मोरक्को ओपन, 2018

विवरण:

मोरक्को ओपन, 2018 (टेनिस प्रतियोगिता) राबात, मोरक्को में संपन्न। (30 अप्रैल, 2018-5 मई, 2018)
प्रतियोगिता का परिणाम-
महिला एकल
विजेता-एलिसे मर्टेंस (बेल्जियम)
उपविजेता-अजला तोमलजानोविक (ऑस्ट्रेलिया)
महिला युगल
विजेता-एना ब्लिंकोवा (रूस) और रालुका ओलारू (रोमानिया)
उपविजेता-जार्जिना गार्सिया पेरेज (स्पेन) फैनी स्टोलार (हंगरी)

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न मोरक्को ओपन, 2018 टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) एलिसे मर्टेंस
(b) अजला तोमजलानोविक
(c) रालुका ओलारू
(d) एमा ब्लिंकोवा
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया