अमित पंघाल और गौरव बिधूड़ी अर्जुन पुरस्कार हेतु नामित

 Arjuna Award

एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और विश्व चैंपियनशिप 2017 के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को 30 मार्च 2019 को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया.
अमित ने जकार्ता में एशियाई खेलों में 49 किग्रा में उज्बेकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनबाय दुसमातोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
अर्जुन पुरस्कार के लिये अमित के नाम की सिफारिश साल 2018 में भी की गयी थी. अमित के नाम पर हालांकि विचार नहीं किया गया था क्योंकि वह साल 2012 में डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे. इसके लिये उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था. 
बिधूड़ी का नाम भी दोबारा भेजा गया है. हाल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बिधूड़ी हैम्बर्ग में 2017 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय थे.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम