विश्व बैंक तथा एशियन विकास बैंक के अनुसार केरल में 25,050 करोड़ का नुकसान

विवरण:

4 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक तथा एशियन बैंक (ADB) के एक आकलन के मुताबिक केरल राज्य में कुल
25,050 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह नुकसान केरल में हाल ही में आई बाढ़ के उपरांत हुआ है।

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन के अनुसार वास्तविक नुकसान इस आकलन से कहीं ज्यादा है।
इनके द्वारा किए गए इस आकलन में औद्योगिक सेक्टर तथा बेरोजगार हुए लोगों के नुकसान को समाहित
नहीं किया गया है।

केरल के पुनर्निमाण के लिए नीदरलैंड द्वारा मदद की पेशकश को प्रधानमंत्री के अपना समर्थन प्रदान किया है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम