BCCI ने जसप्रीत बुमराह सहित चार क्रिकेटरों की अर्जुन अवॉर्ड हेतु सिफारिश की

Jaspreet Bumrah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 अप्रैल 2019 को जसप्रीत बुमराह सहित चार क्रिकेटरों के नाम की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की है.
यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड खेल मंत्रालय द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडि़यों को दिया जाता है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरफ से मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के नाम की सिफारिश की गई है जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूनम यादव की बोर्ड ने सिफारिश की है.
पूनम यादव ने सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में गजब का प्रदर्शन किया है. वह लेग स्पिनर होने के साथ-साथ बल्‍ले से भी उपयोगी योगदान देती हैं. 
शमी, जडेजा और बुमराह ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शमी ने भारत के न्‍यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं रवींद्र जडेजा ने एशिया कप से सीमित ओवर क्रिकेट में बेहतरीन वापसी की.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम