पुस्तक ‘281 एंड बियॉन्ड’

इस पुस्तक के लेखक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वी.वी. एस. लक्ष्मण हैं। 20 अगस्त, 2018 को वेस्टलैंड प्रकाशन ने
पूर्व भारतीय क्रिकेटर की आत्मकथा ‘281 एंड बियॉन्ड’ को रिलीज करने की घोषणा की। यह पुस्तक 20 नवंबर,
2018 को प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तक का शीर्षक वर्ष 2001 में वी.वी.एस. लक्ष्मण द्वारा ऑस्ट्रेलिया के
विरुद्ध इडेन गार्डन्स, कोलकता में खेली गई 281 रन की पारी से लिया गया है। उन्होंने वर्ष 2012 में
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-पुस्तक, ‘281’ एंड बियॉन्ड’ किस भारतीय क्रिकेटर की आत्मकथा है?
(a) राहुल द्रविड़
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(d) वीरेंद्र सहवाग
उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम