18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव, 2018

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने 25 जुलाई, 2018 को ‘18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ (Unicef 18th International Children’s Film Festival) का उद्घाटन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में किया गया।
यह महोत्सव यूनिसेफ के साथ-साथ तलाश, तथा नंदन संस्था के सहयोग से देश के सबसे पुराने सिने क्लबों में
से एक सिने सेंट्रल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में 17 देशों की 32 फिल्मों का प्रदर्शन किया
जाएगा। इस महोत्सव की उद्घाटन फिल्म अमेरिका की मोआना (Moana) रही।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ का शुभारंभ कहां हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) लखनऊ
(d) इंदौर
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम