BSE तथा NSE को कमोडिटी उत्पाद लांच करने की SEBI की स्वीकृति


विवरण:
  • 19 सितंबर 2018 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा BSE तथा NSE को 1 अक्टूबर, 2018 से कमोडिटी उत्पाद लांच करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है कि इन एक्सचेंजों द्वारा अभी तक सिर्फ इक्विटी ट्रेडिंग ही होती थी।
  • प्रेस विज्ञप्ति में BSE द्वारा बताया गया है कि, वह प्रारंभ में गैर-कृषि वस्तुओं यथा धातुओं आदि के साथ जिन्स व्युत्पनों के व्यापार की शुरुआत करेगा तथा बाद में कृषि जिन्सों को भी शामिल किया जाएगा।
  • BSE द्वारा बताए गए इस प्लेटफॉर्म के लाभ के तहत कुशल मूल्य खोज, समय-सीमा में कमी, लागत-प्रभावी, उपयोगकर्ता-अनुकूल, मजबूत जोखिम प्रबंधन प्रणाली, व्यापक बाजार प्रवेश इत्यादि शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि BSE एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी। यह 6 माइक्रो सेकंड की गति से कार्य करने वाला विश्व का द्रुततम स्टॉक एक्सचेंज है।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) BSE तथा NSE को 1 अक्टूबर, 2018 से कमोडिटी उत्पाद लांच करने की स्वीकृति SEBI द्वारा प्रदान की गयी है।
(2) अभी तक इन एक्सचेन्जों पर सिर्फ इक्विटी ट्रेडिंग की सुविधा ही उपलब्ध थी।
(3) BSE की स्थापना वर्ष 1875 में हुई थी।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्न में कौन सा/से सत्य है/हैं:-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3

उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन