नीति व्याख्यान शृंखला का चौथा संस्करण


  •  22 अक्टूबर, 2018 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में नीति व्याख्यान शृंखला का चौथा संस्करण आयोजित हुआ।
  •  इसका मुख्य विषय (Theme) ‘सभी के लिए कृत्रिम आसूचना : समावेशी संवृद्धि हेतु कृत्रिम आसूचना को प्रोत्साहन’ था।
  •  एनवीआईडीआईए कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं सहसंस्थापक जेन्सेन हुआंग इस व्याख्यान शृंखला के मुख्य वक्ता थे।
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस व्याख्यान शृंखला में शामिल हुए।
  •  उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नीति व्याख्यान : भारत का रूपांतरण’ का उद्घाटन किया था।
  •  तब से इस व्याख्यान शृंखला का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें विश्वभर के प्रसिद्ध वक्ता शामिल होते है।
  •  नीति व्याख्यान शृंखला में पहला महत्वपूर्ण संबोधन सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री थरमन षनमुगरत्नम ने ‘भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था’ पर दिया था।
  •  बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने 16 नवंबर, 2016 को दूसरा महत्वपूर्ण व्याख्यान ‘प्रौद्योगिकी और परिवर्तन’ विषय पर दिया था।
  •  25 मई, 2017 को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में बिशप विलियन लारेंस यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. माइकल पोर्टर ने तीसरा व्याख्यान ‘राष्ट्रों और राज्यों की प्रति-स्पर्धात्मकता : नई अंतर्दृष्टि’ विषय पर दिया था।
  • नीति व्याख्यान शृंखला का उद्देश्य विश्वभर में सफल विकास प्रक्रिया से केंद्र एवं राज्यों को सीखने में सक्षम बनाना है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-‘नीति व्याख्यान : भारत का रूपांतरण’ का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 26 अगस्त, 2016
(b) 27 अगस्त, 2016
(c) 28 अगस्त, 2016
(d) 29 अगस्त, 2016
उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया