हरित कृषि परियोजना का शुभारंभ

भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के सहयोग से एक कृषि परियोजना का शुभारंभ
किया गया है। परियोजना का उद्देश्य जैवविविधता एवं वनों के संरक्षण के माध्यम से कृषि क्षेत्र में
परिवर्तनकारी बदलाव करना है। परियोजना के लिए वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF) द्वारा 33.5 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। परियोजना का कार्यान्वयन भारत सरकार के कृषि मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा किया जाएगा। परियोजना का लक्ष्य जैवविविधता संरक्षण मृदा अपरदन, जलवायु परिवर्तन उपशमन और टिकाऊ वन प्रबंधन के माध्यम से वैश्विक पर्यावरणीय लाभों के सृजन के लिए कृषिगत उत्पादन में परिवर्तन करना है। परियोजना का कार्यान्वयन मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पांच स्थलों पर किया जाएगा।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार द्वारा किसके सहयोग से एक कृषि परियोजना का शुभारंभ किया गया है?
(a) खाद्य एवं कृषि संगठन
(b) विश्व केंद्र
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर-(a)

Comments

  1. Harit vikash pariyojma (hvp) हरित विकास परियोजना द्वारा संचालित हरित क्लासेस में सभी जाति के गरीब छात्र-छात्राएं निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे. कक्षा चतुर्थ से दशम तक है समय सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक है हरित क्लासेस की शिक्षा पंचायत पंचायत के गांव में होगी. परियोजना का मुख्य उद्देश्य सभी जाति के गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देकर गांव समाज में रहने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षित कर समाज को विकास की ओर ले जाना.

    ReplyDelete
    Replies
    1. (1) हरित विकास परियोजना का स्थापना कब हुआ था
      (a) 07-06-2014 (b) 22-10-2017 (c) 23-11-2019 (d) 12-15-2020 उत्तर (a) (2) हरित विकास परियोजना के संस्थापक कौन हैं (a) कुंदन कुमार मंडल
      (b) मंगल पांडे दत्त (c) राम मनोहर लोहिया (d) राजा राम मोहन लाल उत्तर (a)

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम