हवाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट

2 मई, 2018 को अमेरिका में हवाई द्वीप में स्थित किलायू (Kilauea) ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ।
यह ज्वालामुखी बिग आईलैंड पर वाहोआ शहर के निकट स्थित है। इस विस्फोट से वातावरण में सल्फर
डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है।
विस्फोट से लीलानी राज्य सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूंकप की तीव्रता
रिक्टर पैमान पर 6.9 मापी गई। इससे पूर्व वर्ष 1924 में इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में हवाई द्वीप में स्थित किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ जिसके कारण इस देश में आपातकाल
की घोषणा की गई?
(a) किलायूए
(b) मोनालोआ
(c) कोहला
(d) मौना की
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम