HAL, TReDS प्लेटफार्म पर लेन-देन करने वाला पहला PSU बना

विवरण

 14 अगस्त, 2018 को ‘‘हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड’’ (HAL) ट्रेड्स (TReDS) प्लेटफार्म पर लेन-देन करने वाली पहली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई बन गयी है।
 ट्रेडस (TReDS) मंच कई वित्तपोषकों (Financers) के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के व्यापार प्राप्तियों के वित्त पोषण को सुविधाजनक बनाने हेतु आनलाइन इलेक्ट्रानिक संस्थागत तंत्र है।
 TReDS का पूरा नाम ट्रेड रिसीवेबल्स इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्काउटिंग सिस्टम है।
 रिसीवेबल एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (RXIL) भारत का पहला TReDS) मंच है।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-निम्न में से कौन पहली सार्वजनिक क्षेत्र इकाई (PSU) है जिसने ‘‘ट्रेड्स प्लेटफार्म’ का इस्तेमाल कर सर्वप्रथम लेन-देन किया है?
(a) कोल इंडिया लिमिटेड
(b) हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड
(c) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड
(d) भारतीय स्टील प्राधिकरण

उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया