ग्वाटेमाला, होंडुरास एवं अल सल्वाडोर की अमेरिकी आर्थिक सहायता में कटौती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अक्टूबर, 2018 में तीन मध्य अमेरिकी देशों को दी जाने वाली आर्थिक
सहायता में कटौती की घोषणा की। ये देश हैं- होंडुरास, अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला। यह फैसला इन देशों से आ रहे प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाने की वजह से लिया गया है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किन मध्य अमेरिकी देशों की आर्थिक सहायता में कटौती की घोषणा की गई?
(a) होंडुरास, अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला
(b) ग्वाटेमाला एवं कोस्टारिका
(c) निकारागुआ एवं पनामा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम