भारत और म्यांयार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक


  •  25-26 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत और म्यांमार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक (22nd National Level Meeting between India and Myanmar) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व गृह सचिव राजीव गौबा ने किया था।
  •  जबकि म्यांमार के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के गृहमंत्री मेजर जनरल आंग-थू ने किया।
  •  बैठक में दोनों देशों ने अपने-अपने भू-भाग में सक्रिय उग्रवादी समूहों के विरुद्ध कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की।
  •  दोनों देश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा सहयोग प्रदान करने और लोगों की आवाजाही और व्यापार में सहायता देने पर सहमत हुए।
  •  इसके अलावा दोनों देशों ने वन्यजीवों तथा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
  •  साथ ही दोनों देश सीमा के बेहतर रेखांकन के लिए सहायक खंभों का निर्माण करने सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रबंधन पर सहयोग को मजबूत बनाने पर सहमत हुए।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-25-26 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारत और म्यांमार के बीच राष्ट्रीय स्तर की 22वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) न्यापीटॉ
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया