पहला भारत पर्यटन मार्ट, 2018

  •  16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ (India Tourism Mart) का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जाएगा।
  •  इसका आयोजन राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों तथा भारतीय पर्यटन व अतिथि सत्कार परिसंघ (FAITH) के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  •  उल्लेखनीय है कि विश्व के अन्य देशों में आयोजित होने वाले पर्यटन मार्ट को ध्यान में रखते हुए ‘ITM’ का आयोजन किया जाएगा।
  • इस आयोजन से पर्यटन व अतिथि सत्कार से जुड़े सभी हितधारकों को विचार-विमर्श का मौका मिलेगा और उन्हें व्यापार से जुड़े अवसरों की जानकारी मिलेगी।
  • पर्यटन और अतिथि सत्कार क्षेत्र में FAITH देश का सबसे प्रमुख संगठन है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) वाराणसी
(b) उदयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन