24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी, 2018


  •  ‘24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी’ (24th World Congress of Philosophy), 2018, 13-20 अगस्त, 2018 के मध्य पेकिंग यूनिवर्सिटी, बीजिंग, चीन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय(Theme)- ‘मानव बनना सीखना’ (Learning to be Human) था।
  •  इसका आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिलॉसफिकल सोसाइटीज’ (International Federation of Philosophical Societies) और पेकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया था। इसका आयोजन प्रति 5 वर्षमें किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 121 देशों के दार्शनिकों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-‘24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी, 2018’ कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) बीजिंग
(d) रोम
उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया