बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018

विवरण:

फॉर्मूला वन चैंपियनशिप, 2018 की 13वीं रेस बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स 26 अगस्त, 2018 को स्टावेलॉट, बेल्जियम में संपन्न।
प्रतियोगिता परिणाम
विजेता-सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी), इटैलियन टीम फेरारी के चालक।
फॉस्टेस्ट लैप-वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड)
पोल पोजीशन-लुईस हैमिलटन (ब्रिटेन)
अब तक संपन्न 13 रेसों में से 5 रेस जीतकर लुईस हैमिल्टन 231 अंकों के साथ 2018 वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप स्टैंडिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं।
2018 वर्ल्ड कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप स्टैंडिंग में जर्मन टीम मर्सिडीज 375 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न बेल्जियन ग्रैंड प्रिक्स, 2018 फॉर्मूला वन कार रेस का खिताब किस चालक ने जीत लिया?
(a) सेबेस्टियन वेट्टल
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) डैनियल रिक्कीआर्डो
(d) मैक्स वर्सटाप्पेन
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया