राष्ट्रीय योग ओलंपियाड, 2018


  • 18-20 जून, 2018 के मध्य तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2018’ का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इसका उद्घाटन यूनेस्को में निदेशक और इसके दिल्ली में स्थित कार्यालय में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल तथा मालदीव के लिए प्रतिनिधि एरिक फाल्ट ने किया।
  •  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन कर रही है।
  •  इसमें 26 राज्यों और चार क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-18-20 जून, 2018 के मध्य ‘राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2018’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) चंडीगढ़
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम