उलान बटोर कप, 2018

विवरण:

मंगोलिया के उलानबटोर में संपन्न। (24 जून, 2018)
भारत ने टूर्नामेंट में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते।
भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा. भार वर्ग) ने जीता।
रजत पदक प्राप्तकर्ता भारतीय मुक्केबाज
1. सोनिया लाथेर (57 किग्रा. भार वर्ग)
2. लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा. भार वर्ग)
3. हिमांशु शर्मा (49 किग्रा. भार वर्ग)
4. इतास खान (56 किग्रा. भार वर्ग)

प्रश्नोत्तर
प्रश्न-24 जून, 2018 को संपन्न अंतरराष्ट्रीय उलानबटोर कप, 2018 बॉक्सिंग टूर्नामेंट में किसने भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता?
(a) हिमांशु शर्मा
(b) इतास खान
(c) मनदीप जांगड़ा
(d) सोनिया लाथेर

उत्तर-(c)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम