प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर, 2018 को गुजरात के राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन
किया। यह संग्रहालय अल्फ्रेड हाईस्कूल में निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री ने अंजार (कच्छ) में एलएनजी
टर्मिनल और पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। अंजार-मुद्रा पाइपलाइन परियोजनान्तर्गत गुजरात
राज्य पेट्रोमेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा बंदरगाह और अंजार के बीच पाइप लाइन बिछाई गई है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसका उद्घाटन प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर, 2018 को किया।
(b) यह टर्मिनल जीएसपीसी एलएनजी लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
(c) इस टर्मिनल की क्षमता 5 मीट्रिक टन (प्रतिवर्ष) हैं।
(d) यह गुजरात में स्थापित चौथा एलएनजी टर्मिनल है।
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम