प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018

वैश्विक परामर्श फर्म ए टी कीर्ने (A.T. Kearney) द्वारा मई, 2018 में ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक’
(Foreign Direct Investment Confidence Index), 2018 जारी किया गया।
इस सूचकांक में संयुक्त राज्य अमेरिका (6वीं बार) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर 2.09 है।
इसके पश्चात दूसरा स्थान कनाडा (स्कोर-1.82), जर्मनी को तीसरा स्थान (स्कोर-1.81)यूनाइटेड किंगडम (स्कोर- 1.77) चौथे तथा चीन (स्कोर-1.76) पांचवें स्थान पर है।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018 में भारत को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-1.56 है।
गत वर्ष (2017) इस सूचकांक में भारत 8वें स्थान पर था।
सूची में ब्राजील 25वें स्थान पर रहा।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 10वां
(b) 9वां
(c) 11वां
(d) 8वां
उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम