पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय :

पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पंकज आडवाणी ने यह उपलब्धि 31 अक्टूबर 2018 को चीन में आयोजित एशियन स्नूकर टूर के सेकेंड लेग में चीनी खिलाड़ी जु रेती को 6-1 हराकर हासिल की.

पद्म  भूषण से सम्मानित पंकज आडवाणी ने मार्च 2018 में एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इसखिताब के जीतने के साथ ही पंकज ने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

गौरतलब है कि म्यांमर में 12 नवंबर से 27 नवंबर 2018 तक प्रतिष्ठित बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का शुभारंभ होने जा रहा है. बीते साल 2017 में भी पंकज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया.

पंकज आडवाणी के बारे में :

• पंकज आडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.

• पंकज आडवाणी स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं.

• पंकज ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2001 में जीता था. इससे पहले वे एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे
.
• उन्होंने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

• पंकज आडवाणी भारत के लिए बिलियर्ड्स और स्नूकर में सबसे ज्यादा विश्व खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उनके नाम 19 विश्व खिताब हैं.

• पंकज ने विश्व चैंपियनशिप में बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में स्वर्ण पदक जीते हैं.

• पकंज आडवाणी को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार (2006) प्रदान किया गया.

• इसके अतिरिक्त पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम