भारत-इंग्लैंड 3 मैचों की टी-20 शृंखला, 2018

विवरण:

  •  भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। (3 जुलाई-11 सितंबर, 2018)
  •  इस दौरे पर 3 टी-20 मैच, 3 एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाएगी।
  •  3 इंटरनेशनल टी-20 मैचों की शृंखला 3-8 जुलाई के मध्य संपन्न हुई।
  •  भारत ने यह शृंखला 2-1 से जीत ली।
  •  शृंखला में सर्वाधिक 137 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  •  रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे तथा प्रथम भारतीय क्रिकेटर हैं।
  •  रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एकदिवसीय, टी-20) में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें।
  •  हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम 3 टेस्ट, 17 वनडे (3 दोहरे शतक, विश्व रिकॉर्ड) एवं 3 टी-20 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।
  •  रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे पुरुष भारतीय (पहले-विराट कोहली) एवं तीसरे एशियाई क्रिकेटर बनें।
  •  हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली प्रथम भारतीय क्रिकेटर बनीं थीं।
  •  भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती है साथ ही भारत ने इंग्लैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया है।
  •  रोहित शर्मा सबसे कम गेंदो (1476) में अपने 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  •  विराट कोहली ने 1484 गेंदो में 2000 रन पूरे किए थे।
  •  शृंखला का दूसरा मैच धौनी के कॅरियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।
  •  तीसरे टी-20 मैच में धौनी एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 5 कैच लपकने वाले तथा 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टी- 20 कैच पकड़ने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बन गए।
  •  धोनी ने दीपक चाहर की गेंद पर जेसन राय के रूप में अपना 50वां इंटरनेशनल टी-20 कैच पकड़ा।
  •  दीपक चाहर का यह पहला पदार्पण इंटरनेशनल टी-20 मैच था।
  •  भारत ने तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए दिए गए 199 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया।
  •  रनों का पीछा करते हुए यह भारत की इंग्लैंड के विरुद्ध अब तक की सफलतापूर्वक सबसे बड़ी जीत है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-8 जुलाई, 2018 को भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली। शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) कुलदीप यादव
(b) रोहित शर्मा
(c) हार्दिक पांड्या
(d) विराट कोहली
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया