अंडर-20 महिला विश्व कप फुटबॉल को 2018

विवरण:

24 अगस्त, 2018 को फ्रांस में खेले गए अंडर-20 महिला विश्वकप फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में जापान ने स्पेन को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5-24 अगस्त, 2018 के मध्य ब्रिटनी (Brittany), फ्रांस में हुआ। महिला अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल का यह नौवां संस्करण था।

गौरतलब है कि फ्रांस में ही फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल, 2019 का भी आयोजन किया जाएगा। इस विश्व कप मुकाबले में 16 टीमों ने भाग लिया तथा 32 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्पेन के पैट्रिसिया ग्यूजारो (Patricia Guijarro) तथा सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर इंग्लैंड के सैंडी मैक्लेवर (Sandy Maclver) बनीं।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश को हराकर जापान अंडर-20 महिला विश्व कप फुटबाल का विजेता बना?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ब्राजील
(d) स्पेन
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर