पुस्तक-‘हिडन इंडिया’

इस पुस्तक की लेखिका लतीका नाथ और श्लोक नाथ हैं। 12 मई, 2018 को प्रसिद्ध वन्य जीव फोटोग्राफर
लतिका नाथ ने नई दिल्ली में पुस्तक ‘हिडन इंडिया’ का अनावरण किया। ‘हिंडन इंडिया’ एक कॉपी टेबल बुक है जिसमें एक बयान के अनुसार उनके कुछ निकटतम वन्यजीव मुठभेड़ों की सभी तस्वीरें शामिल हैं।
इस पुस्तक के विक्रय से प्राप्त होने वाली आय वन्यजीव एसओएस हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र को प्रदान
की जाएगी जिससे भारतीय हाथियों की सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। लतिका नाथ बाघों पर डॉक्टरेट के साथ भारत की पहली महिला जीव विज्ञानी हैं। उन्हें नेशनल जियोग्राफिक द्वारा ‘द टाइगर प्रिंसेस’ नाम दिया गया है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-पुस्तक ‘हिडन इंडिया’ के लेखक कौन हैं?
(a) अनीता देसाई
(b) अरुंधति रॉय
(c) चित्रा बनर्जी
(d) लतिका नाथ
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन