उच्च स्तरीय वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद से वार्ता


विवरण:

24 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (Trade Promotion Council of India : TPCI) से वार्ता संपन्न हुई।

वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वियतनाम के उपमंत्री ट्रान थान तथा टीपीसीआई के अध्यक्ष मोहित सिंगला ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया।

यह वार्ता दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से हुई।

उल्लेखनीय है कि भारत और वियतनाम के मध्य द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2015-16 में लगभग 7.8 अरब अमेरिकी डॉलर था।

वर्ष 2020 तक दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर तक करने का लक्ष्य है।

प्रश्नोत्तर 

प्रश्न-हाल ही में वियतनामी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद से वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली में
(b) बंगलुरू में
(c) मुंबई में
(d) अहमदाबाद में

उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम