हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018

विवरण:
  •  फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 मुंबई में संपन्न। (1-10 जून, 2018)
  •  प्रायोजनक-हीरो
  •  आयोजक-अखिल भारतीय फुटबाल संघ (All India Football Federation)
  •  प्रतिभागी टीमें-भारत, केन्या, न्यूजीलैंड, चीनी ताइपे
  • 10 जून, 2018 को मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने केन्या की टीम को 2-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।
  •  इस प्रतियोगिता में सुनील छेत्री को ‘बेस्ट प्लेयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  •  प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल सुनील छेत्री (8 गोल) ने किए।
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-हाल ही में संपन्न फुटबॉल प्रतियोगिता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) केन्या
(c) चीनी ताइपे
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम