71वां कांस फिल्म महोत्सव, 2018

कांस फिल्म महोत्सव का 71वां संस्करण मई, 2018 में फ्रांस के शहर कांस में आयोजित किया गया। इस
महोत्सव में हिरोकजु कोरे-एडा निर्देशित जापानी फिल्म ‘मैनबिकी काजोकू (शॉपलिफ्टर्स) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALME D’OR) प्रदान किया गया।
महोत्सव में प्रदान किए गये कुछ प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
ग्रैंड प्रिक्स-‘BlackkklansMan’ (Black Klansman) निर्देशक-स्पाईक ली।
ज्यूरी प्राइज-‘Capharnaum’ निर्देशक-नादिने लबाकी (Nadine Labaki)।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-पॉवेल पॉलीकोसकी (Pawel Pawli Kowski) फिल्म-जिमना वोजना (Cold War)।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-मार्सेलो फोंटी (Marcello Fonte), फिल्म-डॉगमैन (Dogman)।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-सामल यसल्यामोवा (Samal Yeslyamova), फिल्म-आयका (Ayka) ।
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (PALME D’OR)- ‘आल दीज क्रिएचर्स’ (All these Creatures), निर्देशक-चार्ल्स विलियम्स।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक (CAMERA D’OR)- लुकास धोंट (Lukas Dhont), फिल्म-‘गर्ल’ (GIRL)।
इस महोत्सव में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘टाइटन रेगिनाल्ड एफ लुईस फिल्म आईकन पुरस्कार’ दिया गया। जिसे उनके परिवार की ओर से फिल्मकार सुभाषघई और निर्माता नम्रता गोयल ने लिया।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-71वें कांस फिल्म महोत्सव में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALME D’OR) प्रदान किया गया?
(a) लवलेस
(b) द स्क्वायर
(c) मैनबिकी काजोकू (शॉपलिफ्टर्स)
(d) इन द फेड
उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया