भारत मजदूरी रिपोर्ट


  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा 20 अगस्त, 2018 को ‘भारत मजदूरी रिपोर्ट : सभ्य कार्य एवं समावेशी विकास हेतु मजदूरी नीतियां’ (India wage Report: wage policies for decent work and inclusive growth) जारी की गई।
  •  लैंगिक मजदूरी अंतराल 1993-94 के 48 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में 34 प्रतिशत हो गया।
  •  भारत में श्रम अंश (LABOUR SHARE) 1981 में 38.5 प्रतिशत से घटकर 2013 में 35.4 प्रतिशत हो गया।
  •  वर्ष 2017 में राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी को 176 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया था।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 1993 से भारत में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की औसत वार्षिक वृद्धि दर लगभग 7 प्रतिशत थी।
(b) 2011-12 में कुल नियोजित व्यक्तियों में से 206 मिलियन स्व-नियोजित थे।
(c) 2011-12 में भारत में औसत वेतन 247 रुपये प्रतिदिन था।
(d) लैंगिक वेतन अंतराल 1993-94 में 48 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में 24 प्रतिशत हो गया।
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया