इंडो इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग




  •  19 सितंबर, 2018 को न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनकेएफआई) ने इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का पहला संस्करण लांच किया।
  •  यह कबड्डी लीग 26 जनवरी, 2019 से शुरू होगी।
  •  इस लीग में विजेता टीम को 1.25 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  •  इसमें 1000 से अधिक खिलाड़ी (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) भाग लेंगे।
  •  इस लीग में 8 टीमें-बंगलुरू राइनस, चेन्नई चीता, दिल्ली डुमार्स, तेलंगाना बुल्स, पटना पैंथर्स, हरियाणा हरिकेन, मुंबई मराठा और कोलकाता टाइगर्स शामिल होंगी।
  •  823 भारतीय खिलाड़ियों के पूल में 271 राज्य स्तरीय, 137 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय और 84 एनकेएफ के साथ अंतरराष्ट्रीय पंजीकृत खिलाड़ी शामिल होंगे।
  •  प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम में 2-3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे।
  •  शीर्ष 4 टीमें प्ले ऑफ के लिए अर्हता प्राप्त करेंगी।
  •  फेडरेशन द्वारा इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वार्षिक लाभ का 20 प्रतिशत वितरित करने का निर्णय भी किया गया।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का पहला संस्करण लांच किया गया। इस लीग के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह कबड्डी लीग 26 जनवरी, 2019 से शुरू होगी।
(b) लीग की विजेता टीम को 1.5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
(c) इसमें 1000 से अधिक (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) खिलाड़ी भाग लेंगे।
(d) इस लीग में 8 टीमें शामिल होंगी।
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम