विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाले महिला एथलीटों की सूची, 2018


विवरण

 21 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों (The Highest-Paid Female Athletes) की सूची, 2018 जारी की गई। इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 18.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं।
 इसके पश्चात डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनिआकी (Caroline Wozniacki) 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
 अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी स्लोएन स्टीफंस (Slone Stephens) 11.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
 स्पेनिश-वेनेजुएला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रही।
 प्रसिद्ध रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा 10.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
 इस वर्ष की सूची में भारत की एक ही महिला खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है।
 प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु 8.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ सातवें स्थान पर रहीं।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-21 अगस्त, 2018 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ द्वारा विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाले महिला एथलीटों की सूची, 2018 जारी की गई। इस सूची में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है?
(a) साइना नेहवाल
(b) पी.वी. सिंधु
(c) एम.सी. मैरीकॉम
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम