सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, 2018

‘सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी’ का आयोजन 20-21 जून, 2018 के मध्य वियना (ऑस्ट्रिया) में किया गया।इस संगोष्ठी का मुख्य विषय Theme)-‘पेट्रोलियम-एक सतत भविष्य के लिए सहयोग’ (Petroleum-Cooperation for a Sustainable Future) है। इसमें केंद्रीय एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के साथ भारत की सहभागिता विशेष मायने
रखती है, क्योंकि भारत अपने कुल कच्चे तेल का लगभग 82 प्रतिशत, कुल प्राकृतिक गैस का 75 प्रतिशत और
कुल एलपीजी का 97 प्रतिशत ओपेक के सदस्य देशों से ही प्राप्त करता है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-सातवीं ओपेक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कहां आयोजित की गई?
(a) वियना
(b) आबुधाबी
(c) न्यूयार्क
(d) मास्को
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम