हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018

विवरण:
  •  फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 मुंबई में संपन्न। (1-10 जून, 2018)
  •  प्रायोजनक-हीरो
  •  आयोजक-अखिल भारतीय फुटबाल संघ (All India Football Federation)
  •  प्रतिभागी टीमें-भारत, केन्या, न्यूजीलैंड, चीनी ताइपे
  • 10 जून, 2018 को मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने केन्या की टीम को 2-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।
  •  इस प्रतियोगिता में सुनील छेत्री को ‘बेस्ट प्लेयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  •  प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल सुनील छेत्री (8 गोल) ने किए।
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-हाल ही में संपन्न फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) केन्या
(c) चीनी ताइपे
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया