आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018

विवरण:
पहला आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018 दोहा, कतर में संपन्न। (24 फरवरी, 2018 -2 मार्च, 2018)
इस प्रतियोगिता का खिताब भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर जीता।
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भारतीय जोड़ी पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा ने पाकिस्तानी जोड़ी बाबर मसीह और मोहम्मद आसिफ को 3-2 से पराजित किया।
पंकज आडवाणी द्वारा विजित यह 19वां विश्व खिताब है।
विजेता टीम को 15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-पहले आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ब्रिटेन
(d) ईरान
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया