विराट कोहली बने सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़

विवरण:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच को मिलाकर, कुल 213 वनडे मुक़ाबलों की 205 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है.

कोहली ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे सीरीज में 81 रन बनाते ही सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले सबसे कम वनडे मैचों में ये रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 259वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी.

5वें भारतीय बल्लेबाज:
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस मुकाम तक पहुँचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक:
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा शतक लगाया. हशिम अमला, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच शतक लगाए हैं.

चौथे कप्तान:
कोहली ऐसे चौथे कप्तान है जिन्होंने एक ही साल में वनडे और चेस्ट दोनों में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उनसे पहले यह काम सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, एंजेलो मैथ्यूज और स्टीव स्मिथ कर चुके हैं.

करियर का 37वां शतक:
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 37वां शतक लगाया.

वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
1-सचिन तेंडुलकर (भारत) रन-18426 पारी-259,
2-कुमार संगाकारा (श्रीलंका) रन-14234 पारी-296,
3-रिकी पोंटिंग (आस्ट्रेलिया) रन-13704 पारी-266,
4-सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) रन-13430 पारी-328,
5-महेला जयवर्धने (श्रीलंका) रन-12650 पारी-333,
6-इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान) रन-11739 पारी-299,
7-जैक्स हेनरी कालिस (दक्षिण अफ्रीका) रन-11579 पारी-272,
8-सौरव गांगुली (भारत) रन-11363 पारी-263,
9-राहुल द्रविड़ (भारत) रन-10889 पारी-287,
10-ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) रन-10405 पारी-278,
11-तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) रन-10290 पारी-293,
12-महेंद्र सिंह धोनी (भारत) रन-10123 पारी-273,
13-विराट कोहली (भारत) रन-10076 पारी-205,

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-24 अक्टूबर, 2018 को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किस खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 10,000 रन पूरे किए?
(a) रिकी पोंटिंग
(b) ब्रायन लारा
(c) सौरव गांगुली
(d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम