मालाबार पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए स्माइल योजना

केरल पर्यटन द्वारा 31 अक्टूबर, 2018 को एक उच्च तकनीक डिजिटल सुविधा स्माइल (SMILE) की शुरुआत की गई है। यह उत्तर केरल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मालाबार क्षेत्र के सेवा पैकेज के बारे मे विवरण प्रदान करता है। ‘स्माइल’ (SMILE) लघु एवं मध्यम उद्योग लाभकारी आनुभाविक पर्यटन (Small and Medium Industries Leveraging Experiential Tourism) का संक्षिप्त रूप है। ‘स्माइल’ वर्चुअल टूर गाइड पर्यटकों को आकर्षक स्थानों तथा अनुभवी सेवा प्रदाताओं से जोड़ता है। इस टूर गाइड में मालाबार क्षेत्र के 40 पर्यटन स्थलों का विवरण दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम