24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी, 2018


  •  ‘24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी’ (24th World Congress of Philosophy), 2018, 13-20 अगस्त, 2018 के मध्य पेकिंग यूनिवर्सिटी, बीजिंग, चीन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय(Theme)- ‘मानव बनना सीखना’ (Learning to be Human) था।
  •  इसका आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिलॉसफिकल सोसाइटीज’ (International Federation of Philosophical Societies) और पेकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया था। इसका आयोजन प्रति 5 वर्षमें किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 121 देशों के दार्शनिकों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-‘24वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी, 2018’ कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) बीजिंग
(d) रोम
उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम