में केंद्र एवं राज्य सरकारों के तीन निदेशक होंगे। निदेशक मंडल द्वारा तीन अन्य स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड में कुल निदेशकों की संख्या 11 होगी। इस बोर्ड में बोर्ड अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-नवगठित जीएसटीएन (वस्तु एवं सेवा कर नेटव

एक ओवर में 3 छक्के लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

Image
विवरण:  19 सितंबर, 2018 को भारतीय महिला क्रिकेटर  जेमिमा रोड्रिग्स  ने एक ओवर में तीन छक्के लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।  यह छक्के उन्होंने श्रीलंका की गेंदबाज निलाक्षी डी सिल्वा के ओवर में लगाए।  एक ओवर में तीन छक्के लगाने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं।  उन्होंने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कतुनायके में खेले गए पांच टी-20 मैचों की शृंखला के पहले मैच में श्रीलंका के विरुद्ध बनाया।  इस मैच में जेमिमा ने 15 गेदों पर 36 रन बनाए। इस मैच में भारत ने मेजबान टीम को 13 रन से पराजित किया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-एक ओवर में 3 छक्के लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं? (a) हरमनप्रीत कौर (b) जेमिमा रोड्रिग्स (c) पूनम यादव (d) मिताली राज उत्तर-(b) संबंधित तथ्य

‘निरामया’ कार्यक्रम

Image
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने 25 सितंबर, 2018 को ‘निरामया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, सेनीटेशन और हाईजीन के संबंध में जागरुकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह अभियान प्रदेश के 7 जिलों (अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, झालवाड़, जोधपुर, एवं उदयपुर के चिह्नित गांवों में संचालित होगा)। यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा जिसमें जागरूकता से संबंधित कुल 10 थीमें रहेंगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने ‘निरामया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दो चरणों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जागरुकता से संबंधित कितनी थीम होगी? (a) 5 (b) 7 (c) 8 (d) 10 उत्तर-(d)

UN IGME : बालमृत्यु रिपोर्ट, 2018

Image
18 सितंबर, 2018 को बाल मृत्यु अनुमान के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्संस्था समूह (UN IGME: United Nationals Inter-agency Group for child Mortality Estimation) द्वारा वर्ष 2017 के दौरान बाल मृत्यु पर एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में लगभग 6.3 मिलियन बच्चों तथा किशोरों की मृत्यु हुई।  इनमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या 5.4 मिलियन है। इसके अतिरिक्त 5-14 आयु वर्ग के बच्चों की उत्तरजीविता में सर्वाधिक सुधार देखने को मिला है।  1-4 आयुवर्ग में मृत्यु दर में वर्ष 2000 से 2017 तक 60 प्रतिशत की गिरावट आई है।  नवजात शिशु मृत्यु दर में इस अवधि के दौरान 41 प्रतिशत की गिरावट आई।  वर्ष 2017 में 118 देशों में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में मृत्यु दर, सतत विकास लक्ष्य (25/100 जीवित जन्म पर) से भी कम है।  उप-सहारा अफ्रीका क्षेत्र, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में मृत्यु दर के संदर्भ में वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान पर है।       रिपोर्ट में भारत       रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में लगभग 8,02,000 बच्चों की मृत्यु हुई, जो कि पिछले 5 वर्षों में       

लावेर कप, 2018

Image
विवरण:  अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम टूर्नामेंट लावेर कप का द्वितीय संस्करण शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका में संपन्न। (21-23 सितंबर, 2018) टीम यूरोप ने शेष विश्व (Rest of World) को 13-8 से पराजित कर दूसरी बार यह प्रतिष्ठित कप जीता।  इस प्रतियोगिता में कुल 12 मैचों में अधिकतम 24 अंक प्रदान किए जाते हैं।  पहले 13 अंक अर्जित करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।  इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों में 7-7 खिलाड़ी शामिल थे।  टीम यूरोप में रोजर फेडरर, अलेक्जेंडर ज्वेरेव, ग्रिगोर दिमित्रोव, नोवाक जोकोविक, डेविड गॉफिन, काइल एडमुंड और जेरेमी चार्डी (वैकल्पिक) शामिल थे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम टूर्नामेंट लावेर कप का दूसरा संस्करण कहां संपन्न हुआ? (a)  पराग्वे में (b) शिकागो में (c)  जेनेवा में (d) मेलबोर्न में उत्तर-(b)

पुस्तक ‘स्टोरी सो फार’

Image
अगले वर्ष (वर्ष 2019) में पुस्तक ‘स्टोरी सो फार’ वेस्टलैंड प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तक के लेखक संदीप मिश्रा (फिल्मकार, लेखक और पत्रकार) हैं। यह पुस्तक जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में 2 रजत पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट दुति चंद के जीवन पर लिखी गई है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक-‘स्टोरी सो फार’ के लेखक कौन हैं? (a) रजनीश मिश्रा (b) संदीप मिश्रा (c) सुधा मित्तल (d) राहुल बनर्जी उत्तर-(b)

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ

Image
 20 सितंबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, 23-25 अक्टूबर, 2018 तक हरियाणा में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।  राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा से पूर्व 11-13 अक्टूबर, 2018 तक इन खेलों का आयोजन जिला स्तर पर होगा।  राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन अंबाला, पंचकूला, करनाल, रोहतक, भिवानी, गुरुग्राम और हिसार जिलों में किया जाएगा।  15 अलग-अलग खेल, जिले एवं ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।  इन आयोजनों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-23-25 अक्टूबर, 2018 तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? (a) मध्य प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ (c) हरियाणा (d) पंजाब उत्तर-(c)

मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना

Image
संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 24 सितंबर, 2018 को सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना शुरू करने का निर्णय किया गया। योजनांतर्गत 50- 79 वर्ष की आयु वर्ग की अविवाहित पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 300 रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। 80 वर्ष या उससे अधिक आयु की अविवाहित पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में अविवाहित पात्र महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया? (a) मध्य प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ (c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश उत्तर-(a)

इंडो इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग

Image
 19 सितंबर, 2018 को न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनकेएफआई) ने इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का पहला संस्करण लांच किया।  यह कबड्डी लीग 26 जनवरी, 2019 से शुरू होगी।  इस लीग में विजेता टीम को 1.25 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।  इसमें 1000 से अधिक खिलाड़ी (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) भाग लेंगे।  इस लीग में 8 टीमें-बंगलुरू राइनस, चेन्नई चीता, दिल्ली डुमार्स, तेलंगाना बुल्स, पटना पैंथर्स, हरियाणा हरिकेन, मुंबई मराठा और कोलकाता टाइगर्स शामिल होंगी।  823 भारतीय खिलाड़ियों के पूल में 271 राज्य स्तरीय, 137 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय और 84 एनकेएफ के साथ अंतरराष्ट्रीय पंजीकृत खिलाड़ी शामिल होंगे।  प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम में 2-3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे।  शीर्ष 4 टीमें प्ले ऑफ के लिए अर्हता प्राप्त करेंगी।  फेडरेशन द्वारा इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वार्षिक लाभ का 20 प्रतिशत वितरित करने का निर्णय भी किया गया। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का पहला संस्करण लांच किया गया। इस लीग के संबंध में विकल

पहला भारत पर्यटन मार्ट, 2018

Image
 16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ (India Tourism Mart) का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जाएगा।  इसका आयोजन राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों तथा भारतीय पर्यटन व अतिथि सत्कार परिसंघ (FAITH) के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि विश्व के अन्य देशों में आयोजित होने वाले पर्यटन मार्ट को ध्यान में रखते हुए ‘ITM’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से पर्यटन व अतिथि सत्कार से जुड़े सभी हितधारकों को विचार-विमर्श का मौका मिलेगा और उन्हें व्यापार से जुड़े अवसरों की जानकारी मिलेगी। पर्यटन और अतिथि सत्कार क्षेत्र में FAITH देश का सबसे प्रमुख संगठन है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कहां किया जाएगा? (a) वाराणसी (b) उदयपुर (c) नई दिल्ली (d) गुवाहाटी उत्तर-(c)

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 21वीं बैठक

Image
 24 सितंबर, 2018 को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 21वीं बैठक लखनऊ (उ.प्र.) में संपन्न हुई।  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की।  इस बैठक में जिन मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई उसमें सड़क, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, वामपंथी उग्रवाद से निपटने के तौर-तरीके, पुलिस बलों का आधुनिकीकरण, मनरेगा, हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे को सम्मुनत करना, अनाज भंडारण, न्यूनतम समर्थन मूल्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्कूल पुलिस कैडेट और विद्यालयों से जुड़े अन्य मुद्दे शामिलहैं।  इसकी अगली बैठक छत्तीसगढ़ में संपन्न होगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-24 सितंबर, 2018 को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 21वीं बैठक कहां संपन्न हुई? (a) भुवनेश्वर (b) भोपाल (c) लखनऊ (d) रायपुर उत्तर-(c)

एशिया और प्रशांत के प्रमुख संकेतक, 2018

Image
विवरण: 10 सितंबर, 2018 को मनीला फिलीपीन्स स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा ‘एशिया और प्रशांत के प्रमुख संकेतक, 2018’ रिपोर्ट को जारी किया गया। यह एशियाई विकास बैंक द्वारा एशिया और प्रशांत क्षेत्र हेतु जारी की जाने वाली रिपोर्ट की वार्षिक शृंखला का 49वां संस्करण है। यह रिपोर्ट एशियाई विकास बैंक के 48 क्षेत्रीय सदस्यों के लिए आर्थिक, वित्तीय, सामाजिक और पर्यावरणीय संकेतकों की व्यापक सांख्यिकी उपलब्ध कराती है। विकासशील देशों में 1.90 डॉलर प्रतिदिन (2011 की क्रय शक्ति समता) पर जीवित रहने वाले लोगों का हिस्सा वर्ष 2002 में 33.7% से कम होकर वर्ष 2013 में 8.9% हो गया। इस कमी के बावजूद इस क्षेत्र में 330 मिलियन से अधिक लोग अत्यधिक गरीबी में जी रहे हैं। एशिया और प्रशांत में गर्भावस्था, शिशुजन्म के समय और उसके पश्चात मरने वाली महिलाओं की संख्या वर्ष 2000 में 264 मौतें प्रति 1 लाख जीवित जन्म से कम होकर वर्ष 2015 में 123 मौते प्रति 1 लाख जीवित जन्म हो गई। इसी प्रकार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में शिशु मृत्युदर वर्ष 2000 में 69 मौतें प्रति 1 हजार जीवित जन्म से कम होकर वर्ष 2016 में

उ.प्र. सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य निर्धारित

Image
विवरण: 18 सितंबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नई धान खरीद नीति को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के अंतर्गत सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1770 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। धान की उत्तराई, छनाई व सफाई के लिए किसानों को अधिकतम 20 रुपये कुंतल की दर से अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी| 45 दिन में चावल का सम्प्रदान नहीं होने पर 1 रुपये प्रति कुंतल की दर से होल्डिंग चार्ज लिया जाएगा। धान खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 50 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। धान की खरीद विभिन्न जिलों में 1 अक्टूबर, 2018 से शुरू होगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य धान और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया है। (a) 1570 रुपये प्रति कुंतल और 1590 रुपये प्रतिकुंतल (b) 1650 रुपये प्रति कुंतल और 1720 रुपये प्रति कुंतल (c) 1750 रुपये प्रति कुंतल और 1770 रुपये प्रति कुंतल (d) 1790 रुपये प्रति कुंतल और 1820 रुपये प्रति कुंतल उत्तर-(c)
Image
विवरण: 18 सितंबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नई धान खरीद नीति को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के अंतर्गत सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1770 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। धान की उत्तराई, छनाई व सफाई के लिए किसानों को अधिकतम 20 रुपये कुंतल की दर से अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी| 45 दिन में चावल का सम्प्रदान नहीं होने पर 1 रुपये प्रति कुंतल की दर से होल्डिंग चार्ज लिया जाएगा। धान खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 50 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। धान की खरीद विभिन्न जिलों में 1 अक्टूबर, 2018 से शुरू होगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य धान और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया है। (a) 1570 रुपये प्रति कुंतल और 1590 रुपये प्रतिकुंतल (b) 1650 रुपये प्रति कुंतल और 1720 रुपये प्रति कुंतल (c) 1750 रुपये प्रति कुंतल और 1770 रुपये प्रति कुंतल (d) 1790 रुपये प्रति कुंतल और 1820 रुपये प्रति कुंतल उत्तर-(c)

आयुष्मान मध्य प्रदेश ‘निरामयम्’ योजना

Image
23 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान मध्य प्रदेश ‘निरामयम्’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश में लगभग 1.30 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ मध्य प्रदेश योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है? (a) प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना को आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ मध्य प्रदेश योजना के नाम से शुरू किया गया है। (b) योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस सुविधा प्राप्त होगी। (c) इस योजना से प्रदेश में लगभग 1.30 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। (d) कार्यक्रम में 51 जिला अस्पतालों की ई-हॉस्पिटल वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया। उत्तर-(d)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

Image
 23 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बीमा योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का शुभारंभ रांची, झारखंड में किया।  इस योजना का उद्देश्य अत्यंत गरीब और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करना है।  योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष 10 करोड़ परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।  इससे देश में 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।  इस योजना में कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित लगभग 1300 बीमारियां शामिल हैं। 5 लाख रुपये की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती का खर्च के अलावा पूर्व-मौजूदा बीमारियां भी शामिल हैं। लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  देश भर में 13000 से अधिक अस्पताल इस योजना में शामिल हो गए हैं।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चाईबासा और क

कैबिनेट ने जीएसटीएन को सरकारी ईकाई घोषित करने हेतु प्रस्ताव स्वीकार किया

Image
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु व सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) को सरकारी इकाई के रूप में अंगीकृत करने के लिए लाये गये प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की. इस फैसले से जीएसटीएन की शत प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास आ जाएगी. जीएसटीएन के माध्यम से वस्तु व सेवा कर के पंजीकरण, रीटर्न फाइलिंग, टैक्स अदायगी, रिफंड प्रसंस्करण इत्यादि कार्य किये जाते हैं. पिछला घटनाक्रम • वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मई 2018 में वस्तु व सेवा कर परिषद् की बैठक आयोजित की गिया जिसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था. • यह सहमति व्यक्त की गई कि जीएसटीएन को सरकारी इकाई बनाया जायेगा. • इसमें जीएसटीएन की आधी अर्थात 50 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार तथा शेष 50 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्यों को दिए जाने पर एकमत राय व्यक्त की गई थी. • जीएसटीएन पोर्टल पर 1.1 करोड़ से अधिक व्यापारिक इकाईयां पंजीकृत हैं. • जीएसटीएन टैक्स कलेक्शन से लेकर डाटा एनालिटिक्स जैसे कार्य करता है, इसलिए सरकार के लिए यह सूचना प्राद्योगिकी ईकाई की रीढ़ की हड्डी के समान है. वस्तु व सेवा कर नेटवर्क जीएसटीएन की स्थापना वर्ष

32वीं अहमत कॉमर्ट बाक्सिंग प्रतियोगिता

Image
विवरण: 32 वीं अहमत कॉमर्ट बॉक्सिंग प्रतियोगिता इस्ताम्बुल, तुर्की में आयोजित। (10-16 सितंबर, 2018) इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कुल 7 पदक (3 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) जीते। पदक तालिका में भारतीय महिला टीम तुर्की के बाद दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्तकर्ता महिला मुक्केबाजों का विवरण मोनिका ने लाइट फ्लाई (48 किग्रा.) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सिमरनजीत कौर ने लाइट वेल्टर (64 किग्रा.) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। लाइट हैवी (81 किग्रा.) वर्ग में भाग्यबाती कच्छरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पिंकी रानी और एम. कुमारी देवी माइसनाम ने क्रमशः फ्लाई (5 किग्रा.) वर्ग और बैंटम (54 किग्रा.) वर्ग में रजत पदक जीता। सोनिया ने लाइट (57 किग्रा.) वर्ग में कांस्य पदक जीता। vसुपर हैवी (+81 किग्रा.) वर्ग में कविता चहल ने कास्य पदक प्राप्त किया। प्रश्नोत्तर : प्रश्न-हाल ही में संपन्न 32वीं अहमत कॉमर्ट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कितने पदक प्राप्त किए? (a) 5 पदक (2 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य) (b) 6 पदक (2 स्वर्ण, 2 रजत,

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

Image
v 23 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बीमा योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का शुभारंभ रांची, झारखंड में किया।  इस योजना का उद्देश्य अत्यंत गरीब और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करना है। योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष 10 करोड़ परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इससे देश में 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।  यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।  इस योजना में कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित लगभग 1300 बीमारियां शामिल हैं।  5 लाख रुपये की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती का खर्च के अलावा पूर्व-मौजूदा बीमारियां भी शामिल हैं।  लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। देश भर में 13000 से अधिक अस्पताल इस योजना में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चाईबासा और क

पुस्तक-‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में देहरादून का योगदान’

Image
इस पुस्तक के लेखक डॉ. पुरुषोत्तम दत्त कण्डवाल हैं। 23 सितंबर, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुस्तक-‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में देहरादून का योगदान’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में लेखक ने वर्ष 1885-1947 तक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में देहरादून की भूमिका के विषय में उल्लेख किया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक ‘भारतीय स्वंत्रता आंदोलन में देहरादून का योगदान’ के लेखक कौन हैं? (a) राम प्रसाद नैथानी (b) डॉ. उमेश डन्यियाल (c) डॉ. पुरुषोत्तम दत्त कण्डवाल (d) डॉ.प्रेमचंद तिवारी उत्तर-(c)

उत्तराखंड में मलेरिया उन्मूलन कार्ययोजना का शुभारंभ

Image
22 सितंबर, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में मलेरिया उन्मूलन कार्ययोजना 2018-22 का शुभारंभ किया। इस कार्ययोजना के तहत राज्य के सभी जिलों में वर्ष 2020 तक मलेरिया प्रभावितों की संख्या को शून्य पर लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2022 तक राज्य में मलेरिया का पूर्णतः उन्मूलन किया जाना लक्षित है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किस वर्ष तक मलेरिया का पूर्णतः उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा गया  है? (a) वर्ष 2020 (b) वर्ष 2021 (c) वर्ष 2022 (d) वर्ष 2025 उत्तर-(c)

तालचेर उवर्रक परियोजना

Image
22 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के अंगुल में ताल्चर उर्वरक परियोजना (ताल्चर उर्वरक संयंत्र के पुनरोद्धार हेतु) की आधारशिला रखी। यह भारत का पहला कोयला गैसीफिकेशन आधारित उवर्रक संयंत्र होगा। इस संयंत्र में 36 माह में उत्पादन शुरू होगा। इस संयंत्र को तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस परियोजना की लागत राशि 13,000 करोड़ रुपये होगी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न- तालचेर उवर्रक परियोजना किस राज्य में स्थित है ? (a) उड़ीसा (b) हरियाणा (c) मध्य प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ उत्तर-(a)

डायल-एफआईआर योजना

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डायल एफआईआर योजना (Dial-Fir Scheme) की शुरूआत की जाएगी। देश में यह अपनी तरह की पहली योजना होगी। योजना के तहत आम आदमी पुलिस थाने में गए बिना आये दिन होने वाले अपराधों की प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-किस राज्य की पुलिस द्वारा डायल-एफआईआर योजना की शुरूआत की जाएगी? (a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) अरुणाचल प्रदेश उत्तर-(a)

नील कुरिंजी पौधे की सुरक्षा हेतु योजना

Image
तमिलनाडु सरकार द्वारा 21 सितंबर, 2018 को अनोखे नील कुरिंजी (स्ट्रोबिलंथस कुंथियानस) पौधों की सुरक्षा के लिए एक योजना की घोषणा की गई। नील कुरिंजी पौधे पश्चिमी घाट पर पाए जाते हैं। इस पौधे में 12 वर्ष में केवल एक बार फूल खिलता हैं। यह पौधा विदेशी और घरेलू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इस नई पहल की घोषणा प्लाकार्ड्स (Placards) ने की थी। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में किस सरकार ने नील कुरिंजी पौधों की सुरक्षा के लिए एक योजना की घोषणा की? (a) आंध्र प्रदेश (b) तमिलनाडु (c) तेलंगाना (d) केरल उत्तर-(b)

इंदौर (मांगलिया गांव) बुदनी नई रेल लाइन

Image
 19 सितंबर, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा बुदनी (Budni), इंदौर (मांगलिया गांव) के बीच नई रेल लाइन के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई।  इस रेल लाइन की लंबाई 205.5 किमी. (अनुमानित) होगी।  इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत राशि 3261.82 करोड़ रुपये है।  परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास तथा इंदौर-जबलपुर के बीच और इंदौर से मुंबई और दक्षिण तरफ की यात्रा में लगने वाले समय में कमी लाना है।  इस रेल लाइन से वर्तमान में वाया भोपाल मार्ग की तुलना में इंदौर और जबलपुर की दूरी 68 किमी. कम हो जाएगी।  प्रस्तावित रेल लाइन में 10 नए क्रांसिग स्टेशन, 7 नए हाल्ट स्टेशनों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।  इस परियोजना से नसरूल्लागंज, खातेगांव तथा कन्नौद जैसे विभिन्न शहरों एवं गांवों से रेल संपर्क स्थापित होगा, जहां अभी रेल संपर्क नहीं है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा बुदनी इंदौर (मांगलिया गांव) के बीच नई रेल लाइन के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई। इस नई रेल लाइन की लंबाई (अनुमानित) कितनी होगी? (a) 180.25

भारत का विदेशी व्यापार अगस्त, 2018

विवरण: 14 सितंबर, 2018 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ‘भारत का विदेशी व्यापारः अगस्त, 2018’ जारी किया गया। इसके अनुसार अगस्त, 2018 में 27.84 अरब अमेरिकी डॉलर का वाणिज्यिक निर्यात हुआ जो अगस्त 2017 में हुए निर्यात की तुलना में 19.21 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि को दर्शाता है। अप्रैल-अगस्त, 2018-19 के दौरान भारत से कुल निर्यात (वाणिज्यिक एवं सेवा संयुक्त) 221.83 अरब अमेरिकी डॉलर का होना अनुमानित है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20.70 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि को दर्शाता है। इसी प्रकार, अप्रैल-अगस्त, 2018-19 के दौरान कुल मिलाकर आयात 269.54 अरब अमेरिकी डॉलर होना अनुमानित है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.01 प्रतिशत की धनात्मक वृद्धि को दर्शाता है। वाणिज्यिक निर्यात के तहत रुपये के लिहाज से अगस्त, 2018 में निर्यात 1,93,624.74 करोड़ रुपये का हुआ जो अगस्त, 2017 के मुकाबले 29.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को रेखांकित करता है। अगस्त, 2018 में जिन प्रमुख जिंस समूहों के निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में धनात्मक वृद्धि दर्ज की गई हैं। इंजीनियरिंग गुड्

उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन) (प्रथम संशोधन) आदेश, 2018

Image
विवरण: 11 सितंबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन) (प्रथम संशोधन) आदेश, 2018 को लागू करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। यह मंजूरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन, खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, वितरण और उचित मूल्यों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रदान की गई है। इससे वितरण में हेराफेरी करने वाले विक्रेता के दुकान के निलंबन एवं निरस्तीकरण में पारदर्शिता आएगी। वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर जांच जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी अथवा नामनिर्दिष्ट अधिकारी द्वारा की जाएगी। यदि उक्त जांच के आधार पर उचित दर विक्रेता को निलंबित कर उसे कारण बताओ नोटिस जारी की जाती है तो उचित दर विक्रेता द्वारा पेश किए गए स्पष्टीकरण का परीक्षण जांच अधिकारी कम-से-कम एक उच्चस्तर का अधिकारी करेगा। यदि प्रारंभिक जांच किसी जिला स्तरीय अधिकारी से कराई गई है तो उचित दर विक्रेता के स्पष्टीकरण के बाद उसका परीक्षण किसी अन्य जिला स्तरीय अधिकारी से कराया जा सकता है। प्रश्नोत्त

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना

Image
18 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो परियोजनाओं के शिलान्यास हेतु संयुक्त रूप से ई-पट्टिका का अनावरण किया। यह तेल पाइपलाइन नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के सिलीगुड़ी मार्केटिंग टर्मिनल से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पार्वतीपुर डिपो को जोड़ेगी। इस पाइपलाइन की कुल लंबाई 130 किमी. होगी। परियोजना की अनुमानित लागत राशि 346 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना को 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है? (a) यह पाइपलाइन नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के सिलीगुड़ी मार्केटिंग टर्मिनल से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पार्वतीपुर डिपो को जोड़ेगी। (b) इस पाइपलाइन की लंबाई 130 किमी. होगी। (c) इस परियोजना को 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। (d) पाइपलाइन की क्षमता प्रतिवर्ष 2 मिलियन मीट्रिक टन होगी। उत्तर-(d)

सरकार द्वारा देना बैंक, विजया बैंक तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के विलय की घोषणा

Image
सरकार ने 17 सितंबर 2018 को देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किए जाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार द्वारा देश की बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने हेतु तीनों सरकारी बैंकों को मिलाकर एक करने का फैसला लिया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई आर्थिक समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि सरकार विलय के बाद बनने वाले बैंक को पूंजीगत सहायता देती रहेगी. गौरतलब है कि सरकार ने इस वर्ष का बजट पेश करने के दौरान बैंकों के एकीकरण का खाका पेश किया था. बैंकों के विलय से होने वाले लाभ • विलय से बना नया बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. • आर्थिक पैमानों पर यह मजबूत प्रतिस्पर्धी बैंक होगा. • इसमें तीनों बैंकों के नेटवर्क्स एक हो जाएंगे, डिपॉजिट्स पर लागत कम होगी और सब्सिडियरीज में सामंजस्य होगा. • इससे ग्राहकों की संख्या, बाजार तक पहुंच और संचालन कौशल में वृद्धि होगी. साथ ही, ग्राहकों को ज्यादा प्रॉडक्ट्स और बेहतर सेवा ऑफर किए जा सकेंगे. • विलय के बाद भी तीनों बैंकों के एंप्लॉयीज के हितों का संरक्षण किया जाएगा. • बैंकों की ब्रैंड इक्

दिल्ली में विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखा गया. कन्वेंशन सेंटर को औद्योगिक विकास के लिए व्यवसाय और उद्योगों को आकर्षित तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैठकों, सम्मेलनों तथा प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए आत्याधुनिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह परियोजना नई दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-25 में 221.37 एकड़ क्षेत्र में 25,730 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरी की जाएगी. मुख्य तथ्य: • कन्वेंशन सेंटर में दी जाने वाली सुविधाएं, आकार, गुणवत्ता की दृष्टि से विश्व के श्रेष्ठ केन्द्रों के समकक्ष होंगी और इसमें अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय आयोजनों, बैठकों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और ट्रेड शो जैसे आयोजन किए जाएंगे. • यह विश्व के शीर्ष दस सेंटरों में होगा और भारत में सबसे बड़ा इंडोर प्रदर्शनी स्थल होगा. इससे व्यापार उद्योग को बढ़ावा देने के अतिरिक्त पांच लाख से अधिक रोजगार अवसरों का सृजन होगा. • यह परियोजना औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा स्थापित 100 प्रतिशत सरकार

सैफ सुजुकी कप, 2018

Image
विवरण:  फुटबॉल प्रतियोगिता सैफ सुजुकी कप, 2018 बांग्लादेश में संपन्न। (4-15 सितंबर, 2018 )  15 सितंबर, 2018 को बंगबंधु नेशनल स्टेडियम, ढाका (बांग्लादेश) में खेले गए फाइनल मुकाबले में मालदीव ने भारत को 2-1 से पराजित कर दूसरी बार इस फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।   मालदीव ने इससे पूर्व वर्ष 2008 में यह खिताब जीता था। भारत का इससे पूर्व तीन बार मालदीव से वर्ष 1997, 2008 और 2009 में सैफ चैंपियनशिप में मुकाबला हो चुका है।  प्रतियोगिता में प्रदत्त विशेष पुरस्कार इस प्रकार रहे-  सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर-मनवीर सिंह (3 गोल, भारत) बेस्ट प्लेयर (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर), मोहम्मद फैसल (मालदीव) फेयर प्ले अवॉर्ड-भूटान  भारतीय टीम के कप्तान शुभाशीष बोस और मालदीव टीम के कप्तान अररम अब्दुल गनी थे।  इस प्रतियोगिता में कुल 7 देशों की टीमों यथा नेपाल, पाकिस्तान बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव और श्रीलंका ने भाग लिया।  ज्ञातव्य है कि भारत सात बार इस चैंपियनशिप का खिताब जीत चुका है।  पहले सैफ सुजुकी कप, 2018 दिसंबर, 2017 में आयोजित किया जाना था किन्तु यह प्रतियोगिता बाद में 4-15 सितंबर, 2018

सीजन ऑफ इंडिया

Image
न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एशिया सोसाइटी म्यूजियम में 14 सितंबर, 2018 से 20 जनवरी, 2019 के मध्य ‘सीजन ऑफ इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा।  सीजन ऑफ इंडिया भारतीय कला और साहित्य पर विशेष समारोहों एवं कार्यक्रमों की एक शृंखला है। एशिया सोसाइटी द्वारा ‘सीजन ऑफ इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय संग्रहालय रिसर्च बुलेटिन का लोकार्पण

Image
 17 सितंबर, 2018 को संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री महेश शर्मा ने दो महत्वपूर्ण सिंधु घाटी सभ्यता: एक परिचय (हिन्दी) और राष्ट्रीय संग्रहालय रिसर्च बुलेटिन संख्या 10 : विशेषांक का लोकार्पण किया।  16 वर्षों के बाद राष्ट्रीय संग्रहालय रिसर्च बुलेटिन का प्रकाशन किया गया है।  यह बुलेटिन महानिदेशक डॉ.बी. आर. मणि के निर्देशन में पुनः शुरू की गई है जो इसके मुख्य संपादक भी हैं।  राष्ट्रीय संग्रहालय रिसर्च बुलेटिन संख्या 10 :  इस विशेषांक में अनेक शोध पत्र हैं जिसमें राष्ट्रीय संग्रहालय के संग्रहण, प्रदर्शन और शिक्षा के पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।  सिंधु घाटी सभ्यता एक परिचय ‘एन इन्ट्रोडक्शन टू इन्डस वैली सिविलाईजेशन’ का हिन्दी संस्करण है।  इस पुस्तक के सह-लेखक डॉ संजीव श्रीवास्तव और राजेश कुमार हैं। प्रश्नोत्तर: प्रश्न-पुस्तक-सिंधु घाटी की सभ्यता: एक परिचय के सह-लेखक हैं- (a) डॉ. अनुपम पांडेय, सुजीत बनर्जी (b) अनुज अग्रवाल, रामचंद्र गुहा (c) डॉ. संजीव श्रीवास्तव, राजेश कुमार (d) डॉ. किरण खेर, राजेश कुमार उत्तर-(c)

सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स, 2018

Image
विवरण: फॉर्मूला वन रेस सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स मारीना बे स्ट्रीट सर्किट, सिंगापुर में 16 सितंबर, 2018 के मध्य संपन्न हुआ। प्रायोजक -सिंगापुर एयरलाइन विजेता -जर्मन टीम मर्सिडीज बेंज के ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन। उपविजेता -रेल बुल टीम के मैक्स वर्सटाप्पेन (नीदरलैंड्स)। इस प्रतियोगिता में इटैलियन टीम फेरारी के चालक सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) तीसरे स्थान पर रहे। फार्मूला वन चैंपियनशिप विजेता की दौड़ में हैमिल्टन 281 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे है, जबकि सेबेस्टियन वेट्टल (फेरारी) 241 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। टीम मर्सिडीज बेंज भी 452 अंकों के साथ शीर्ष पर है। प्रश्नोत्तर प्रश्न-हाल ही में संपन्न सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन कार रेस किसने जीता? (a) निको रॉसबर्ग (b) सेबेस्टियन वेट्टल (c) लुईस हैमिल्टन (d) मैक्स वर्सटाप्पेन उत्तर-(c)