बैंकों के SLR नियम में सरलता


विवरण

27 सितंबर, 2018 को रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार के सामने तरलता संकट के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

जिसके तहत अब तरलता संकट से निपटने के लिए बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (SLR) में रखी अपनी जमा पूंजी में से 15 प्रतिशत निकाल सकते हैं ताकि वे तरलता भंडार अनुपात (LCR) की अपनी जरूरत को पूरा कर सकें।

प्रश्नोत्तर 

प्रश्न-हाल ही में RBI द्वारा बैंकों SLR नियम को सरल किया गया। अब तरलता संकट से निपटने के लिए बैंक SLR में रखी अपनी जमा पूंजी में से कितने प्रतिशत निकाल सकते हैं?
(a) 15 प्रतिशत
(b) 13 प्रतिशत
(c) 17 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत

उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम